• मध्यम-वर्ग परिवारों को हम कम दर में आवास, सुलभ स्वास्थ्य सेवाएं, अच्छी शिक्षा, रोजगार एवं स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध कराएंगे।
• RERA से रियल एस्टेट क्षेत्र में पारदर्शिता आई। हम आगे भी पंजीकरण की कीमतों को कम करना, निर्माण की लागत कम करना, आसानी से नक्शा पास कराना इत्यादि जैसे कार्य करेंगे।
• हम भारत के स्टार्टअप्स का विस्तार टियर-2 और टियर-3 शहरों में करेंगे। हम भारत को पर्यटन हब व सर्विसेज के वैश्विक केंद्र (ग्लोबल कैपेबिलिटी सेंटर) बनाएंगे, जिससे पूरे देश में हाई वैल्यू रोजगार के अवसर सृजित होंगे।
• हम AIIMS, आरोग्य मंदिर और जन औषधि केन्द्रों जैसी व्यवस्थाओं का विस्तार करके हमारे मध्यम-वर्गीय परिवारजनों के स्वस्थ जीवन की गारंटी देते हैं।
• हम उच्च शिक्षण संस्थानों का विस्तार एवं भारत में विश्वविद्यालयों को विश्व स्तरीय बनाकर शिक्षा में गुणवत्ता को बढ़ावा देंगे और नए IITs, IIMS और AIIMS भी स्थापित करेंगे। हम शैक्षणिक और व्यावहारिक कौशल को जोड़ने के लिए एक इंटर्नशिप कार्यक्रम भी शुरू करेंगे।
• हम आधुनिक सड़क नेटवर्क, आधुनिक रेल नेटवर्क, इलेक्ट्रिक वाहनों के चार्जिंग स्टेशन, नए हवाई अड्डों, किफायती 5G और 6G टेक्नोलॉजी पर ध्यान केन्द्रित करके मध्यम-वर्गीय परिवारजनों के जीवन को सुगम बनायेंगे।
• हम वरिष्ठ नागरिकों को आयुष्मान भारत में शामिल करके गुणवत्तापूर्ण निःशुल्क स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करेंगे।
• हम राष्ट्रीय वरिष्ठ नागरिक पोर्टल शुरू करेंगे। इसके माध्यम से वरिष्ठ नागरिक अपने ज्ञान और अनुभव को सभी के साथ साझा कर सकेंगे।
• हम विभिन्न प्रदेश सरकारों के साथ काम करके वरिष्ठ नागरिकों के लिए भावपूर्ण एवं सुगम तीर्थ यात्रा की व्यवस्था करेंगे।
• हम नागरिकों को किफायती और सुरक्षित परिवहन प्रदान करने के लिए पीएम-ईबस सेवा का विस्तार करेंगे।
• हम शहरों को पर्यावरण अनुकूल बनाने के लिए ग्रीन स्पेस विकसित करेंगे और ‘वेस्ट टू वेल्थ’ मिशन के माध्यम से कचरे के प्रबंधन के लिए खुले लैंडफील्ड खत्म करने की दिशा में काम करेंगे।
• हम भारत के शहरों में बड़े कन्वेंशन सेन्टरों का विकास कर भारत को ग्लोबल कॉन्फ्रेंस एवं एग्जीबिशन का डेस्टिनेशन बनाएंगे।
मध्यम वर्ग और वरिष्ठ नागरिकों के जीवन में सुगमता
kamalsandesh | Published on: