अमित शाह नें कहा: अखिलेशजी आपके काम नहीं कारनामे बोलते हैं

| Published on:

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव-प्रचार के मद्देनजर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमित शाह अपने भाषणों में जनता से भ्रष्ट सपा सरकार को उखाड़ फेंकने और सर्वांगीण विकास के लिए भाजपा सरकार लाने का आह्ववान कर रहे हैं।

इलाहाबाद- कौशांबी

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमित शाह ने 21 फरवरी को उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद और कौशांबी में आयोजित विशाल जन-सभाओं को संबोधित किया और राज्य की जनता से यूपी के विकास के लिए भारतीय जनता पार्टी – अपना दल गठबंधन की दो-तिहाई बहुमत से लोक-कल्याणकारी सरकार बनाने की अपील की। जन-सभाओं को संबोधित करने के बाद उन्होंने भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के वीर सेनानी चंद्रशेखर आज़ाद पार्क में उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। तत्पश्चात उन्होंने इलाहाबाद में अल्लापुर से घंटाघर तक भव्य रोड शो किया। श्री शाह ने कहा कि उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी को मिल रहे अभूतपूर्व जन-समर्थन और पहले तीन चरणों के संपन्न हुए मतदान से यह साफ़ हो गया है कि भाजपा उत्तर प्रदेश में दो-तिहाई बहुमत से सरकार बनाने जा रही है।

उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश का यह विधानसभा चुनाव राज्य से जातिवाद, भ्रष्टाचार और गुंडागर्दी को ख़त्म करने का चुनाव है। उन्होंने कहा कि सपा और बसपा ने 15 सालों में विकास की दौड़ में पीछे धकेल कर यूपी को बर्बाद कर के रख दिया है। उन्होंने कहा कि सपा-बसपा के शासन में न तो गांवों में 24 घंटे बिजली पहुंची, न गांवों को पक्की सड़कों से जोड़ा गया, न अस्पताल बने, न शिक्षा में सुधार हुआ, न किसानों के धान की खरीद की गई, न गन्ना किसानों को उनके बकाये का भुगतान किया गया, न किसानों को प्रधानमंत्री फसल बीमा का लाभ मिला और न ही युवाओं को रोज़गार मिले। उन्होंने कहा कि विकास के कोई काम नहीं करने के बावजूद अखिलेश यादव कहते हैं कि काम बोलता है, अखिलेश जी, ये आपके काम नहीं, कारनामे बोलते हैं। उन्होंने कहा कि अखिलेश ने गरीबों, दलितों, शोषितों, वंचितों, महिलाओं और युवाओं की भलाई के लिए काम करने के बजाय उत्तर प्रदेश को हत्या, बलात्कार और लूट जैसे जघन्य अपराधों में नंबर एक बना दिया है।

‘भाजपा की सरकार बनने पर पूर्वांचल विकास प्राधिकरण गठित किया जाएगा’

गोरखपुर

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमित शाह ने 18 फरवरी को उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में आयोजित एक प्रेस वार्ता को संबोधित किया और उत्तर प्रदेश में क़ानून-व्यवस्था की बदहाल स्थिति और विकास न होने को लेकर सपा-कांग्रेस गठबंधन पर जम कर प्रहार किया।

उन्होंने कहा कि हमने तय किया है कि यूपी में भाजपा की सरकार बनते ही राज्य के सभी लघु एवं सीमांत किसानों के ऋण पूर्णतया माफ़ कर दिए जायेंगे, साथ ही कृषि के लिए आगे से उन्हें ब्याज-मुक्त ऋण उपलब्ध कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि अपने संकल्प पत्र में हमने गन्ना किसानों को 14 दिनों के अंदर ही पेमेंट क्लियर कर दिए जाने की व्यवस्था की है, छात्राओं को मुफ्त शिक्षण देने की बात की है, पशुधन की सुरक्षा के लिए यांत्रिक कत्लखानों पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने की बात कही है और बेहतर शिक्षा के लिए 25 नए मेडिकल कॉलेज और 80 इंजीनियरिंग कॉलेज ओपन करने की बात कही है। उन्होंने कहा कि हमने तय किया है कि वर्ग तीन और वर्ग चार की बहाली में से इंटरव्यू को ख़त्म किया जाएगा और मेरिट के आधार पर नौकरी दी जायेगी। उन्होंने कहा कि यूपी में भाजपा की सरकार बनने पर पूर्वांचल के विकास के लिए पूर्वांचल विकास प्राधिकरण गठित किया जाएगा।

श्री शाह ने कहा कि बुनकर सहित जितने भी परंपरागत व्यवसाय हैं, उन्हें न तो यूपी सरकार द्वारा प्रोत्साहन दिया जाता है और न ही उनके प्रोडक्ट की मार्केटिंग की व्यवस्था की जाती है। हमने तय किया है कि इन व्यवसाय में लगे लोगों का कौशल संवर्द्धन किया जाएगा और उन्हें राज्य सरकार द्वारा आर्थिक मदद दिया जाएगा। श्री शाह ने कहा कि उत्तर प्रदेश विकास की दौड़ में काफी पीछे चला गया है, कल-कारखाने बंद पड़े हैं, औद्योगिक पिछड़ापन है, क़ानून-व्यवस्था बदहाल है और तुष्टिकरण की राजनीति के कारण एक बड़े तबके के साथ अन्याय हो रहा है। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की पूर्ण बहुमत की सरकार ही उत्तर प्रदेश की इन सारी समस्याओं का निवारण कर सकती है।

‘छात्राओं की शिक्षा और सुरक्षा की व्यवस्था की जाएगी’

प्रतापगढ़ और अमेठी

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमित शाह ने 16 फरवरी को उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ और अमेठी में आयोजित विशाल जन-सभाओं को संबोधित किया और राज्य की जनता से भ्रष्टाचारी सपा सरकार को जड़ से उखाड़कर भारतीय जनता पार्टी की दो-तिहाई बहुमत की विकासोन्मुखी सरकार बनाने की अपील की।

श्री शाह ने कहा कि उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने पर छात्राओं की शिक्षा और उनकी सुरक्षा, दोनों की व्यवस्था की जाएगी। उन्होंने कहा कि हमने तय किया है कि छात्राओं को ग्रेजुएशन तक की मुफ्त शिक्षा यूपी की भाजपा सरकार उपलब्ध करायेगी और कॉलेजों में उनकी सुरक्षा के लिए एंटी रोमियो स्क्वाड का गठन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि हमने तय किया है कि बिना किसी जाति अथवा धर्म के भेदभाव के यूपी की भाजपा सरकार राज्य के हर युवा को 1GB कनेक्टिविटी के साथ मुफ्त लैपटॉप देगी। उन्होंने कहा कि यूपी में यदि भाजपा की सरकार बनती है तो वर्ग तीन और वर्ग चार की बहाली से इंटरव्यू को ख़त्म कर मेरिट के आधार पर नौकरी देने की व्यवस्था की जायेगी।

राहुल गांधी पर हमला जारी रखते हुए श्री शाह ने कहा कि राहुल गांधी कहते हैं कि सीमा पर तो अब भी गोलीबारी होती है, क्या फर्क पड़ गया मोदी सरकार में। राहुल जी, आपकी आंखों पर इटैलियन चश्मा चढ़ा हुआ है, इसलिए आपको फर्क दिखाई नहीं देता। उन्होंने कहा कि पहले जब सीमा पर गोलीबारी होती थी तो उसकी शुरुआत पाकिस्तान की सेना करती थी और अंत भी पाकिस्तान की सेना ही करती थी, लेकिन अब जब कभी भी सीमा पर गोलीबारी होती है तो इसकी शुरुआत तो पाकिस्तान की सेना ही करती है लेकिन इसका अंत हिन्दुस्तान की सेना करती है। उन्होंने कहा कि अब दुश्मनों के गोली का जवाब गोले से दिया जाता है, ईंट का जवाब पत्थर से दिया जाता है, यह फर्क आया है मोदी सरकार में।
भाजपा अध्यक्ष ने उत्तर प्रदेश की जनता से निवेदन करते हुए कहा कि आपने सपा, बसपा और कांग्रेस, सबको मौके दिए। एक मौक़ा भारतीय जनता पार्टी को दीजिये, मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि हम पांच सालों में ही उत्तर प्रदेश को देश का नंबर एक राज्य बना कर विकास की एक नई कहानी लिखेंगे।

‘दोनों शहजादों में से एक ने देश को लूटा है, दूसरे ने प्रदेश को’

महोबा और बांदा

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमित शाह ने 15 फरवरी को उत्तर प्रदेश के महोबा और बांदा में आयोजित विशाल जन-सभाओं को संबोधित किया और राज्य की जनता से भ्रष्टाचारी सपा सरकार को जड़ से उखाड़कर भारतीय जनता पार्टी की दो-तिहाई बहुमत की लोक-कल्याणकारी सरकार बनाने की अपील की।

भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि पहले चरण का मतदान समाप्त हो चुका है और दूसरे चरण का मतदान चल रहा है, लेकिन एक बात स्पष्ट है कि पूरे उत्तर प्रदेश में इस बार भारतीय जनता पार्टी की लहर नहीं, सुनामी चल रही है। उन्होंने कहा कि चाहे पश्चिमी उत्तर प्रदेश का इलाका हो या अवध का क्षेत्र हो, चाहे बुंदेलखंड हो या फिर काशी, हर जगह कमल ही कमल दिखाई दे रहा है।

श्री शाह ने कहा कि 15 सालों से सपा, बसपा की सरकारों के क्रम ने उत्तर प्रदेश को बर्बाद करके रख दिया है। अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में न तो बहन-बेटियां सुरक्षित हैं, न व्यापारी सुरक्षित हैं और न ही आम जनता सुरक्षित है, हर तरफ भ्रष्टाचार और गुंडागर्दी का आलम है। युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहे, किसानों को फसल बीमा का लाभ नहीं मिल रहा और अखिलेश कहते हैं कि काम बोलता है। उन्होंने कहा कि अखिलेश सरकार ने गांव, गरीब, किसान, दलित और पिछड़ों की भलाई करने के बजाय उत्तर प्रदेश को हत्या, बलात्कार, लूट और अपहरण जैसी निंदनीय घटनाओं में नंबर एक बना दिया है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में क़ानून-व्यवस्था मज़ाक बन कर रह गई है, यूपी में लॉ एंड आर्डर का मतलब हो गया है – लो और आर्डर करो। उन्होंने कहा कि यूपी में कोई भी काम बिना पैसे के नहीं होता, हर तरफ भ्रष्टाचार ही भ्रष्टाचार है। उन्होंने कहा कि सपा सरकार के संरक्षण में बुंदेलखंड में हजारों करोड़ों रुपये की लूट चल रही है, अगर यूपी में खनन के ठेकेदार चोर नहीं होते तो अकेला बुंदेलखंड उत्तर प्रदेश के हर गाँव के अंदर तालाब बनाने में सक्षम है। उन्होंने कहा कि समाजवादी सरकार इस लूट को कभी समाप्त नहीं कर सकती, यह उत्तर प्रदेश में बनने वाली भारतीय जनता पार्टी की सरकार ही कर सकती है।

भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि राहुल गांधी और अखिलेश यादव – इन दोनों शहजादों में से एक ने देश को लूटा है, दूसरे ने प्रदेश को और अब ये दोनों मिलकर उत्तर प्रदेश को लूटने आये हैं।