भाजपा ने देश भर में मनाया ‘सामाजिक न्याय पखवाड़ा’

| Published on:

6 अप्रैल से 20 अप्रैल तक हर दिन एक अनूठे कार्यक्रम यानी कल्याणकारी योजना को समर्पित किया गया

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा के दूरदर्शी नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी ने 6 अप्रैल से 20 अप्रैल, 2022 तक देशभर में ‘सामाजिक न्याय पखवाड़ा’ मनाया। भाजपा के 42वें स्थापना दिवस समारोह के बाद यह पखवाड़ा 6 अप्रैल, 2022 को शुरू हुआ। उस दिन प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। देशभर के लगभग 18 लाख कार्यकर्ताओं ने ऑनलाइन भाषण सुना और लगभग 31 लाख कार्यकर्ताओं के घरों पर पार्टी का झंडा फहराया गया।
‘सामाजिक न्याय पखवाड़ा’ के माध्यम से पार्टी कार्यकर्ताओं ने लगातार 15 दिनों तक केंद्र सरकार के गरीब हितैषी कार्यों और कल्याणकारी योजनाओं को मंडल और जिला स्तर तक पहुंचाया। इन 15 दिनों में हर एक दिन ऐसे ही एक अनूठे कार्यक्रम या कल्याणकारी योजना को समर्पित किया गया। सभी सांसदों और विधायकों ने भी अपने-अपने निर्वाचन क्षेत्रों का दौरा किया और लोगों से मुलाकात की। ये कार्यक्रम बूथ, मंडल, जिला और राज्य स्तर पर सफलतापूर्वक आयोजित किए गए।

‘सामाजिक न्याय पखवाड़ा’ का दूसरा दिन यानी 7 अप्रैल ‘आयुष्मान भारत’ योजना कार्यक्रम को समर्पित रहा। इस दिन भाजपा कार्यकर्ताओं ने देशभर में 48,561 ‘पीएम जन औषधि केंद्रों’ का दौरा किया और लगभग 26 लाख लाभार्थियों से बातचीत की।

8 अप्रैल को ‘पीएम आवास योजना’ को समर्पित किया गया। इस दिन भाजपा कार्यकर्ताओं ने पूर्ण हो चुकी आवास योजना साइटों पर लगभग 50,600 सम्मेलन आयोजित किए और इस योजना के 23 लाख लाभार्थियों से बात की और उन्हें इस योजना के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की।

‘सामाजिक न्याय पखवाड़ा’ के माध्यम से पार्टी कार्यकर्ताओं ने लगातार 15 दिनों तक केंद्र सरकार के गरीब हितैषी कार्यों और कल्याणकारी योजनाओं को मंडल और जिला स्तर तक पहुंचाया

9 अप्रैल को ‘हर घर जल’ कार्यक्रम को समर्पित किया गया। अगस्त 2019 में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने ‘जल जीवन मिशन’ की शुरुआत की थी और अब इस योजना के तहत छह करोड़ से अधिक घरों में नल से साफ पानी पहुंचाया जा चुका है। पार्टी कार्यकर्ताओं ने लगभग 10,56,358 लाभार्थियों से बात की और देशभर में लगभग 2,28,783 मिट्टी के बर्तन वितरित किए।

10 अप्रैल ‘पीएम किसान सम्मान निधि योजना’ को समर्पित था। उस दिन पार्टी कार्यकर्ताओं ने विभिन्न क्षेत्रों का दौरा किया, 3,563 किसान सम्मेलन का आयोजन किया और लगभग 4,61,225 किसानों से मुलाकात कर, उन्हें ‘प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना’, ‘प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना’, ‘नीम कोटेड यूरिया’ और अन्य कल्याणकारी योजनाएं के लाभों से अवगत करवाया।

11 अप्रैल को ज्योतिबा फुले दिवस के रूप में मनाया गया। भाजपा कार्यकर्ताओं ने लगभग 8,226 स्थानों का दौरा किया और ज्योतिबा फुले की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने लगभग 38,499 अनुसूचित जाति के स्कूलों का दौरा किया और छात्रों के साथ बातचीत की।

12 अप्रैल को ‘टीकाकरण दिवस’ के तौर पर मनाया गया। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में अब तक भारत में 185 करोड़ कोविड-19 वैक्सीन की खुराक नि:शुल्क वितरित की जा चुकी है। इस दिन भाजपा कार्यकर्ताओं ने 8,753 टीकाकरण केंद्रों का दौरा किया, 12,074 लाभार्थियों से मुलाकात की और ऐसे कई लोगों से संपर्क किया जिन्होंने अभी तक कोविड-19 का टीका नहीं लिया है। उन्होंने उनसे जल्द से जल्द अपनी टीका लेने का अनुरोध किया। इन कार्यक्रमों में लगभग 28,347 जनप्रतिनिधियों और पदाधिकारियों ने भी भाग लिया।

13 अप्रैल को ‘पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना’ को समर्पित किया गया। वैश्विक कोरोना महामारी के कारण मार्च, 2020 में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा इस योजना की शुरुआत की गई थी और इसे सितंबर, 2022 तक बढ़ा दिया गया है। इस योजना के तहत केंद्र सरकार देशभर में 80 करोड़ लोगों को मुफ्त खाद्यान्न उपलब्ध करा रही है। इस दिन भाजपा कार्यकर्ताओं ने लगभग 28,651 लाभार्थी सम्मेलन आयोजित किए और इन कार्यक्रमों में 3,83,590 लाभार्थियों ने भाग लिया।

सामाजिक न्याय पखवाड़ा के अंतिम दिन लगभग 1,43,185 भाजपा कार्यकर्ताओं ने समाज, गरीबों और आम लोगों के कल्याण के लिए पिछले आठ वर्षों के दौरान मोदी सरकार द्वारा किए गए कार्यों को लेकर जागरूकता फैलाई

बाबासाहेब डॉ. भीम राव अंबेडकर का जन्म 14 अप्रैल, 1891 को हुआ था। इस वर्ष इस दिन भाजपा कार्यकर्ताओं ने बाबासाहेब की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण किया और प्रत्येक बूथ पर 5,00,800 स्थानों पर पुष्पांजलि अर्पित की और ‘सेवा कार्य’ किया। लगभग 5,506 सेमिनार और सम्मेलन आयोजित किए गए, जिसमें लगभग 4.5 लाख लोगों ने भाग लिया। इस दिन समाज के वंचित लोगों से भी कार्यकर्ताओं ने मुलाकात और बातचीत की।

15 अप्रैल का दिन अनुसूचित जनजाति कल्याण को समर्पित था। इस दिन, भाजपा कार्यकर्ताओं ने अनुसूचित जनजाति समुदाय के लोगों को सम्मानित किया जिन्होंने समाज के लिए असाधारण कार्य किया है। इसके अलावा, कार्यकर्ताओं ने अनुसूचित जनजाति समुदाय के लाभ के लिए केंद्र सरकार द्वारा की गई विभिन्न पहलों से अनुसूचित जनजाति के लोगों को अवगत करवाया। अनुसूचित जनजाति मोर्चा ने 4,795 एसएचजी की बैठकें भी आयोजित कीं और लगभग 1,41,210 लोगों ने बैठकों में भाग लिया।

16 अप्रैल का दिन असंगठित कामगारों को समर्पित था। इस दिन लगभग 6,334 असंगठित श्रमिक सम्मेलन आयोजित किए गए और लगभग 2 लाख श्रमिकों ने इसमें भाग लिया। भाजपा कार्यकर्ताओं ने ऐसे श्रमिकों के पंजीकरण पर भी काम किया, जिनका आज तक पंजीकरण नहीं हुआ है।

17 अप्रैल को वित्तीय समावेशन गौरव दिवस के रूप में मनाया गया। इस दिन भाजपा कार्यकर्ताओं ने लगभग 3,04,243 ‘जन धन योजना’ के लाभार्थियों से मुलाकात की और विभिन्न बीमा योजनाओं के तहत लगभग 3,42,744 लोगों का पंजीकरण करवाया। उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ‘जन धन से जन सुरक्षा’ के मंत्र के तहत सामाजिक सुरक्षा सुनिश्चित कर रही है। ऐसे ही प्रधानमंत्री बीमा योजनाओं के लाभार्थियों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार अब ‘अटल पेंशन योजना’ के तहत कुल लाभार्थी की संख्या 4.01 करोड़ से अधिक, ‘प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना’ के तहत 12.66 करोड़ से अधिक और ‘प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना’ के तहत कुल 28.19 करोड़ लाभार्थी पंजीकृत हैं।

18 अप्रैल ‘स्वच्छ भारत मिशन’ को समर्पित था। इस दिन भाजपा कार्यकर्ताओं ने देश के विभिन्न हिस्सों में स्थित राष्ट्रीय नायकों की प्रतिमाओं की सफाई की। इसके अलावा, 54,562 स्थानों पर नदियों, मंदिरों, तालाबों आदि की सफाई जैसे कार्यक्रम चलाये और 1,07,133 ‘स्वच्छता सैनिकों’ को इस अवसर पर सम्मानित किया गया।

19 अप्रैल को ‘पोषण अभियान’ दिवस के तौर पर मनाया गया। इस दिन भाजपा कार्यकर्ताओं ने अपने-अपने गांवों में 15,920 पीएचसी और आंगनवाड़ी केंद्रों का दौरा किया और 1,26,568 आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया। उन्होंने पोषण पर जन जागरूकता अभियान चलाए और इन केंद्रों में 4,41,648 भोजन के पैकेट वितरित किए।

सामाजिक न्याय पखवाड़ा के अंतिम दिन ‘अमृत महोत्सव’ से संबंधित विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस दौरान स्वतंत्रता सेनानियों के लिए 3,597 ‘अभिनंदन सभा’ का आयोजन किया गया जिसमें 7,441 स्वतंत्रता सेनानियों ने भाग लिया। सामाजिक न्याय पखवाड़ा के अंतिम दिन लगभग 1,43,185 भाजपा कार्यकर्ताओं ने समाज, गरीबों और आम लोगों के कल्याण के लिए पिछले आठ वर्षों के दौरान मोदी सरकार द्वारा किए गए कार्यों को लेकर जागरूकता फैलाई।