‘राज्य में विकास की नई इबारत लिखी जा रही है’

| Published on:

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा ने 17 दिसंबर, 2021 को हरिद्वार (उत्तराखंड) के पंतदीप मैदान में वेदपाठ और शंखनाद के साथ प्रदेश भाजपा की विजय संकल्प यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री सर्वश्री पुष्कर सिंह धामी, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक, केंद्रीय मंत्री प्रहलाद जोशी, केंद्रीय मंत्री अजय भट्ट, हरिद्वार से भाजपा सांसद रमेश पोखरियाल निशंक और कैबिनेट मंत्री स्वामी यतिश्वरानंद के साथ-साथ राज्य सरकार के कई मंत्री, भाजपा विधायक एवं भारी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता भी उपस्थित थे। विकास संकल्प यात्रा को रवाना करते हुए उन्होंने हरिद्वार में एक भव्य रोड शो किया। खराब मौसम और कड़ाके की सर्दी होने के बाद भी पार्टी कार्यकर्ता और हरिद्वार के कोने-कोने से जनता इस कार्यक्रम में सहभागी हुए। पूरा हरिद्वार शंखनाद और भारत माता की जय के नारों से गुंजायमान हो रहा था और हर जगह केवल कमल ही कमल नजर आ रहा था।

श्री नड्डा ने कहा प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में उत्तराखंड में डबल इंजन की सरकार में विकास की नई गाथा लिखी जा रही है। पिछले पांच वर्षों में उत्तराखंड में केंद्र की श्री नरेन्द्र मोदी सरकार द्वारा एक लाख करोड़ रुपए से अधिक की योजनाएं स्वीकृत हुई हैं। श्री केदार धाम में लगभग 700 करोड़ रुपए की परियोजनाओं पर कार्य चल रहा है। चार धामों को कनेक्ट करने वाली ऑल वेदर रोड का निर्माण भी अंतिम चरण में है।

उन्होंने कहा कि देवभूमि उत्तराखंड देश की सीमाओं की रक्षा करने वाला वीर जवानों की भी भूमि है। 1972 से ‘वन रैंक, वन पेंशन’ की मांग लंबित थी लेकिन कांग्रेस की सरकारों ने इसे लागू करने की दिशा में कोई प्रयत्न नहीं किया। ये प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी हैं जिन्होंने ‘वन रैंक, वन पेंशन’ योजना को लागू किया और अब तक इसके तहत लगभग 48,000 करोड़ रुपये की राशि दी जा चुकी है। उत्तराखंड में भी डेढ़ लाख से अधिक फौजी परिवारों को इसका लाभ पहुंचा है।

श्री नड्डा ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने देश की सुरक्षा को चाक-चौबंद बनाया है। चाहे राफेल का बेड़ा लाना हो, चिनूक और होवित्जर की तैनाती हो, सर्फेस टू एयर मिसाइल की तैयारी हो या सेना को आधुनिक साजो-सामान की आपूर्ति, हर क्षेत्र में कई गुना आगे बढ़ कर कार्य हुआ है।

श्री नड्डा ने कहा कि उत्तराखंड में ढाई सौ की आबादी वाले गांवों को भी प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत ऑल वेदर रोड की पक्की सड़कों से जोड़ा जा रहा है। ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेलवे लाइन को जोड़ने का काम चल रहा है, इसके लिए जमीन अधिग्रहण का कार्य पूरा हो चुका है। हरिद्वार और हल्द्वानी में रिंग रोड का कार्य चल रहा है। कोऑपरेटिव डेवलपमेंट स्कीम के तहत कई परियोजनाओं पर काम चल रहा है। हरिद्वार और देहरादून में पाइप के जरिए घर-घर गैस पहुंचाने की योजना पर काम हो रहा है। उत्तराखंड में कई बड़े शैक्षणिक संस्थान स्थापित हो रहे हैं। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की प्रेरणा से उत्तराखंड में ड्रोन एप्लीकेशन सेंटर, सेंट्रल इंस्टीट्यूट आफ प्लास्टिक्स इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी, कोस्ट गार्ड का रिक्रूटमेंट सेंटर, नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी और एनसीसी की एकेडमी की स्थापना हो रही है। डबल इंजन की सरकार में उत्तराखंड में विकास की नई इबारत िलखी जा रही है।