युवाओं से देश के पुनर्निर्माण में अपनी महती भूमिका निभाने का आह्वान

| Published on:

भाजयुमो का राष्ट्रीय युवा संसद

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा ने 19 मार्च, 2023 को एसआरएम यूनिवर्सिटी, चेन्नई में भारतीय जनता युवा मोर्चा के तत्वावधान में आयोजित राष्ट्रीय युवा संसद को वर्चुअली संबोधित कर युवाओं से देश के पुनर्निर्माण में अपनी महती भूमिका निभाने का आह्वान किया। कार्यक्रम में भाजपा युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री तेजस्वी सूर्या, तमिलनाडु के प्रदेश भाजपा अध्यक्ष श्री के अन्नामलाई, भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री श्री तरुण चुघ और पार्टी के वरिष्ठ नेता डॉ. विनय सहस्रबुद्धे भी उपस्थित थे।

श्री नड्डा ने अपने उद्बोधन में कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा इंग्लैंड में दिए गए भारत विरोधी बयान पर करारा हमला किया और कहा कि राहुल गांधी ने विदेशी सरजमीं पर देश विरोधी बयान देकर मर्यादा की हर सीमा को लांघ दिया है। कांग्रेस पार्टी मानसिक दिवालियेपन की शिकार हो गई है। ऐसे लोगों का लोकतंत्र में कोई स्थान नहीं है और ऐसे लोगों को प्रजातांत्रिक तरीके से छुट्टी कर देनी चाहिए।

श्री नड्डा ने कहा कि राहुल गांधी लोकतंत्र की जननी भारत को विदेशी धरती पर बदनाम और निंदा करते हैं। साथ ही, राहुल गांधी विदेशी ताकतों को भी उकसा रहे हैं कि भारतीय लोकतंत्र अर्थात् देश की संप्रभुता में हस्तक्षेप करें। भारत की जनता राहुल गांधी के शब्दों को सिर्फ सुनती नहीं है, बल्कि सहन कर रही है। जिनका देश के लोकतंत्र में विश्वास नहीं है, वैसे लोगों को प्रजातांत्रिक तरीके से छुट्टी कर देने की जरूरत है।

भारतीय संस्कृति के धरोहर को समझते हुए देश के भविष्य में योगदान करने के लिए युवाओं को प्रोत्साहित करते हुए भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि आज भारत में असीमित अवसर है और प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में आज देश तीव्र गति से आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने कहा था कि हमें एक युवा संसद के माध्यम से अनुभवी राजनीति को आगे बढ़ाने की जरूरत है। अपने युवाओं को हर जानकारी देने की जरूरत है, ताकि वे देश के ज्वलंत मुद्दे पर सार्थक चर्चा करें।