भाजपा सरकार हिमाचल प्रदेश को विकसित प्रदेश बनाने के लिए कटिबद्ध है : जगत प्रकाश नड्डा

| Published on:

विकास परियोजनाओं का उद्घाटन, बिलासपुर (हिमाचल प्रदेश)

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा ने 11 अक्टूबर, 2022 को बिलासपुर, हिमाचल प्रदेश में कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया और कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में हिमाचल प्रदेश की डबल इंजन वाली सरकार जन-जन के कल्याण के प्रति समर्पित

प्रधानमंत्रीजी ने गरीब कल्याण योजनाओं के माध्यम से देश के गांव, गरीब, किसान, दलित, पीड़ित, शोषित, वंचित, पिछड़े, युवा एवं महिलाओं के सशक्तीकरण करने का काम किया है

और प्रदेश को विकसित प्रदेश बनाने के लिए कटिबद्ध है। उन्होंने इंडोर ऑडिटोरियम बिल्डिंग का भी उद्घाटन किया। उन्होंने बिलासपुर के औहर रौड़ा सेक्टर और क्षेत्रीय अस्पताल में 102 करोड़ रुपये की विकास योजनाओं का शिलान्यास और 53 करोड़ रुपये की अन्य विकास योजनाओं का उद्घाटन किया। इसके अलावा उन्होंने क्षेत्रीय अस्पताल बिलासपुर में मातृ शिशु अस्पताल का उद्घाटन किया। वहीं लुहणू मैदान में उन्होंने विभिन्न विकासात्मक योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया।

श्री नड्डा ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने देश की राजनीतिक कार्य-संस्कृति बदल दी है। उन्होंने विकासवाद और रिपोर्ट कार्ड की संस्कृति को प्रतिष्ठित किया है। देश में लंबे समय तक एक तरह की राजनीति चल रही थी जो भाई-भतीजावाद, भ्रष्टाचार, सांप्रदायिकता, जातिवाद, परिवारवाद, क्षेत्रवाद पर केंद्रित थी। प्रधानमंत्रीजी ने गरीब कल्याण योजनाओं के माध्यम से देश के गांव, गरीब, किसान, दलित, पीड़ित, शोषित, वंचित, पिछड़े, युवा एवं महिलाओं के सशक्तीकरण करने का काम किया है।

उन्होंने कहा कि ‘आयुष्मान भारत’ के तहत देश के लगभग 55 करोड़ लोगों को पांच लाख रुपये तक का मुफ्त हेल्थ कवर दिया गया। इतना ही नहीं, डबल इंजन सरकार में जयराम ठाकुरजी ने भी हिमाचल प्रदेश की जनता को हिमकेयर सुरक्षा कवच दिया, जिससे हिमाचल प्रदेश की पूरी आबादी को मुफ्त हेल्थ कवर मिला है। कांग्रेस के लोग गला फाड़-फाड़ कर बोलते हैं कि कुछ नहीं हुआ। अरे, आपने जनता को ठगा था, अब जनता ने आप लोगों को बेरोजगार कर दिया, इसलिए आपका कुछ भी नहीं हो सकता। हिमाचल प्रदेश में लगभग 1.72 लाख इज्जत घर बने, लाखों एलईडी बल्ब का वितरण हुआ, लगभग सवा तीन लाख गरीब बहनों को उज्ज्वला योजना के तहत गैस का कनेक्शन मिला और ग्राम सड़क योजना के तहत 5,000 करोड़ रुपये की लागत से राज्य में लगभग 1025 किमी सड़कों का निर्माण हुआ। कोविड के दौरान लगभग 500 करोड़ रुपये का रिलीफ पैकेज दिया गया और लगभग हर हॉस्पिटल में ऑक्सीजन जेनरेशन प्लांट्स लगाए गए। हिमाचल प्रदेश में 318 पेयजल योजनाओं से प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में प्रति व्यक्ति 70 लीटर पानी प्रति दिन मुहैया कराया जा रहा है। आज हिमाचल प्रदेश देश के पहले ‘स्मोक-फ्री स्टेट’ अर्थात् धुंआ रहित प्रदेश के रूप में प्रतिष्ठित हुआ है। औद्योगिक विकास के लिए लगभग 23,000 करोड़ रुपये के एमओयू साइन हुए हैं और टूरिज्म में भी लगभग 15,000 करोड़ रुपये का एमओयू साइन हुआ है। नाहन में भी 300 करोड़ रुपये की लागत से मेडिकल कॉलेज का निर्माण हुआ है। लगभग 32,000 करोड़ रुपये की लागत से 57 किमी से अधिक लंबी रोपवे के 7 प्रोजेक्ट्स पर हिमाचल प्रदेश में काम चल रहा है।

उन्होंने कहा कि पहले हिमाचल प्रदेश को स्पेशल स्टेटस का दर्जा मिला हुआ था। कांग्रेस की सरकार ने तो हिमाचल प्रदेश से विशेष राज्य का दर्जा तक हटा दिया था, जिसके कारण केंद्रीय योजनाओं में हिमाचल प्रदेश को 40 प्रतिशत हिस्सा देना पड़ जाता था। केंद्र में जब प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की सरकार आई, तो प्रधानमंत्रीजी ने बिना किसी मांग के फिर से हिमाचल प्रदेश का स्पेशल स्टेटस बहाल कर दिया।

श्री नड्डा ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में हिमाचल प्रदेश और देश भाजपा को मजबूत कीजिए। हम कुर्सी से चिपकने नहीं आये हैं, बल्कि हम कुर्सी के माध्यम से जनता की और देश की तस्वीर बदलने आये हैं। हमने उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर में रिवाज बदला है। हम हिमाचल प्रदेश में भी रिवाज बदलेंगे। हिमाचल प्रदेश में प्रचंड बहुमत के साथ भारतीय जनता पार्टी सरकार का पुनः बनना तय है। हमारी मंजिल हिमाचल प्रदेश को देश का सरताज बनाना है।