दीदी और भतीजे के जुर्म और जुल्म को हटाने का एकमात्र रास्ता है भाजपा : अमित शाह

| Published on:

जनसंपर्क समावेश, पश्चिम बंगाल

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता श्री अमित शाह ने 14 अप्रैल, 2023 को बीरभूम (पश्चिम बंगाल) में भाजपा कार्यालय का उद्घाटन किया और इसके पश्चात् बीरभूम के बेनीमाधब स्कूल ग्राउंड में आयोजित विशाल ‘जनसंपर्क समावेश’ रैली को संबोधित किया। कार्यक्रम में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष डॉ. सुकांता मजूमदार, पश्चिम बंगाल विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता श्री सुवेंदु अधिकारी, केंद्रीय मंत्री श्री निसिथ प्रामाणिक, केंद्रीय मंत्री श्री सुभाष सरकार, केंद्रीय मंत्री सुश्री प्रतिमा भौमिक, प्रदेश भाजपा प्रभारी डॉ. मंगल पांडेय सहित कई वरिष्ठ पार्टी पदाधिकारी उपस्थित थे।

श्री शाह ने कहा कि पिछले विधानसभा चुनाव में पश्चिम बंगाल की महान जनता ने हमें 77 सीटें दी थीं। भारतीय जनता पार्टी के लिए यह बहुत बड़ी जिम्मेदारी है। पश्चिम बंगाल विधानसभा में हमारे विधायकों के साथ विरोधी दल के नेता के रूप में श्री सुवेंदु अधिकारी दीदी की दादागिरी से दो-दो हाथ कर रहे हैं। भाजपा लगातार दीदी की सरकार के भ्रष्टाचार का खुलासा कर रही है। पश्चिम बंगाल की जनता ने भाजपा को 77 सीटों के साथ लगभग 38 प्रतिशत वोट दिया। मैं आज पश्चिम बंगाल की जनता से अपील करने आया हूं कि 2024 के लोकसभा चुनाव में बाकी की कसर पूरी कर दीजिये, भाजपा को यहां 35 से अधिक सीटें देकर श्री नरेन्द्र मोदी को पुनः प्रधानमंत्री बनाइये।

उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल में दीदी और भतीजे के जुर्म और जुल्म को हटाने का एकमात्र रास्ता है भाजपा। तृणमूल कांग्रेस के संत्रास से पश्चिम बंगाल को मुक्त करने का एकमात्र रास्ता है भाजपा। पश्चिम बंगाल में घुसपैठ को समाप्त करने का एकमात्र रास्ता है भाजपा, गौ-तस्करी को ख़त्म करने का एकमात्र रास्ता है भाजपा। असम में भाजपा की सरकार आते ही गौ-तस्करी भी बंद हो गई और घसपैठ भी रुक गई। मैं पश्चिम बंगाल की जनता से अपील करता हूं कि 2024 में भाजपा को पश्चिम बंगाल में 35 सीटें दे दीजिये, 2025 के पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव से पहले ही ममता दीदी की तृणमूल सरकार अपने ही पापों के बोझ से गिर जायेगी। एक बार पश्चिम बंगाल में कमल खिला दीजिये फिर न बम धमाके होंगे, न रामनवमी पर हमले होंगे, न महिलाओं पर अत्याचार होगा, न हत्या होगी, न घुसपैठ होगा, न गौ-तस्करी होगी और न ही भ्रष्टाचार होगा।