‘दीदी बोले खेला होबे, भाजपा बोले विकास होबे’

| Published on:

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने 18 मार्च, 2021 को पुरुलिया, पश्चिम बंगाल में आयोजित विशाल जनसभा को संबोधित किया और प्रदेश की जनता से हिंसा की राजनीति करने वाली भ्रष्टाचारी तृणमूल कांग्रेस को सत्ता से उखाड़ फेंकने का आह्वान किया।

श्री मोदी ने कहा कि पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस के दिन अब गिनती के ही रह गए हैं। ये बात ममता दीदी भी अच्छी तरह समझ रही हैं, इसलिए वह कह रही हैं, खेला होबे। जब जनता की सेवा की प्रतिबद्धता हो, जब बंगाल के विकास के लिए दिन-रात एक करने का संकल्प हो तो खेला नहीं खेला जाता, दीदी।

दीदी बोले खेला होबे, भाजपा बोले विकास होबे।
दीदी बोले खेला होबे, भाजपा बोले शिक्षा होबे।
दीदी बोले खेला होबे, भाजपा बोले महिला का उत्थान होबे।
दीदी बोले खेला होबे, भाजपा बोले संपूर्ण विकास होबे।
दीदी बोले खेला होबे, भाजपा बोले सोनार बांग्ला होबे।
दीदी बोले खेला होबे, भाजपा बोले नौकरी होबे।
दीदी बोले खेला होबे, भाजपा बोले अस्पताल होबे।
दीदी बोले खेला होबे, भाजपा बोले नौकरी होबे।
दीदी बोले खेला होबे, भाजपा बोले स्कूल होबे।

श्री मोदी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की केंद्र सरकार की नीति है – डीबीटी (DBT) अर्थात् ‘डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर’ जबकि पश्चिम बंगाल में दीदी सरकार की दुर्नीति है – टीएमसी (TMC) – यानी ‘ट्रांसफर माय कमीशन’। क्या हालत बना दी है दीदी ने बंगाल की?

क्राइम है, क्रिमिनल है लेकिन जेल में नहीं है!
माफिया हैं, घुसपैठिए हैं लेकिन खुलेआम घूम रहे हैं!
सिंडिकेट है, स्कैम है, लेकिन कार्रवाई नहीं होती।

उन्होंने कहा कि हम सबको मिलकर गुरुदेव रवीन्द्रनाथ ठाकुर, नेताजी सुभाष चन्द्र बोस और स्वामी विवेकानंद जैसे महान व्यक्तित्वों के सपनों के ‘सोनार बांग्ला’ का फिर से निर्माण करना है।

वह सोनार बांग्ला, जहां बंगाल के स्वर्णिम गौरव का समावेश होगा और आत्मनिर्भर का सामर्थ्य होगा।
वह सोनार बांग्ला जहां हर गरीब, मजदूर, आदिवासी, किसान भाई-बंधु एक सम्मानित जीवन जिए।
वह सोनार बांग्ला जहां की मां-बहन-बेटी सब सुरक्षित और भयमुक्त रहें।
वह सोनार बांग्ला जहां के युवाओं के पास शिक्षा और रोजगार के भरपूर अवसर हों।
वह सोनार बांग्ला जहां उद्योगों की कोई कमी न हो।
वह सोनार बांग्ला जहां तोलाबाजी, कटमनी, सिंडिकेट जैसे भ्रष्टाचार के लिए कोई जगह न हो।
वह सोनार बांग्ला जहां गुंडे-अपराधी, उग्रवादियों की जगह जेल में हो, सड़कों पर नहीं।

श्री मोदी कहा कि पश्चिम बंगाल में जब डबल इंजन की सरकार बनेगी, तब यहां विकास भी होगा और आपका जीवन भी आसान बनेगा।