‘प्रधानमंत्री के जीवन का हर पल देश सेवा को समर्पित है’

| Published on:

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा ने 23 अगस्त को नई दिल्ली में मोदी@20 पुस्तक पर आयोजित परिचर्चा में भाग लिया और प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के व्यक्तित्व, जीवन-दर्शन, सांगठनिक कौशल और अद्वितीय नेतृत्व क्षमता पर विस्तार से चर्चा की। भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष ने अपने उद्बोधन की शुरुआत करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ‘वन लाइफ— वन मिशन’ की उक्ति को चरितार्थ करते हुए सार्थक रूप में जीते हैं। उनके जीवन का हर क्षण, हर पल देश की सेवा और देश के विकास के लिए समर्पित रहता है। सार्वजनिक जीवन के 50 वर्ष और संवैधानिक पद पर पहले गुजरात के मुख्यमंत्री और अब देश के प्रधानमंत्री के रूप में प्रशासनिक प्रमुख के रूप में 20 वर्ष— उनका पूरा जीवन निष्कलंक और राष्ट्र की सेवा के प्रति सदैव रहा है। यह एक अद्वितीय रिकॉर्ड है।

हर दिन, हर क्षण, हर पल — हमारे प्रधानमंत्रीजी की लोकप्रियता बढ़ती ही गई है।
प्रधानमंत्री जी का सपना है — ड्रीम मीट डिलीवरी।

प्रधानमंत्रीजी के कार्य करने के तरीके को पांच पिलर्स के आधार पर व्याख्यायित किया गया है, ये पांच पिलर्स हैं — पीपल फर्स्ट, पॉलिटिक्स ऑफ़ यूनिटी एंड डेवलपमेंट, इन्क्लूसिव इकॉनमी, पैराडाइम शिफ्ट इन गवर्नेंस और वसुधैव कुटुम्बकम्।

मोदी @20 पुस्तक राजनैतिक जीवन के हर कार्यकर्ता के जीवन में बदलाव लाने वाला एवं उनके जीवन को एक नया अाकार देने वाला महत्वपूर्ण उपकरण है। हम सभी को इसे अवश्य पढ़ना चाहिए और देश के विकास में अपनी भूमिका को निर्धारित करते हुए कटिबद्ध भाव से जुट जाना चाहिए।
इस पुस्तक से प्रधानमंत्रीजी की पॉलिसी मेकिंग प्रोसेस के प्रति सोच भी पता चलती है। उन्होंने हमेशा देश के गांव, गरीब, किसान, दलित, पीड़ित, शोषित, वंचित, आदिवासी, पिछड़े, युवा एवं महिलाओं के सशक्तीकरण की बात की है।