भाजपा सरकार ने कर्फ्यू-मुक्त एवं टैंकर-मुक्त शासन देने का काम किया है : अमित शाह

| Published on:
कोडिनार, मांगरोल और वेरावल में आयोजित विशाल जनसभाएं

रतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमित शाह ने 1 दिसंबर को गुजरात के कोडिनार, मांगरोल और वेरावल में आयोजित विशाल जनसभाओं को संबोधित किया और राज्य की जनता से गुजरात के साथ हमेशा अन्याय करने वाली और प्रदेश को विकास से महरूम रखने वाली कांग्रेस को इस विधान सभा चुनाव में सजा देने का आह्वान किया। उन्होंने गुजरात में विकास की गति और तेज करने के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की अगुआई में एवं मुख्यमंत्री श्री विजयभाई रुपाणी, उप-मुख्यमंत्री श्री नितिनभाई पटेल और प्रदेश अध्यक्ष श्री जीतूभाई वाघाणी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनाने की अपील की।

उत्तर प्रदेश के स्थानीय निकाय के चुनावों में भाजपा को मिली शानदार सफलता पर राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमित शाह ने उत्तर प्रदेश की जनता, राज्य के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष, भाजपा कार्यकर्ताओं तथा संगठन पदाधिकारियों को हार्दिक बधाई देते हुए कहा कि 16 में से 14 नगर निगमों में भाजपा की शानदार जीत हुई है और पूरे उत्तर प्रदेश में कमल खिला है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में कांग्रेस को नगर निगम की एक भी सीट पर जीत नहीं मिल पाई है और इतना ही नहीं, राहुल गांधी जी के लोक सभा क्षेत्र अमेठी से भी कांग्रेस का सूपड़ा साफ़ हो गया है। उन्होंने कहा कि गुजरात में कांग्रेस के नेता कहते हैं कि कांग्रेस आवे छे, आवे छे जबकि अमेठी की जनता कहती है कि कांग्रेस जावे छे, जावे छे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस गुजरात में जीत का दिवास्वप्न देख रही है, जबकि जनता उन्हें पहले ही नकार चुकी है। उन्होंने कहा कि आज उत्तर प्रदेश के स्थानीय निकाय चुनावों की जैसे ही काउंटिंग शुरू हुई, वैसे ही कांग्रेसी नेताओं के चेहरे से नूर उतर गए और जैसे ही काउंटिंग पूर्ण हुई, कांग्रेसी नेता टीवी चैनल से गायब हो गए। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के स्थानीय निकाय चुनाव परिणामों से यह स्पष्ट है कि समग्र देश की जनता प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी के साथ है। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी इससे भी बड़ी जीत 18 दिसंबर को गुजरात दर्ज करेगी, जब भारतीय जनता पार्टी 150 से अधिक सीटों पर जीत का परचम लहरायेगी।

भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस झूठा प्रचार कर जनता को गुमराह करने में माहिर है। उन्होंने कहा कि तीन महीन पहले जीडीपी के आंकड़े आये थे, तभी जीएसटी नया-नया इम्प्लीमेंट हुआ था, तो जीडीपी के आंकड़ों में थोड़ी सी गिरावट आई। उन्होंने कहा कि जीडीपी के आंकड़ों में थोड़ी सी गिरावट दर्ज होते ही कांग्रेसी नेता टीवी चैनलों पर देश में मंदी आई, मंदी आई की रट लगाने लगे। उन्होंने कहा कि कल जीडीपी के नए आंकड़े आये, भारत की जीडीपी फिर से तेज रफ़्तार से आगे बढ़ चली तो अब कांग्रेस के नेताओं की बोलती बंद हो गई है, पता नहीं उन्हें क्या हो गया, आश्चर्यजनक रूप से टीवी चैनलों से भी गायब हो गए। उन्होंने कहा कि पूरी दुनिया ने यह स्पष्ट रूप से स्वीकार किया है कि भारत विश्व की सबसे तेज गति से आगे बढ़नेवाली अर्थव्यवस्थाओं में से एक है। उन्होंने कहा कि भारत प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में विकास यात्रा पर आगे बढ़ चला है, लेकिन ये मालूम नहीं पड़ता कि देश के विकास से कांग्रेस को इतनी बेचैनी क्यों होती है?

कांग्रेस पर करारा प्रहार करते हुए श्री शाह ने कहा कि कांग्रेस को यह स्पष्ट करना चाहिए कि वह गुजरात में किस मुद्दे पर चुनाव लड़ रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस केवल विरोध के आधार पर और जातिवाद के आधार पर राजनीति करती है, जबकि भारतीय जनता पार्टी विकास के आधार पर चुनाव लड़ती है। उन्होंने कहा कि गुजरात में भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने विकास के नए आयाम स्थापित किये हैं। उन्होंने कहा कि गुजरात के हर गांव में 24 घंटे विद्युत् आपूर्ति सुनिश्चित की गई है, सड़क, पानी, शिक्षा, कृषि और स्वास्थ्य के क्षेत्र में व्यापक सुधार हुए हैं, लेकिन राहुल गांधी को गुजरात का विकास दिखाई नहीं देता। उन्होंने कहा कि अमेठी में आजादी के बाद से अब तक एक ही परिवार के लोग चुनकर आते रहे हैं। तीन बार से राहुल गांधी इस क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं, लेकिन अमेठी में रोड में गड्ढा है या गड्ढे में रोड है, यह पता ही नहीं चलता। उन्होंने कहा कि अब तक कांग्रेस परिवार और राहुल गांधी अमेठी में कलेक्ट्रेट ऑफिस तक नहीं बना पाए। उन्होंने कहा कि अमेठी से हजारों युवा रोजगार के लिए पलायन करने को विवश हैं। आखिर राहुल गांधी गुजरात को कौन सा विकास का मॉडल दिखाना चाहते हैं?

भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस हमेशा से गुजरात में जातिवाद का जहर फैलाती आई है, वह आज भी गुजरात में यही कर रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने गुजरात के विकास को अवरुद्ध करके रखा था, जबकि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी आज गुजरात में विकास की अविरल धारा बहा रहे हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस अपनी हर सभा में केवल प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी का विरोध करती है, लेकिन गुजरात के विकास का उसके पास क्या रोडमैप है, इसे नहीं बताती। सोमनाथ मंदिर में राहुल गांधी के प्रवेश को लेकर हुए विवाद पर राहुल गांधी को आड़े हाथों लेते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस अपनी ही बातों को गलत बता रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस जातिवाद का ज़हर फैलाती है, जबकि भाजपा विकास की सुगंध फैलाती है।

श्री शाह ने कहा कि राहुल गांधी साबरमती रिवरफ्रंट पर सभा करते हैं और पूछते हैं कि मोदी जी, आपने गुजरात के विकास के लिए क्या किया? उन्होंने कहा कि राहुल जी, जहां आप खड़े होकर सभा कर रहे हैं, कांग्रेस के शासन में वह एक गंदा नाला हुआ करता था और आप विकास की बात करते हैं? उन्होंने कहा कि कांग्रेस के शासनकाल में एक साल में 200 दिन तक कर्फ्यू लगा रहता था, जबकि भारतीय जनता पार्टी के शासन में गुजरात में किसी ने कर्फ्यू नहीं देखा। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की राज्य सरकार ने गुजरात में कर्फ्यू-मुक्त एवं टैंकर-मुक्त शासन देने का काम किया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में केंद्र की भारतीय जनता पार्टी सरकार पर साढ़े तीन साल में हमारे विरोधी भी भ्रष्टाचार का एक भी आरोप नहीं लगा पाए, जबकि सोनिया-मनमोहन की यूपीए सरकार ने 10 वर्षों में 12 लाख करोड़ रुपये का घोटाला और भ्रष्टाचार किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को गुजरात की जनता को हिसाब देना चाहिए कि कांग्रेस ने नर्मदा परियोजना को क्यों रोक कर रखा, नर्मदा बांध की ऊंचाई क्यों रोकी और गुजरात को उसके हक़ की रॉयल्टी क्यों नहीं दी? उन्होंने कहा कि कांग्रेस एक भी प्रश्न का जवाब नहीं दे रही है, क्योंकि उसके पास उत्तर देने के लिए कुछ है ही नहीं। उन्होंने कहा कि 1961 में नर्मदा परियोजना की नींव रखी गई लेकिन जब श्री नरेन्द्र मोदी देश के प्रधानमंत्री बने तब उन्होंने ये परियोजना राष्ट्र को समर्पित की। उन्होंने कहा कि एक समय था जब गुजरात पानी के लिए त्राहि-त्राहि करता था, आज श्री नरेन्द्र मोदी के प्रयासों से नर्मदा, सौनी एवं सुजलाम-सुफलाम परियोजना के बल पर गुजरात के हर इलाके को पानी मिल रहा है और जल-स्तर में भी वृद्धि हुई है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी और राहुल गांधी को जवाब देना चाहिए कि जब गुजरात में उनकी सरकार थी, तो उन्होंने गुजरात के विकास के लिए क्या किया?

भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि हमने गुजरात में एम्स देने का काम किया, इंटरनेशनल एयरपोर्ट, हाइवे, बुलेट ट्रेन, घोघा-दहेज रो-रो फेरी सेवा, स्मार्ट सिटी सहित कई योजनायें शुरू की गई हैं। उन्होंने कहा कि केंद्र में श्री नरेन्द्र मोदी की सरकार आते ही गुजरात को उसके हक़ की रॉयल्टी मिलनी शुरू हुई। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने देश के गांव, गरीब, किसान, दलित, पिछड़े, आदिवासी, युवा एवं महिलाओं के कल्याण के लिए 106 से अधिक योजनायें शुरू की हैं और इन सभी सर्वस्पर्शी योजनाओं को नीचे तक पहुंचाने का भी काम किया है।

श्री शाह ने कहा कि शेयर इन सेन्ट्रल टैक्स, ग्रांट इन ऐड, डिजास्टर रिलीफ, लोकल बॉडीज ग्रांट आदि को मिला दिया जाय तो 13वें वित्त आयोग में केंद्र की कांग्रेस-नीत यूपीए सरकार ने गुजरात को जहां केवल 63,346 करोड़ रुपए दिए थे, वहीं प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र की भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने गुजरात को 1,58,377 करोड़ रुपये की सहायता उपलब्ध कराई है, जो कांग्रेस की यूपीए सरकार की तुलना में लगभग ढाई गुना अधिक है।
राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि यह प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के कुशल नेतृत्व और भारतीय जनता पार्टी की पॉलिटिक्स ऑफ़ परफॉरमेंस का ही परिणाम है कि 2014 के बाद देश में हुए लगभग सभी चुनावों में भारतीय जनता पार्टी की ऐतिहासिक जीत हुई है और कांग्रेस की हार हुई है। उन्होंने कहा कि गुजरात के हर कोने से राज्य की जनता का जो अपार स्नेह व आशीर्वाद भारतीय जनता पार्टी को प्राप्त हो रहा है, उससे मुझे पूर्ण यकीन है कि भाजपा गुजरात में 150 से ज्यादा सीटों पर निश्चित रूप से विजयी होगी।