केरल के कन्नूर जिले में भाजपा कार्यकर्ता की हत्या

| Published on:

भाजपाध्यक्ष ने इस नृशंस हत्या की निंदा की

केरल के मुख्यमंत्री श्री पिनराई विजयन के गृह नगर कन्नूर जिले में 12 अक्टूबर को माकपा कार्यकर्ताओं द्वारा भाजपा के एक युवा कार्यकर्ता श्री रेमिथ की धारदार हथियार से हत्या कर दी। हत्या के विरोध में भाजपा ने राज्यव्यापी हड़ताल का आह्वान किया। पुलिस के अनुसार हमले में 25 वर्षीय श्री रेमिथ के सिर और नाक पर गहरी चोटें आईं और अस्पताल ले जाते समय उसने दम तोड़ दिया।
जब उसके ऊपर हमला हुआ, उस समय वह एक पेट्रोल पंप के पास खड़ा था। गौरतलब है कि भारतीय जनता पार्टी केरल में भाजपा कार्यकर्ता की हत्या के लिए माकपा के ‘राजनीतिक गुंडों’ को जिम्मेदार ठहराया है।

इस हत्या की निंदा करते हुए भाजपा अध्यक्ष श्री अमित शाह ने ट्वीट किया, मुख्यमंत्री पिनराई विजयन के गृह नगर में भाजपा कार्यकर्ताओं पर हमले गंभीर चिंता का कारण है और इससे राजनीतिक बदले की भावना की बू आती है।

रेमिथ के पिता सी उत्तमन की भी 2002 में इसी तरह हत्या कर दी गई थी और हाल ही में उनके घर पर किए गए हमले में रेमिथ की मां बुरी तरह घायल हो गई थीं।

श्री शाह ने इस मामले में सीबीआई जांच की मांग की और राजनीतिक नेताओं से हत्या की निंदा करने का अनुरोध किया। श्री शाह ने कहा कि कन्नूर केरल में माक्र्सवादी हिंसा के केंद्र में रहा है।
राज्य के मुख्यमंत्री के पैतृक गांव में लोगों के खिलाफ निरंतर हिंसा सरकार की विचारधारा रेखांकित करती है।

हम मांग करते हैं कि केरल सरकार हत्या की जांच सीबीआई को सौंपे। श्री शाह ने सभी राजनीतिक दलों के नेताओं से हत्या की निंदा करने को कहते हुए कहा कि एक लोकतांत्रिक देश में हिंसा का कोई स्थान नहीं होना चाहिए।

उन्होंने कहा, अलग-अलग विचारधाराओं वाले राजनीतिक दल होने के नाते हमारे मतभेद हो सकते हैं, लेकिन केवल वे दल हिंसा का सहारा लेते हैं जो विपक्षियों के साथ बहस से दूर भागना चाहते हैं।
साथ ही भाजपा ने यह भी कहा कि पार्टी का राज्य पुलिस और वाम सरकार में भरोसा नहीं है।
गौरतलब है कि मई में सीपीएम की सरकार आने के बाद अब तक वहां राजनीतिक हिंसा के 300 से अधिक मामले सामने आ चुके हैं, जिसके विरोध में भाजपा कार्यकर्ताओं ने केरल और दिल्ली में विरोध प्रदर्शन भी किया। यही नहीं भाजपा का मानना है कि केरल में सीपीएम की सरकार के संरक्षण में भाजपा के कार्यकर्ताओं को निशाना बनाया जा रहा है।