ओडिशा विधानसभा में भाजपा के उपनेता विष्णु चरण सेठी का निधन

| Published on:

भाजपा के वरिष्ठ नेता और धामनगर से विधायक श्री विष्णु चरण सेठी का 19 सितंबर को एम्स भुवनेश्वर में इलाज के दौरान निधन हो गया। वह 62 वर्ष के थे। ओडिशा के भद्रक जिले के तिहिड़ी प्रखंड के मंगराजपुर गांव के रहने वाले श्री सेठी दो बार विधायक रहे।

छात्र राजनीति में सक्रिय श्री सेठी वर्ष 2000 में पहली बार चांदबली से और फिर 2019 में धामनगर विधानसभा सीट से निर्वाचित हुए। वह विधानसभा में विपक्ष के उपनेता थे। श्री सेठी ने अपनी काव्य प्रतिभा और सीधे-सादे दृष्टिकोण के कारण दो बार ओडिशा लोक सेवा आयोग की परीक्षा में सफलता हासिल की। उन्होंने राजनीति में प्रवेश करने के लिए राज्य प्रशासनिक सेवा से त्यागपत्र दे दिया था। श्री सेठी ने भद्रक से प्रकाशित एक स्थानीय दैनिक बिशेश खबर में उप-संपादक के रूप में एक संक्षिप्त अवधि के लिए काम किया।

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा ने उनके निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि भाजपा के वरिष्ठ नेता और उड़ीसा के विधायक श्री विष्णु चरण सेठी के निधन की दु:खद सूचना मिली। श्री नड्डा ने कहा, “उन्होंने हमेशा प्रदेश में लोगों के हित में प्रयास किया। मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवार के साथ हैं। मैं ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करता हूं।”

राज्यपाल श्री गणेशी लाल और कई अन्य नेताओं ने भी श्री सेठी के निधन पर शोक व्यक्त किया। श्री सेठी के परिवार में उनकी पत्नी, एक बेटा और एक बेटी है।