‘अटलजी ने शुचिता एवं सुशासन की राजनीति को बढ़ावा दिया’

| Published on:

पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी की पहली पुण्यतिथि पर देशभर में भाजपा सहित अनेक राजनैतिक दलों के नेताओं ने उन्हें याद किया।

भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की पहली पुण्यतिथि पर 16 अगस्त को नई दिल्ली स्थित समाधि पर जाकर राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी, भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमित शाह, भाजपा राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा और कई केंद्रीय मंत्रियों के अलावा भाजपा के तमाम बड़े नेताओं ने भी श्रद्धांजलि अर्पित की।

दिवंगत वाजपेयी का पिछले साल 93 वर्ष की आयु में निधन हो गया था। राष्ट्रपति श्री कोविंद, प्रधानमंत्री श्री मोदी और श्री अमित शाह दिवंगत वाजपेयी के स्मारक स्थल ‘सदैव अटल’ गये और श्रृद्धा सुमन अर्पित किए और प्रार्थना सभा में शामिल हुए।

वहीं, भाजपा ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया कि भारतीय जनता पार्टी के पितृ पुरुष, असंख्य कार्यकर्ताओं के पथ प्रदर्शक एवं हमारे प्रेरणा स्रोत भारत रत्न, पूर्व प्रधानमंत्री श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी की प्रथम पुण्यतिथि पर भावभीनी श्रद्धांजलि। पार्टी ने एक वीडियो के साथ अन्य ट्वीट में कहा, ‘मां भारती को विश्व में गौरवान्वित करने वाले श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी को भावभीनी श्रद्धांजलि।’ भाजपा ने अपने संस्थापक नेता द्वारा लिखी गईं कुछ कविताएं भी पोस्ट कीं। ‘भारत जमीन का टुकड़ा नहीं, जीता जागता राष्ट्रपुरुष है। इसका कंकर-कंकर शंकर है, इसका बिन्दु-बिन्दु गंगाजल है। हम जियेंगे तो इसके लिये मरेंगे तो इसके लिये।’

गौरतलब है कि पूर्व प्रधानमंत्री श्री वाजपेयी का 94 वर्ष की आयु में गत वर्ष 16 अगस्त को निधन हो गया था। श्री वाजपेयी पहली बार 1996 में 13 दिनों के लिए प्रधानमंत्री बने और उसके बाद वह 1998-2004 के बीच दो बार प्रधानमंत्री बने।

‘सदैव अटल’

‘सदैव अटल’ समाधि के केंद्रीय मंच में चौकोर और काली पॉलिश वाले ग्रेनाइट के नौ ब्लॉक लगे हैं, जिसके केन्द्र में एक दीया रखा गया है – यह नौ की संख्या नवरसों, नवरात्रों और नवग्रहों का प्रतिनिधित्व करती है। नौ चौकोर पत्थरों की इस समाधि का मंच एक गोलाकार कमल के आकार में है। मंच तक चार प्रमुख दिशाओं से पहुंचा जा सकता है। इसके लिए सफेद मिश्रित टाइलों से मार्ग बनाये गए हैं ताकि फर्श गर्म न हो।

समाधि के निर्माण में देश के विभिन्न हिस्सों से लाए गए पत्थरों का उपयोग किया गया था। समाधि के केंद्र में बनाया गया दीया, खम्मम से प्राप्त लैदर फिनिश काले ग्रेनाइट पत्थर से बना है।
दीये की लौ क्रिस्टल में बनाई गई हैं जिसमें एलईडी लाइटें लगी हैं। अंदरूनी पंखुडियां और बाहरी पंखुडियां और पंखुड़ियों के बीच का स्थान जो बाहरी परिक्रमा का एक हिस्सा है, उसे क्रिस्टल येलो और नियो कॉपर ग्रेनाइट की रंग संरचना में रखा गया है।

अटल जी को उनकी पुण्यतिथि पर याद करते हुए उनके विचार और शब्द सजीव है। हम हमेशा भारत के विकास में उनके योगदान की सराहना करेंगे।
— नरेन्द्र मोदी, प्रधानमंत्री

अटल एक व्यक्ति नहीं…विचार है
अटल एक जीवन नहीं…संस्कार है
मूल्यों और आदर्श आधारित अपनी राजनीति से भारत में विकास और सुशासन के युग की शुरुआत करने वाले जन-जन के प्रिय भारत रत्न आदरणीय अटल बिहारी वाजपेयी जी की पुण्यतिथि पर उन्हें कोटि-कोटि वंदन।
— अमित शाह, भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष

अटल जी भारतीय लोकतंत्र की उत्कृष्टतम परंपराओं के प्रेरणा पुंज थे, लोकतंत्र की सात्विक मर्यादाओं के मूर्तरूप थे। देश अपने मानवतावादी युगदृष्टा नेता, सहृदय और ओजस्वी शब्दशिल्पी को कृतज्ञतापूर्वक स्मरण करता रहेगा। पुण्यात्मा को मेरी विनम्र श्रद्धांजलि।
— वेंकैया नायडू, उपराष्ट्रपति

अटलजी भारतीय राजनीति के ऐसे युगपुरूष थे जिन्होंने मूल्यों एवं आदर्शों के साथ शुचिता एवं सुशासन की राजनीति को बढ़ावा दिया। उनका, सबका साथ सबका विश्वास का भाव आज भी हम सबके लिए प्रेरणा है। अटलजी की प्रथम पुण्यतिथि पर मैं उन्हें नमन करते हुए अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं।
— राजनाथ सिंह, केंद्रीय रक्षा मंत्री

भारतीय जनता पार्टी में प्रत्येक कार्यकर्ता के हृदय में विराजमान एवं हम सभी की प्रेरणा स्रोत, सुशासन के प्रणेता, भारत रत्न, पूर्व प्रधानमंत्री श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी की प्रथम पुण्यतिथि पर ‘सदैव अटल’ स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित कर अटल जी को श्रद्धाजलि अर्पित की।

दांव पर सब कुछ लगा है, रुक नहीं सकते
टूट सकते हैं मगर हम झुक नहीं सकते।

राष्ट्र सेवा को जीवन का धेय बनाकर अपने जीवन का क्षण-क्षण राष्ट्र एवं संगठन को पूर्णतः समर्पित कर देने वाले आदर्श स्वयंसेवक, समर्पित कार्यकर्ता, कवि, ओजस्वी वक्ता व अद्भुत राजनेता थे हमारे अटल जी।
— जगत प्रकाश नड्डा, भाजपा राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष