प्रधानमंत्री ने बिहार में 14,258 करोड़ रुपये की 9 राजमार्ग परियोजनाओं की रखी आधारशिला

| Published on:

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी 21 सितंबर को वीडियो कांफ्रेंस के ज़रिये बिहार में 14,258 करोड़ रुपये की 9 राजमार्ग परियोजनाओं की आधारशिला रखी। इसके अलावा उन्होंने बिहार के सभी 45,945 गांवों को इंटरनेट से जोड़ने के लिए ऑप्टिकल फाइबर इंटरनेट सेवाओं का भी उद्घाटन किया। 

  • श्री मोदी ने कहा कि 21वीं सदी का भारत, 21वीं सदी का बिहार अब पुरानी कमियों को पीछे छोड़कर आगे बढ़ रहा है। आज देश में मल्टीमोडल कनेक्टिविटी पर बल दिया जा रहा है। अब हाईवे इस तरह बन रहे हैं कि वो रेल रूट को, एयर रूट को सपोर्ट करें। रेल रूट इस तरह बन रहे हैं कि वो पोर्ट से इंटर-कनेक्टेड हों।
  • उन्होंने कहा कि कनेक्टिविटी देश के हर गांव तक पहुंचाने के लक्ष्य साथ देश आगे बढ़ रहा है। जब गांव-गांव में तेज़ इंटरनेट पहुंचेगा तो गांव में पढ़ाई आसान होगी। गांव के बच्चे, युवा भी एक क्लिक पर दुनिया की किताबों तक, तकनीक तक आसानी से पहुंच पाएंगे।