‘भाजपा सरकार ने विकास की नई कहानी लिखी है’

| Published on:

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा ने 13 मई, 2022 को कुल्लू स्थित ढालपुर मैदान में आयोजित विशाल जनसभा को संबोधित किया और बदलते हुए परिवेश में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में हिमाचल प्रदेश में डबल इंजन सरकार को जरूरत बताते हुए उनकी गरीब कल्याणकारी योजनाओं पर विस्तार से चर्चा की। इससे पहले श्री नड्डा ने कुल्लू में ओपन जीप में एक भव्य रोड शो किया। कार्यक्रम में हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री जयराम ठाकुर, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष श्री सुरेश कश्यप, प्रदेश के भाजपा प्रभारी श्री अविनाश राय खन्ना, सह-प्रभारी श्री संजय टंडन, स्थानीय विधायक एवं हिमाचल सरकार में मंत्री श्री गोविंद ठाकुर एवं श्री रामलाल मार्कंडेय, भी उपस्थित थे। श्री नड्डा ने कुल्लू में 50 नई एम्बुलेंस को भी हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

जनसभा में उमड़े जनज्वार को संबोधित करते हुए श्री नड्डा ने कहा कि 9वें वित्त आयोग में कांग्रेस की राजीव गांधी सरकार के दौरान हिमाचल प्रदेश का स्पेशल कैटेगरी स्टेटस वापस ले लिया गया था। उस समय हिमाचल में भी कांग्रेस की वीरभद्र सिंह सरकार थी। भाजपा ने इसके विरोध में यात्राएं निकाली, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। स्पेशल स्टेटस कैटेगरी से हटने के बाद हिमाचल प्रदेश पर अतिरिक्त आर्थिक बोझ बढ़ गया। 2014 में जब श्री नरेन्द्र मोदी देश के प्रधानमंत्री बने तो उन्होंने बिना किसी मांग के हिमाचल प्रदेश का विशेष राज्य का दर्जा बहाल कर दिया। श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयीजी की सरकार ने हिमाचल प्रदेश को इंडस्ट्रियल पैकेज दिया था, लेकिन कांग्रेस की सोनिया-मनमोहन सरकार ने आते ही हिमाचल प्रदेश से इस इंडस्ट्रियल पैकेज को छीन लिया।

दिसंबर 2021 में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी हिमाचल आये थे। तब उन्होंने प्रदेश में लगभग 11,000 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया था

उन्होंने कहा कि श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयीजी ने प्रधानमंत्री रहते हुए हिमाचल प्रदेश में अटल टनल का शिलान्यास किया था। कांग्रेस की यूपीए सरकार आने पर 2004 से 2014 तक इस प्रोजेक्ट पर कोई प्रगति नहीं हुई। जब 2014 में केंद्र में श्री नरेन्द्र मोदी सरकार का गठन हुआ तो प्रधानमंत्रीजी ने इस योजना को तेज गति से पूरा करवाया और उन्होंने इसे राष्ट्र को समर्पित किया। श्रद्धेय अटलजी का इस प्रोजेक्ट से बहुत ही इमोशनल कनेक्ट था। यह उनका एक ड्रीम प्रोजेक्ट था। अटलजी बार-बार कहते थे कि इस टनल का पत्थर उनके दिल पर गड़ा पत्थर है। रेणुका बांध परियोजना का भी शिलान्यास प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने किया है। कोलडैम और पार्वती प्रोजेक्ट का भी काम 20 वर्षों से अटका हुआ था जो श्री नरेन्द्र मोदी सरकार में पूरा हुआ है। दिसंबर 2021 में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी हिमाचल आये थे। तब उन्होंने प्रदेश में लगभग 11,000 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया था।

हिमाचल प्रदेश में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में जारी विकास यात्रा की चर्चा जारी रखते हुए श्री नड्डा ने कहा कि सिरमौर में लगभग 392 करोड़ रुपये की लागत से इंडियन इंस्टीटयूट ऑफ मैनेजमेंट का निर्माण हो रहा है। लगभग 1400 करोड़ रुपये की लागत से बिलासपुर में एम्स का निर्माण हो रहा है। कुल्लू सहित प्रदेश में 9 जगहों पर ट्रॉमा सेंटर्स का निर्माण हो रहा है। साथ ही शिमला, चंबा, हमीरपुर और नाहन में चार नए मेडिकल कॉलेज बने हैं। नेशनल हाइवे का काम हमारी सरकार में हुआ है।

उन्होंने कहा कि स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट 50:50 के रेशियो में केंद्र और राज्य के सहयोग से चलने वाला प्रोजेक्ट है लेकिन हिमाचल प्रदेश में 500 करोड़ रुपये के स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट में श्री नरेन्द्र मोदी सरकार 450 करोड़ रुपये अर्थात् प्रोजेक्ट का 90 प्रतिशत राशि दे रही है, जबकि हिमाचल प्रदेश को इसमें केवल 50 करोड़ रुपये ही अपनी ओर से देने होंगे। विगत पांच साल में भाजपा की श्री जयराम ठाकुर सरकार में हिमाचल प्रदेश में प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत 6,148 किमी की सड़क बनी। भाजपा की जयराम ठाकुर सरकार ने हिमाचल प्रदेश में प्रधानमंत्रीजी के दिशानिर्देशन में विकास की नई कहानी लिखी है और हमारी सरकार को जनता का भरपूर समर्थन मिल रहा है।