भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा ने 12 सितंबर 2020 को बिहार प्रदेश भाजपा कार्यालय से ‘आत्मनिर्भर बिहार’ अभियान का शुभारंभ किया। इस अवसर पर बिहार प्रदेश भाजपा अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल, बिहार के उप-मुख्यमंत्री श्री सुशील मोदी, पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव एवं बिहार के प्रभारी श्री भूपेन्द्र यादव, केंद्रीय मंत्री एवं पार्टी के वरिष्ठ नेता श्री रविशंकर प्रसाद, केन्द्रीय मंत्री श्री नित्यानंद राय सहित प्रदेश स्तर के सभी बड़े नेता, जन-प्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता मौजूद थे। अपने उद्बोधन के पश्चात् उन्होंने ‘आत्मनिर्भर बिहार’ डिजिटल रथ को भाजपा का झंडा दिखाकर रवाना किया।
श्री नड्डा ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा आत्मनिर्भर भारत बनाने का संकल्प लिया गया है, इस संकल्प की अगुवाई बिहार आत्मनिर्भरता की ओर अग्रसर होते हुए करेगा। बिहार को आत्मनिर्भर बनाने की अपार संभावनाएं मौजूद हैं। बिहार के फल, चाहे वो लीची हो, जर्दालू आम हो, आंवला हो, मखाना हो या फिर मधुबनी पेंटिंग्स हो, ऐसे अनेक उत्पाद बिहार के जिले-जिले में हैं जिनसे वोकल फॉर लोकल की तर्ज़ पर बिहार को आत्मनिर्भर बनाया जा सकता है। इसी दिशा में कदम बढ़ाते हुए भाजपा ‘आत्मनिर्भर बिहार अभियान’ की शुरुआत करने जा रही है।
राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि हमारे पास नेता भी है, नीति भी है और कार्यक्रम भी। बिहार के मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी के नेतृत्व में भाजपा, जद (यू) और एलजीपी का एनडीए गठबंधन एकजुट होकर चुनाव लड़ेगी और विजयी होगी।