भाजपा समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति की चिंता करती है’

| Published on:

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा ने 6 फरवरी 2022 को उत्तराखंड के उत्तरकाशी और डोईवाला में आयोजित जनसभाओं को संबोधित किया और उत्तराखंड की जनता से प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में एक बार पुनः भारी बहुमत से भाजपा की सरकार बनाने की अपील की। उन्होंने सहसपुर में जनसंपर्क अभियान भी किया। डोईवाला के कार्यक्रम में उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत भी उपस्थित थे।

श्री नड्डा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी देश और उत्तराखंड के हर गांव, गरीब, किसान, दलित, पीड़ित, शोषित, वंचित, युवा एवं महिलाओं तथा अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति की चिंता करती है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के आने के बाद अब तक लगभग 45 करोड़ बैंक खाते केवल जन-धन योजना के माध्यम से ही खुल चुके हैं। लॉकडाउन के दौरान देश के लगभग 20 करोड़ जन-धन महिला खाताधारकों के खाते में तीन किस्तों में 1,500 रुपये दिए गए। उत्तराखंड में भी लगभग 26.83 लाख महिलाओं के खाते में भी पैसे पहुंचाए गए। स्वच्छता अभियान के तहत उत्तराखंड में लगभग 5.22 लाख इज्जत घर बनाये गए, उज्ज्वला योजना के तहत 3.65 लाख गैस कनेक्शन दिए गए, सौभाग्य योजना के तहत लाखों घरों में बिजली पहुंचाई गई और किसान सम्मान निधि के तहत उत्तराखंड के लगभग 9 लाख किसानों को अब तक लगभग 1,400 करोड़ रुपये की सहायता पहुंचाई गई। आयुष्मान भारत के तहत देश के लगभग 55 करोड़ लोगों को मुफ्त हेल्थ कार्ड दिया गया है और उत्तराखंड में तो अलग से भी अटल आयुष्मान हेल्थ कवर दिया गया है।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में ये भारतीय जनता पार्टी की डबल इंजन सरकार है जिसमें सैन्य धाम बन रहे हैं और ओआरओपी भी इम्प्लीमेंट हुआ है जिससे उत्तराखंड के लगभग 1.16 लाख पूर्व सैनिक लाभान्वित हुए हैं। इस पर लगभग 42,000 करोड़ रुपये खर्च किये गए हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में उत्तराखंड में विकास की एक नई कहानी लिखी जा रही है। लगभग 889 किमी लंबा चार धाम ऑल वेदर रोड लगभग 12,000 करोड़ रुपये की लागत से बन रहा है जो केदारनाथ, बद्रीनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री को जोड़ेगा।

उत्तरकाशी के विकास कार्यक्रमों को रेखांकित करते हुए श्री नड्डा ने कहा कि यहां लगभग 5,840 इज्जत घर बने हैं, किसान सम्मान निधि के तहत लगभग 51,000 किसानों को लाभ दिया गया है।