भाजपा राष्ट्रवाद, विकासवाद और गरीब-कल्याण के प्रति समर्पित पार्टी है : जगत प्रकाश नड्डा

| Published on:

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा ने अपने वक्तव्य में उत्तर प्रदेश की जनता से प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में विकास युक्त, रोजगार युक्त, भ्रष्टाचार मुक्त, अपराध मुक्त और दंगा मुक्त उत्तर प्रदेश की यात्रा को जारी रखने के लिए एक बार पुनः भारी बहुमत से भाजपा की योगी आदित्यनाथ सरकार बनाने का आह्वान किया

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा ने 10 फरवरी, 2022 को उत्तर प्रदेश के बिसवां (सीतापुर), मछरेहटा (सीतापुर) और भरावन (हरदोई) में आयोजित जनसभाओं को संबोधित किया।

श्री नड्डा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी राष्ट्रवाद, विकासवाद और गरीब-कल्याण के प्रति समर्पित पार्टी है। देश में मौजूद छोटी-बड़ी सभी राजनीतिक पार्टियों में से केवल और केवल भारतीय जनता पार्टी ऐसी पार्टी है जो अखिल भारतीय पार्टी है, बाकी सभी पार्टियां वंशवाद, परिवारवाद और क्षेत्रवाद की पार्टी बनकर रह गई हैं। इंडियन नेशनल कांग्रेस भी अब भाई-बहन की पार्टी बनकर रह गई है। सपा, बसपा और कांग्रेस का मतलब है जाति, धर्म और परिवार के आधार पर राजनीति करना जबकि भारतीय जनता पार्टी का मूल मंत्र है- सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास।

कस्ता, धौरहरा एवं कुर्सी

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा ने 14 फरवरी, 2022 को उत्तर प्रदेश के कस्ता (लखीमपुर खीरी), धौरहरा (लखीमपुर खीरी) और कुर्सी (बाराबंकी) में आयोजित जनसभाओं को संबोधित किया।

श्री नड्डा ने कहा कि समाजवादी पार्टी का ही दूसरा नाम करप्शन, कमीशन और क्राइम है। सपा हो और अपराधी न हो तो सपा का कार्यकर्ता कैसे होगा! अखिलेश यादव सरकार ने 16,000 करोड़ रुपये का यूटीलाइजेशन सर्टिफिकेट ही नहीं दिया था। ये सर्टिफिकेट देते कैसे क्योंकि इन्होंने तो उसमें भ्रष्टाचार किया था। सपा-बसपा की सरकार ने उत्तर प्रदेश में माफियाराज को बढ़ावा दिया, गुंडों का आतंक कायम होने दिया जबकि योगी आदित्यनाथ सरकार ने गुंडाराज और माफियाराज का सफाया किया। आज मुख्तार अंसारी, अतीक अहमद और आजम खान जैसे लोग जेल की सलाखों के पीछे हैं, लेकिन अभी भी उत्तर प्रदेश को गुंडाराज और माफियाराज की ओर धकेलने वाले लोग इन्हें जेल से ही चुनाव लड़ा रहे हैं। ऐसे लोग उत्तर प्रदेश को फिर दंगों की आग में झुलसायेंगे। सपा के आधे प्रत्याशी जेल में हैं तो आधे बेल पर।

अयोध्या, मिल्कीपुर एवं रुदौली

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा ने 18 फरवरी, 2022 को उत्तर प्रदेश में अयोध्या, मिल्कीपुर और रुदौली में आयोजित जनसभाओं को संबोधित किया।

भगवान् श्रीराम की पावन भूमि और पवित्र सरयू को नमन करते हुए श्री नड्डा ने श्रीराम जन्मभूमि आंदोलन में शहीद कारसेवकों की शहादत को नमन किया। उन्होंने कहा कि आज आपसे कुछ लोग वोट मांगने आ रहे हैं। ये वही लोग हैं जिन्होंने रामभक्तों पर गोलियां चलाई थी। वोट मांगने आने वाले लोगों से आप पूछें कि निर्दोष रामभक्तों पर गोलियां क्यों चलाई थी? मैं ये बात केवल अयोध्या की जनता से नहीं कह रहा, मैं पूरे उत्तर प्रदेश की जनता से कह रहा हूं। कांग्रेस से भी पूछियेगा लेकिन कांग्रेस तो अब पूछने लायक भी नहीं है लेकिन उनसे जरूर पूछियेगा कि भगवान् श्रीराम जन्मभूमि मामले को कोर्ट में लटकाने और भटकाने का काम क्यों किया था? राम मंदिर को लटकाने और भटकाने वाले आज खुद बीच मझधार में लटक गए हैं, खुद अपनी राह से भटक गए हैं और प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भव्य श्रीराम मंदिर का निर्माण हो रहा है।

सुल्तानपुर और गौरीगंज एवं मुंशीगंज

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा ने 19 फरवरी, 2022 को उत्तर प्रदेश में सुल्तानपुर और गौरीगंज एवं मुंशीगंज (अमेठी) में आयोजित जनसभाओं को संबोधित किया।

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में हुए विकास कार्यों की विस्तार से चर्चा करते हुए श्री नड्डा ने कहा कि श्री नरेन्द्र मोदी सरकार में लाभार्थियों का हक बिना किसी बिचौलिए के सीधे उनके बैंक एकाउंट में पहुंच रहा है। देश के लगभग 55 करोड़ लोगों को आयुष्मान भारत के तहत स्वास्थ्य कवच मिला है, प्रधानमंत्री आवास के तहत लगभग दो करोड़ गरीबों के घर बने हैं, स्वच्छ भारत अभियान के तहत लगभग 11 करोड़ शौचालय बने हैं, उज्ज्वला योजना के तहत लगभग 9 करोड़ गरीब महिलाओं को गैस कनेक्शन मिला है, घर-घर नल से जल पहुंचाया जा रहा है, लगभग तीन करोड़ घरों में सौभाग्य योजना के तहत बिजली मिली है और जन-धन, आधार एवं मोबाइल के माध्यम से लाभार्थियों को सरकार की सीधी मदद मिल रही है। कोरोना काल में पिछले दो साल से देश के लगभग 80 करोड़ लोगों को मुफ्त खाद्यान्न उपलब्ध कराया जा रहा है, कोरोना का मुफ्त टीका लगा है और प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत देश के 10 करोड़ से अधिक किसानों को लगभग 1.80 लाख करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता दी गई है। उत्तर प्रदेश में भी लगभग 15 करोड़ लोगों को दो साल से मुफ्त राशन मिला है और लगभग 42 लाख गरीबों के आवास बने हैं।

श्रावस्ती, बलरामपुर एवं सिद्धार्थनगर

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा ने 20 फरवरी, 2022 को उत्तर प्रदेश में श्रावस्ती, बलरामपुर और सिद्धार्थनगर में आयोजित जनसभाओं को संबोधित किया।

अहमदाबाद बम ब्लास्ट को लेकर अखिलेश यादव को कठघरे में खड़ा करते हुए श्री नड्डा ने कहा कि अभी परसों ही 2008 में हुए अहमदाबाद बम ब्लास्ट के मामले में अदालत का फैसला आया है, जिसमें 38 आतंकियों को सजा-ए-मौत की सजा सुनाई गई है। इन बम ब्लास्ट में पकड़ा गया एक आतंकी मोहम्मद सैफ भी है जो आजमगढ़ के संजरपुर का रहने वाला है। इस आतंकी का पिता शादाब अहमद समाजवादी पार्टी का नेता है। ये बड़ी विचित्र बात है कि अखिलेश यादव को केवल आतंकवादी परिवार ही मिलता है और कोई नहीं। मैं जानना चाहता हूं कि अखिलेश यादव का इन लोगों से क्या संबंध है? अखिलेश यादव आज भी आतंकियों को पनाह दे रहे हैं, आतंकियों की रक्षा कर रहे हैं।