प्रणब मुखर्जी, नानाजी देशमुख, भूपेन हजारिका को प्रदान किया गया भारत रत्न

| Published on:

पूर्व राष्ट्रपति श्री प्रणब मुखर्जी, प्रसिद्ध समाजसेवी नानाजी देशमुख और गायक श्री भूपेन हजारिका को 8 अगस्त को देश का सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न प्रदान किया गया।

राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद ने राष्ट्रपति भवन में आयोजित एक समारोह में श्री प्रणब मुखर्जी, श्री हजारिका के बेटे श्री तेज और नानाजी देशमुख के करीबी रिश्तेदार श्री विरेंद्रजीत सिंह को यह पुरस्कार प्रदान किया। श्री हजारिका और श्री देशमुख को यह सम्मान मरणोपरांत दिया गया।

राष्ट्रपति भवन के भव्य दरबार हॉल में आयोजित समारोह में उपराष्ट्रपति श्री वेंकैया नायडू, प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी, गृहमंत्री श्री अमित शाह, कई केंद्रीय मंत्री, असम के मुख्यमंत्री श्री सर्वानंद सोनोवाल समेत गणमान्य लोग उपस्थित थे।

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी को भारत रत्न से नवाजा जाना राष्ट्र के प्रति उनकी सेवा के लिए उचित सम्मान है। श्री मोदी ने ट्वीट किया, ‘‘भारत को और अधिक विकसित बनाने की खातिर कोई कसर नहीं छोड़ने के लिए आपको धन्यवाद।…आपको भारत रत्न लेते हुए देखना सम्मान की बात है…आपने देश के लिए जो कुछ भी किया है, यह उसके लिए उचित सम्मान है।”