बूथ सदस्यता महाभियान – ‘मेरा परिवार, भाजपा परिवार’ का शुभारंभ

| Published on:

भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं केंद्रीय गृह व सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने आज डिफेन्स एक्सपो ग्राउंड, लखनऊ में भारतीय जनता पार्टी के राज्यव्यापी बूथ सदस्यता महाभियान – ‘मेरा परिवार, भाजपा परिवार’ का शुभारंभ किया और पार्टी कार्यकर्ताओं से एक बार पुनः 300 से अधिक सीटों पर विजय के साथ पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने का आह्वान किया। इस कार्यक्रम में प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ, उत्तर प्रदेश के चुनाव प्रभारी श्री धर्मेंद्र प्रधान, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, उत्तर प्रदेश भाजपा प्रभारी श्री राधा मोहन सिंह, उप-मुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य, उप-मुख्यमंत्री श्री दिनेश शर्मा, श्री अनुराग ठाकुर, श्री महेंद्रनाथ पांडेय, सभी पार्टी पदाधिकारी, केंद्र सरकार में मंत्रीगण, प्रदेश सरकार में मंत्रीगण और बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित थे। साथ ही, प्रदेश में कई जगहों से पार्टी कार्यकर्ता इस कार्यक्रम से वर्चुअली जुड़े।

श्री अमित शाह ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में योगी आदित्यनाथ जी ने उत्तर प्रदेश में जिस तरह से प्रदेश के विकास और प्रदेश के गरीब, दलित, पिछड़े, महिला, युवा और आदिवासियों के कल्याण के लिए काम किया है, वह अभूतपूर्व है। इस परिवर्तन की शुरुआत 2014 में हुई थी, तब मैं प्रदेश भाजपा प्रभारी था। 2017 में जब प्रदेश में योगी आदित्यनाथ जी की भाजपा सरकार बनी तो उस वक्त मैं भाजपा का राष्ट्रीय अध्यक्ष था। 2019 में जब माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी पुनः उत्तर प्रदेश की जनता के आशीर्वाद से दोबारा प्रधानमंत्री बने और भाजपा को अभूतपूर्व विजय मिली, तब भी मैं भाजपा का राष्ट्रीय अध्यक्ष था। हर बार उत्तर प्रदेश के चुनावों में भाजपा की विजय गाथा की शुरुआत बूथ सदस्यता अभियान से ही होती है। इस बार भी जब उत्तर प्रदेश का विधान सभा चुनाव बूथ सदस्यता महाभियान से होने जा रहा है।

श्री शाह ने कहा कि लोकतंत्र में सरकारें किसी एक परिवार के लिए नहीं होती, बल्कि सूबे के गरीब से गरीब व्यक्ति के लिए होती हैं। मैं सपा के नेताओं को कहना चाहता हूँ कि आप हमसे हिसाब मांगिये, हम अपने पांच साल के पल-पल का हिसाब यूपी की जनता को देने के लिए कटिबद्ध हैं लेकिन अखिलेश जी, आप पहले ये बताइये कि 5 साल में आप कितने दिन विदेश में रहें, आप बताइये कि जब उत्तर प्रदेश की जनता कोरोना महामारी और बाढ़ से जूझ रही थी तो आप कहां थे?

श्री शाह ने कहा कि भाजपा के 86 लाख कार्यकर्ता इस बूथ सदस्यता अभियान में लगे हुए हैं। भाजपा का सदस्यता अभियान आज, 29 अक्टूबर से शुरू होकर दिसंबर तक चलेगा। मैं पार्टी कार्यकर्ताओं से आह्वान करना चाहता हूं कि उत्तर प्रदेश में एक भी ऐसा घर नहीं बचना चाहिए जहां भाजपा की पट्टी न लगी हो।

श्री शाह ने कहा कि मैं उत्तर प्रदेश का ऋणी हूं। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी दोनों बार उत्तर प्रदेश की जनता के आशीर्वाद और स्नेह से पूर्ण बहुमत से चुनाव जीते हैं। उन्होंने उत्तर प्रदेश के लिए तीन गुना काम किया है। किसी को भी कल्पना नहीं थी कि अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि मंदिर का निर्माण हो पायेगा। अखिलेश यादव एंड कंपनी तो हम पर ताने मारा करते थे कि ‘मंदिर वहीं बनायेंगे लेकिन तारीख नहीं बताएँगे’ लेकिन हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री जी ने अपने कर-कमलों से मंदिर की नींव भी डाल दी है।

उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश की विकास में भाजपा सरकार ने आमूल-चूल परिवर्तन किया है।

• 2017 में जब योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश में भाजपा की सरकार बनी, तब यूपी अर्थव्यवस्था में देश में सातवें स्थान पर थी लेकिन आज उत्तर प्रदेश दूसरे स्थान पर है।
• अखिलेश यादव की सरकार के समय उत्तर प्रदेश का बजट 10 लाख करोड़ रुपये का था लेकिन आज डबल इंजन की सरकार में यूपी का बजट 21.31 लाख करोड़ रुपये का है।
• ईज ऑफ डूइंग बिजनेस के मामले में उत्तर प्रदेश सपा सरकार की विदाई के समय 14वें स्थान पर था, लेकिन योगी जी की सरकार के पांच वर्षों में यूपी इसमें दूसरे नंबर पर आ गया है।
• 2017 में यूपी में जब हमारी सरकार आई थी, तब प्रदेश की बेरोजगारी दर 18% थी, आज हम बेरोजगारी दर को घटाकर 4.1% तक करने में कामयाब रहे हैं।
• सपा-बसपा सरकार में उत्तर प्रदेश में केवल 12 मेडिकल कॉलेज थे, हमारी सरकार में मेडिकल कॉलेजों की संख्या बढ़कर 30 हो गई है। हमारा लक्ष्य 2022 से पहले-पहले इस संख्या को बढ़ाकर 40 करना है।
• पिछले पांच वर्षों में उत्तर प्रदेश में हवाई अड्डों की संख्या 4 से 9 पहुंची। एक्सप्रेस वे पहले केवल 2 थे, हमारी सरकार में 5 नए जोड़े हैं।
• हमारी सरकार में प्रदेश में डिफेंस कॉरिडोर भी बना है, डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर भी बना है और शिक्षा एवं मेडिकल इन्फ्राॅस्ट्रक्चर भी काफी बेहतर हुआ है।