भारत में पिछले 140 दिनों के बाद कोरोना के सक्रिय मामले 4 लाख से नीचे

| Published on:

देश में इस समय कुल रिकवर मरीजों की संख्या 91 लाख से ज्यादा

भारत ने 7 दिसंबर को एक महत्वपूर्ण उपलब्धि दर्ज की, क्योंकि देश में कोरोना के कुल सक्रिय मामले 4 लाख से कम होकर 3,96,729 रह गए हैं और यह संख्या कुल मामलों का मात्र 4.1 प्रतिशत है। यह पिछले 140 दिनों की अवधि में सबसे कम संख्या है।

कोरोना से ठीक होने वाले नए मरीजों की संख्या नए मामलों की तुलना में काफी ज्यादा देखी गई है और इसकी वजह से कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की रिकवरी दर 94.45 प्रतिशत हो गई है।

देश में इस समय कुल रिकवर मरीजों की संख्या 91,39,901 है और 7 दिसंबर को कोरोना से ठीक हुए मरीजों तथा कोरोना के सक्रिय मामलों का अंतर 87 लाख से अधिक (87,43,172) हो गया है।