भाजपा कार्यकर्ताओं को पार्टी की केंद्र सरकार और राज्य सरकार के कार्यों को जनता तक पहुंचाने में सेतु का काम करना चाहिए: जगत प्रकाश नड्डा

| Published on:

राजनीति एक मिशन है और हम सब देश में विकास रूपी परिवर्तन लाने के लिए एक उपकरण हैं। यह हमारी जिम्मेवारी है कि भले हमें शाबासी मिले न मिले, हम देश के उत्थान में लगातार काम करते रहें

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा ने 06 दिसंबर 2020 को प्रदेश भाजपा कार्यालय, देहरादून में बूथ स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन को वर्चुअली संबोधित किया और कार्यकर्ताओं से एजेंडे में सेट होने के बजाय एजेंडा सेट करने का आह्वान किया। बैठक में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष श्री बंशीधर भगत, राष्ट्रीय महामंत्री एवं उत्तराखंड के प्रभारी श्री दुष्यंत गौतम, सह प्रभारी श्रीमती रेखा वर्मा एवं राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री श्री शिव प्रकाश के साथ-साथ कई वरिष्ठ पार्टी पदाधिकारी उपस्थित थे। बड़ी संख्या में राज्य के कोने कोने से बूथ स्तरीय पार्टी कार्यकर्ता इस उद्बोधन को सुनने के लिए वर्चुअली जुड़े। बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता सभागार में उपस्थित रहे। ज्ञात हो कि 120 दिनों के राष्ट्रव्यापी प्रवास कार्यक्रम की शुरुआत श्री नड्डा ने उत्तराखंड से की है। उत्तराखंड प्रवास का उनका तीसरा दिन था।

श्री नड्डा ने कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश लगातार प्रगति के पथ पर तेज गति से अग्रसर है। उन्होंने कहा कि बिहार में हमने 110 विधान सभा सीटों पर चुनाव लड़ते हुए 74 सीटों पर विजय प्राप्त की। हमारी जीत का स्ट्राइक रेट 67 प्रतिशत रहा। बिहार की जनता ने विपक्ष के गुंडाराज और अराजकता की राजनीति को नकारते हुए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की विकासवाद की राजनीति में अपनी अटूट श्रद्धा व्यक्त की। बिहार में जंगलराज वाली राजद, भ्रष्टाचार की पर्यायवाची कांग्रेस और नरसंहार और हिंसा में विश्वास रखने वाली माले का गठबंधन था लेकिन बिहार की जनता ने एनडीए को जनादेश देकर यह दिखा दिया कि वो विकासवाद की राजनीतिक संस्कृति के साथ चलना चाहती है। इसी तरह उत्तर प्रदेश में भाजपा के खिलाफ सारे दल लामबंद हो गए थे लेकिन वहां की जनता ने भी विकास की राह चुनी। इतना ही नहीं, बिहार से लेकर मणिपुर तक और तेलंगाना से लेकर गुजरात तक हुए विधान सभा चुनाव और उप-चुनावों में देश की जनता ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी को अपना आशीर्वाद देकर यह निर्णय दे दिया कि अब देश में जातिवाद, परिवारवाद और तुष्टिकरण की राजनीति का अंत हो चुका है।

कोविड मैनेजमेंट पर बोलते हुए श्री नड्डा ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने सही समय पर सही और साहसिक निर्णय लेते हुए न केवल 130 करोड़ देशवासियों की सुरक्षा सुनिश्चित की, बल्कि आत्मनिर्भर भारत अभियान और गरीब कल्याण पैकेज के माध्यम से देश के हर वर्ग को सामाजिक आर्थिक सुरक्षा देने की मुहिम की भी शुरुआत की। चाहे प्रतिदिन टेस्टिंग की संख्या हो, टेस्टिंग लैब्स हो, डेडिकेटेड कोविड हॉस्पिटल हो, वेंटिलेटर का उत्पादन हो, पीपीई किट का उत्पादन हो, फेस कवर का निर्माण हो, हर सेक्टर में भारत ने लॉकडाउन के दौरान उल्लेखनीय प्रगति की।

श्री नड्डा ने कहा कि किसानों के बैंक खाते में किसान सम्मान निधि के तहत अब तक एक लाख करोड़ रुपये की राशि पहुंचाई जा चुकी है। अब केंद्र सरकार ‘वन नेशन, वन राशन कार्ड’ का क्रियान्वयन कर रही है, ताकि जरूरतमंद लोगों को कहीं भी राशन आसानी से उपलब्ध हो सके। देश के 80 करोड़ लोगों को 8 महीनों तक के लिए मुफ्त अनाज की आपूर्ति की गई, इतने बड़े पैमाने पर शुरू किया गया अपने-आप में यह अनोखा अभियान था। आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत 20 लाख करोड़ रुपये की निधि की व्यवस्था की गई जिसमें से कृषि इन्फ्रास्ट्रक्चर के लिए एक लाख करोड़ रुपये और एमएसएमई के लिए तीन लाख करोड़ रुपये आवंटित किये गए। वोकल फॉर लोकल अभियान के तहत स्थानीय उत्पादों और उद्यमियों को आगे बढ़ाने के लिए कार्य किया जा रहा है। चुनाव के दौरान हमें हर विज्ञापन में कुमाऊं रीजन की रंगोली का इस्तेमाल किया, हम इसकी ब्रांडिंग कर सकते हैं।

श्री नड्डा ने कहा कि जब सारी राजनीतिक पार्टियों ने खुद को लॉकडाउन कर लिया था तब केवल और केवल भारतीय जनता पार्टी एकमात्र ऐसी पार्टी थी जिसने खुद को मानवता की सेवा में समर्पित कर दिया। पार्टी कार्यकर्ताओं ने अपने प्राणों की परवाह न करते हुए हर जरूरतमंद की सेवा की। उन तक फ़ूड पैकेट्स पहुंचाए, राशन किट्स पहुंचाए, बुजुर्गों तक दवाइयां पहुंचाई, फेस कवर और सेनिटाइजर का वितरण किया गया। सैकड़ों जगहों पर ब्लड डोनेशन कैंप लगाए गए, अस्पतालों में फल पहुंचाए गए, बच्चों को फल और किताबें उपलब्ध कराई गई और कई अन्य तरह की सहायता भी पहुंचाई गई।

श्री नड्डा ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश के गांव, गरीब और किसान के उत्थान के लिए हमने आयुष्मान भारत, उज्ज्वला योजना, जन-धन योजना, सौभाग्य योजना, स्वच्छ भारत अभियान, प्रधानमंत्री आवास योजना जैसी इतनी जनोपयोगी योजनाओं को सफलतापूर्वक लागू किया है कि हमें किसी के एजेंडे में सेट होने के बजाय अपनी पार्टी और सरकार का एजेंडा खुद सेट करना चाहिए। आजादी के 70 सालों में लगभग 55 वर्षों तक कांग्रेस का शासन रहा, लेकिन न तो महिलाओं के पास टॉयलेट्स थे, न गरीबों की बैंकों तक पहुंच थी, न हर गांव में बिजली थी और न ही गरीबों के लिए कोई स्वास्थ्य सुविधा थी लेकिन केवल 6 वर्षों के मोदी सरकार के कार्यकाल में हर गांव, हर घर तक बिजली पहुंची है, महिलाओं को इज्जत घर मिले हैं, गरीबों की बैंकों तक पहुंच हुई है और उनके मुफ्त इलाज की भी व्यवस्था हुई है।

उत्तराखंड में 5.22 लाख टॉयलेट्स बने, यह ओडीएफ घोषित हुआ, घरों तक बिजली पहुंची और आयुष्मान भारत में त्रिवेंद्र सिंह रावत सरकार ने एक और आयाम जोड़ते हुए अटल आयुष्मान भारत की संरचना की, जिसके तहत अब तक राज्य के लगभग 2.12 लाख लोगों को लाभ पहुंचा है और इसमें सरकार ने लगभग 200 करोड़ रुपये से अधिक की राशि खर्च की है। पूरे देश में आयुष्मान भारत योजना में सवा करोड़ से अधिक लोग लाभान्वित हुए हैं और इस पर लगभग 15,500 करोड़ रुपये की राशि खर्च की जा चुकी है। राज्य में 12 हजार करोड़ रुपये की लगत से चार धाम की यात्रा के लिए ऑल वेदर रोड बनाया जा रहा है, कर्णप्रयाग रेलवे लाइन को शुरू किया गया है और नमामि गंगा योजना के तहत राज्य के हर भाग में करोड़ों रुपये की परियोजना से मां गंगा को निर्मल बनाने पर द्रुत गति से कार्य हो रहा है। प्रदेश में मोदी सरकार के अथक प्रयासों से ड्रोन एप्लीकेशन सेंटर, सेन्ट्रल इंस्टीटयूट ऑफ प्लास्टिक इंजीनयरिंग एंड टेक्नोलॉजी, नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी और कोस्ट गार्ड से जुड़े हुए संस्थान जैसे कई प्रतिष्ठित संस्थान खुले हैं। राज्य में 50 हजार के लगभग वाटर कनेक्शन दिए गए हैं जिससे घरों तक जल की पहुंच सुनिश्चित हुई है।

श्री नड्डा ने कहा कि उत्तराखंड की बात हो या हिमाचल प्रदेश की, यहां के लगभग हर घर से देश के जवान निकले हैं जो विपरीत परिस्थितियों में भी देश की सुरक्षा में लगातार डटे रहते हैं। यह मोदी सरकार है जिसने 40 वर्षों से लंबित वन रैंक, वन पेंशन की मांग को पूरा किया। अकेले उत्तराखंड में लगभग एक लाख सैन्य कर्मचारियों को इसका लाभ हुआ है। आज हम न केवल विश्वस्तरीय बुलेट प्रूफ जैकेट बना रहे हैं, बल्कि इसका हम निर्यात भी कर रहे हैं। देश की सीमा की सुरक्षा के लिए 36 राफेल आ रहे हैं, 28 अपाचे और 15 चिनूक हेलीकॉप्टरर्स के साथ साथ सर्फेस टू एयर मिसाइल और होवित्जर तोपों का बेड़ा भी शामिल हुआ है।

उन्होंने कहा कि आज बॉर्डर पर हंगामा इसलिए मचा हुआ है कि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में अरुणाचल प्रदेश से लेकर लद्दाख तक हमने बॉर्डर पर इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट का नया इतिहास लिखा है और सीमा पर जवान मुस्तैद हैं। सीमा पर सड़कें बन रही है, ब्रिज बन रहे हैं, रनवे बन रहा है। अभी हाल ही में प्रधानमंत्री जी ने अटल टनल राष्ट्र को समर्पित किया है। हमने सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक कर दुश्मनों को उसके घर में मात दी है और आतंकियों का सफाया किया है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत देश की सीमाओं की सुरक्षा के लिए हर तरीके से तैयार है।

श्री नड्डा ने कहा कि एक बहुत बड़ा कालखंड घिस गया, लेकिन कांग्रेस की तुष्टिकरण की राजनीति के कारण धारा 370 नहीं घिस पाया जिसके बारे में पंडित नेहरू ने कहा था। उन्होंने कहा कि ये प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की दृढ़ राजनीतिक इच्छाशक्ति और गृह मंत्री श्री अमित शाह की कुशल रणनीति थी जिसके बल पर हमने धारा 370 को धाराशायी किया। राहुल गांधी से लेकर चिदंबरम, शशि थरूर और मणिशंकर अय्यर तक तमाम कांग्रेस नेता आज धारा 370 को फिर से लागू करने की वकालत कर रहे हैं, ये लोग राजनीति में इस स्तर तक गिर चुके हैं कि वे अब देश के विरोध में खड़े नजर आने लगे हैं। पाकिस्तान इनके बयानों का इस्तेमाल संयुक्त राष्ट्र संघ में भारत के खिलाफ करता है, ये लोग दुश्मनों के देश में मीडिया की सुर्खियां बनते हैं। भगवान् इन्हें सद्बुद्धि दें!
श्री नड्डा ने कहा कि जब तक जम्मू-कश्मीर में धारा 370 लागू था, तब तक वहां एंटी करप्शन लॉ लागू नहीं थे। देश के बाकी कानून भी वहां लागू नहीं होते थे। आज जब धारा 370 के समाप्त होने से जम्मू-कश्मीर में एंटी करप्शन लॉ लागू हुआ है तो एक-एक करके हर भ्रष्टाचार पर रोशनी पड़ रही है और रोशनी स्कैंडल भी सामने आ रहा है। गुपकार एलायंस ऐसे ही भ्रष्ट लोगों का गठबंधन है। वे अपने द्वारा किये गए भ्रष्टाचार को बचाने के लिए ऐसे एलायंस कर रहे हैं। मैं स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में चल रही भाजपा सरकार में एक भी गुनाहगार नहीं बचेगा लेकिन हां, यह याद जरूर रखना चाहिए कि हम राजनीतिक विद्वेष से कोई काम नहीं करते। कानून अपना काम करेगा।

श्री नड्डा ने कहा कि पार्टी कार्यकर्ताओं को भारतीय जनता पार्टी की केंद्र सरकार और राज्य सरकार के कार्यों को जनता तक पहुंचाने में सेतु का काम करना चाहिए। हमने हर क्षेत्र में विकास को नया आयाम दिया है। राजनीति एक मिशन है और हम सब देश में विकास रूपी परिवर्तन लाने के लिए एक उपकरण हैं। यह हमारी जिम्मेवारी है कि भले हमें शाबासी मिले न मिले, हम देश के उत्थान में लगातार काम करते रहें। बाकी सभी राजनीतिक पार्टियां परिवार की पार्टी बन चुकी है, यह केवल भारतीय जनता पार्टी है जहां पार्टी ही परिवार है, राष्ट्र का विकास ही उसका सिद्धांत है और अंत्योदय एवं सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास ही उसका मूल मंत्र।