भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष, 8 मुख्यमंत्री, 5 उप मुख्यमंत्री ‘अयोध्या आरती’ में शामिल हुए

| Published on:

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के ‘भव्य काशी-दिव्य काशी’ कार्यक्रम में शामिल होने के दो दिन बाद भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा और एनडीए शासित राज्यों के आठ मुख्यमंत्रियों और पांच उप मुख्यमंत्रियों के एक दल ने 15 दिसंबर, 2021 को अयोध्या का दौरा किया। इस दौरान इस दल के सदस्यों ने हनुमानगढ़ी मंदिर और राम जन्मभूमि में पूजा-अर्चना की और सरयू के तट पर ‘आरती’ में शामिल हुए।

इस अवसर पर मुख्य पुजारी श्री सत्येंद्र दास द्वारा राम लला मंदिर में एक विशेष पूजा की गई, वहीं अयोध्या के महंत श्री शशिकांत दास द्वारा सरयू आरती की गई।

अयोध्या में उपस्थित मुख्यमंत्रियों में मध्य प्रदेश के श्री शिवराज सिंह चौहान, त्रिपुरा के श्री बिप्लब देब, गोवा के डॉ. प्रमोद सावंत, हरियाणा के श्री मनोहर लाल खट्टर, असम के श्री हेमंत बिस्वा सरमा, गुजरात के श्री भूपेंद्रभाई पटेल, अरुणाचल प्रदेश के श्री प्रेमा खांडू और मणिपुर के श्री नोंगथोम्बम बीरेन सिंह शामिल थे। उप मुख्यमंत्रियों में नागालैंड के श्री यानथुंगो पैटन, अरुणाचल प्रदेश के श्री चोना मीन, बिहार के श्री तारकिशोर और श्रीमती रेणु देवी और गोवा के श्री चंद्रकांत बाबू कावलेकर शामिल थे।

श्री नड्डा को इस अवसर पर भव्य राम मंदिर का एक मॉडल दिया गया, वहीं पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा, “सभी मुख्यमंत्रियों ने काशी धाम गलियारे के उद्घाटन के दौरान राम लला के ‘दर्शन’ करने की इच्छा व्यक्त की। हम भी मंदिर निर्माण की समीक्षा करना चाहते थे। काशी आने के बाद सभी मुख्यमंत्री आपस में समय-समय पर मिलते रहे। यह सभी राम लला के मंदिर में पूजा करना चाहते थे।”
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, “मैं मंदिर निर्माण कार्य शुरू होने के बाद राम जन्मभूमि का दौरा कर स्वयं को भाग्यशाली मानता हूं,” वहीं असम के मुख्यमंत्री श्री हेमंत बिस्वा सरमा ने कहा, “हिंदू धर्म कोई एजेंडा नहीं है, यह जीवन जीने का एक तरीका है। भगवान राम के दर्शन करना सौभाग्य की बात है।