महिलाओं, युवाओं, किसानों को सशक्त बनाने पर जोर

| Published on:

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा ने 17 फरवरी, 2022 को मणिपुर विधानसभा चुनाव के लिए इम्फाल, मणिपुर में भाजपा का घोषणापत्र जारी किया। राज्य के मुख्यमंत्री श्री एन. बीरेन सिंह, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष श्रीमती शारदा देवी, मणिपुर के भाजपा प्रभारी डॉ. संबित पात्रा, चुनाव घोषणापत्र समिति के अध्यक्ष एवं विदेश राज्य मंत्री डॉ. आर.के. रंजन, महाराजा संजाओबा लीशेम्बा और पार्टी के कई वरिष्ठ पदाधिकारी भी प्रेस वार्ता में उपस्थित थे।

इम्फाल के प्रदेश कार्यालय में आयोजित एक प्रेस वार्ता के दौरान श्री नड्डा ने कहा कि हम जानते हैं कि मणिपुर सकारात्मक वाइब्स की भूमि है और राज्य ने पिछले पांच वर्षों में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन और श्री एन. बीरेन सिंह के गतिशील नेतृत्व में एक बड़ा बदलाव देखा है।
भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि हमारा घोषणापत्र कागज का टुकड़ा नहीं है, यह हमारी प्रतिबद्धता है। यह हमारा ट्रैक रिकॉर्ड है जो बताता है कि हम क्या कहते हैं और कैसे उसे पूरा करते हैं। हम इस घोषणापत्र में किए गए एक-एक वादे को पूरा करेंगे और फिर अगले चुनाव में आपके पास वापस आएंगे।

मुख्य विशेषताएं:

महिला

 पीएम उज्ज्वला लाभार्थियों को भाजपा सरकार दो मुफ्त एलपीजी सिलेंडर उपलब्ध कराएगी। इससे महिलाओं और गरीबों का सशक्तिकरण होगा।
 हम मणिपुर में कॉलेज जाने वाली सभी मेधावी लड़कियों को भी मुफ्त स्कूटी प्रदान करने जा रहे हैं।
 आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस) और पिछड़े वर्ग की लड़कियों को उनकी शिक्षा और विकास के लिए 25,000 रुपये की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी।
 बारहवीं कक्षा पास करने वाले सभी मेधावी छात्रों को मुफ्त लैपटॉप प्रदान करेंगे। यह उच्च शिक्षा के लिए उनका प्रवेश द्वार होगा।

किसान

 वरिष्ठ नागरिकों की मासिक पेंशन 200 रुपये से बढ़ाकर 1,000 रुपये की जाएगी।
 पीएम किसान के तहत किसानों को वित्तीय सहायता 6,000 रुपये से बढ़ाकर 8,000 रुपये की जाएगी। मणिपुर भाजपा सरकार अतिरिक्त 2,000 रुपये का भुगतान करेगी।
 मणिपुर में सभी मछुआरों को 5 लाख रुपये का मुफ्त दुर्घटना बीमा प्रदान किया जाएगा।
 मणिपुर की भाजपा सरकार तकनीकी शिक्षा प्राप्त करने वाले छोटे, सीमांत और भूमिहीन किसानों के बच्चों को छात्रवृत्ति प्रदान करेगी।

शिक्षा

 हम मणिपुर के युवाओं के कौशल विकास के लिए मणिपुर कौशल विश्वविद्यालय खोलेंगे।
 हम मणिपुर में एम्स खोलेंगे।
 हम आयुष्मान भारत और सीएमएचटी योजनाओं का 100 प्रतिशत कवरेज सुनिश्चित करेंगे।

पर्यटन और अर्थव्यवस्था

 पर्यटन और अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने के लिए हम ‘एफओ एफओ ट्रेनें’ शुरू कर रहे हैं।
 यह कार्यक्रम भारत सरकार के सहयोग से क्रियान्वित किया जाएगा।
 होमस्टे उद्योग को विकसित करने के लिए ऋण देंगे।
 लोकतक मेगा ईको-पर्यटन परियोजना का शुभारंभ करेंगे।
 मणिपुर में उद्यमशीलता को बढ़ावा देने के लिए भाजपा की मणिपुर सरकार 25 लाख रुपये तक के ब्याज मुक्त कर्ज प्रदान करने के लिए 100 करोड़ रुपये का स्टार्ट-अप मणिपुर फंड स्थापित करेगी।
 हम प्रौद्योगिकी उन्नयन, पूंजी उपलब्धता और बेहतर बाजार तक पहुंच सुनिश्चित करने के लिए एमएसएमई को ब्याज मुक्त ऋण भी प्रदान करेंगे।

अन्य

 प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के आकांक्षी जिला कार्यक्रम की तर्ज पर एक ‘आकांक्षी ब्लॉक प्रोग्राम’ शुरू करेंगे, जिसके माध्यम से इन ब्लॉकों में स्वास्थ्य, बुनियादी ढांचा, शिक्षा, रोजगार, कनेक्टिविटी और अन्य सुविधाओं को विकसित किया जाएगा।
 राज्य में ‘एक उपमंडल, एक उत्पाद’ कार्यक्रम भी शुरू किया जा रहा है।
 मणिपुर की भाजपा सरकार की सुशासन योजना के तहत हम केंद्र और राज्य सरकार की सभी योजनाओं की डोर स्टेप डिलीवरी को सुनिश्चित करेंगे।