‘भाजपा कार्यकर्ता बाबासाहेब के बताये रास्ते पर चलने के लिए कृतसंकल्पित

| Published on:

बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर जयंती (14 अप्रैल)

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा ने 14 अप्रैल, 2023 को पार्टी के केंद्रीय कार्यालय में भारत रत्न बाबासाहेब भीमराव अंबेडकरजी की जयंती के शुभ अवसर पर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी, उनके चित्र पर माल्यार्पण किया और कार्यकर्ताओं से बाबासाहेब के सेवा और समर्पण के भाव को अपनाने का आह्वान किया। कार्यक्रम में पार्टी के राष्ट्रीय सह महामंत्री (संगठन) श्री शिव प्रकाश, पार्टी के संगठक श्री वी. सतीश, राष्ट्रीय महामंत्री श्री दुष्यंत गौतम एवं श्रीमती डी पुरंदेश्वरी, केंद्रीय मंत्री श्री वीरेंद्र कुमार, पिछड़ा वर्ग आयोग के चेयरमैन श्री हंसराज अहीर, कार्यालय मंत्री श्री महेंद्र पांडेय, पार्टी के राष्ट्रीय मीडिया सह-प्रमुख डॉ. संजय मयूख एवं अनसूचित जाति मोर्चा के राष्ट्रीय पदाधिकारीगण सहित कई वरिष्ठ पार्टी नेता एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।

आधुनिक भारत के निर्माण में बाबासाहेब का योगदान अविस्मरणीय

श्री नड्डा ने कहा कि सामाजिक, आर्थिक, राजनीतिक, शैक्षणिक, धार्मिक, ऐतिहासिक, सांस्कृतिक और संवैधानिक क्षेत्रों में श्रद्धेय बाबासाहेब का योगदान अविस्मरणीय है। आधुनिक भारत के निर्माण में बाबासाहेब का योगदान एवं उनकी भूमिका के लिए राष्ट्र सदैव उनके प्रति कृतज्ञ रहेगा। एक भाजपा कार्यकर्ता के रूप में हम सबको बाबासाहेब के संघर्ष एवं उनके राजनैतिक, सामाजिक एवं आर्थिक सुधारों के लिए किये गए कार्यों से प्रेरणा भी मिलती है। संविधान सभा के प्रारूप समिति के अध्यक्ष के रूप में समता, समानता, बंधुत्व एवं मानवता आधारित भारतीय संविधान के निर्माण में उनकी प्रभावी भूमिका रही।

उन्होंने कहा कि महिलाओं की समाज में समानता तथा उनके गरिमापूर्ण जीवन मूल्यों की स्थापना के लिए लड़ते हुए श्रद्धेय बाबासाहेब अंबेडकरजी ने कानून मंत्री से इस्तीफा तक दे दिया था। उनका मानना था कि समाज में जब तक समानता और समता का भाव नहीं आयेगा, तब तक राष्ट्र के विकास में सभी भारतवासियों की भागीदारी तय नहीं हो सकती है। वे राष्ट्र के उत्थान के लिए आजीवन प्रयासरत रहे।
बाबासाहेब को सही मायनों में सम्मान देने का कार्य मोदी सरकार ने किया

श्री नड्डा ने कहा कि बाबासाहेब ने भावी भारत के लिए जिन कार्यों को पूरा करने का स्वप्न देखा था, उन सबको प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने पूरा किया है। आज भी हमारी मोदी सरकार बाबासाहेब के बताये रास्ते पर चलते हुए सर्व-समाज के कल्याण के लिए काम कर रही है। बाबासाहेब को सही मायनों में सम्मान देने का कार्य प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की सरकार ने किया। पहली बार प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की पहल पर संयुक्त राष्ट्र संघ ने बाबासाहेब की 125वीं जयंती मनाई गई। पहली बार बाबासाहेब के जीवन से जुड़े पांच प्रमुख स्थलों को ‘पंचतीर्थ’घोषित किया। साथ ही, इसका विकास भी किया गया। मध्य प्रदेश के महू में जन्मभूमि, लंदन में डॉ. अंबेडकर मेमोरियल के रूप में शिक्षाभूमि, नागपुर में दीक्षा भूमि, मुंबई में चैत्य भूमि और दिल्ली में नेशनल मेमोरियल के रूप में महापरिनिर्वाण भूमि का विकास किया गया। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने बाबासाहेब के सम्मान में प्रत्येक वर्ष 14 अप्रैल को ‘समरसता दिवस’ के रूप में मनाने का निर्णय लिया। उनकी 125वीं जयंती के अवसर पर स्मारक सिक्के जारी किए गए। साथ ही, प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने 13 अप्रैल, 2018 को दिल्ली में भीमराव अंबेडकरजी की याद में देश को राष्ट्रीय स्मारक समर्पित किया।

श्री नड्डा ने कहा कि भारत रत्न बाबासाहेब भीमराव अंबेडकरजी को नमन करते हुए मैं भारतीय जनता पार्टी के लाखों-करोड़ों कार्यकर्ताओं से आह्वान करता हूं कि हम सब बाबासाहेब के जीवन को अपने जीवन का आदर्श मानकर कार्य में जुटें तथा हम समतामूलक समाज बनाने एवं सबको साथ लेकर चलने के सिद्धांत के प्रति कटिबद्ध होकर उसे आगे बढ़ाने के लिए कार्यरत हों। यदि बाबासाहेब को सच्चे अर्थों में श्रद्धांजलि अर्पित करना हो और उन्हें याद करना हो तो हमें उनके बताये रास्ते पर चलना चाहिए। भारतीय जनता पार्टी सदैव उनकी नीतियों का अनुसरण करते हुए आगे बढ़ती है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने जितनी भी योजनाएं हाथ में ली हैं और कार्यक्रमों को आगे बढ़ाया है, वे सभी सामाजिक न्याय, आर्थिक सुदृढ़ीकरण और समाज के अंतिम पायदान कर खड़े लोगों को ताकत देने के लिए ही हैं। भाजपा कार्यकर्ता बाबासाहेब के बताये रास्ते पर चलने के लिए कृतसंकल्पित हैं।