भाजपा के प्रति बढ़ता जनसमर्थन

| Published on:

पूरे देश में भाजपा को मिल रहा व्यापक जनसमर्थन हालिया विधानसभा चुनाव परिणामों में पुनः प्रतिबिंबित हुआ है। जिन पांच राज्यों में चुनाव हुए, उनमें से चार राज्यों के चुनावों में भाजपा को न केवल विजयश्री प्राप्त हुई है, बल्कि शासन में रहे दल के पुनर्निर्वाचन का इतिहास भी बना है। उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, मणिपुर एवं गोवा में पूर्ण बहुमत से पुनः भाजपा सरकारें निर्वाचित कर मतदाताओं ने राजनैतिक स्थिरता का संकेत दिया है। उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने न केवल अपने पांच वर्ष के कार्यकाल को सफलतापूर्वक पूरा किया, बल्कि इन चुनावों में वे दो-तिहाई से अधिक जनसमर्थन प्राप्त करने में भी सफल रहे।

उत्तर प्रदेश में कई दशकों में यह पहली बार हुआ है कि किसी मुख्यमंत्री ने अपना कार्यकाल पूर्ण किया और किसी दल की सरकार पुनः निर्वाचित हुई है। उत्तराखंड में हर पांच वर्ष में सरकार बदलने का क्रम तोड़ते हुए जनता ने प्रदेश की भाजपा सरकार को पुनः एक बड़ा जनादेश दिया है। मणिपुर में भाजपा सरकार पूर्ण बहुमत से पुनः निर्वाचित हुई है तथा गोवा में इस बार मतदाताओं ने स्पष्ट जनसमर्थन देकर भाजपा की सरकार बनाई है। जिस प्रकार का भारी जनादेश देश की जनता प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के सुदृढ़ एवं करिश्माई नेतृत्व में भाजपा को दे रही है, उससे देश में पिछले तीन दशकों की राजनैतिक अस्थिरता का दौर समाप्त हुआ है। भाजपा के पक्ष में यह अद्भुत जनसमर्थन देश में एक नए राजनैतिक युग का शंखनाद कर रहा है। भौगोलिक रूप से एक-दूसरे से दूर एवं जनसंख्या की दृष्टि से भिन्न इन प्रदेशों में इस प्रकार के जनसमर्थन से यह स्पष्ट है कि सुशासन, विकास एवं ‘परफाॅर्मेंस’ की राजनीति अब भारतीय राजनीति के हृदय में अपना स्थान बना चुकी है।

इन चार राज्यों के जनादेश को पिछले दो वर्षों के कोविड-19 महामारी के संदर्भ में यदि देखें; जबकि वैश्विक स्तर पर कई समस्याएं खड़ी हुईं; तब यह जनसमर्थन अद्भुत एवं अभूतपूर्व लगता है। यह एक ऐसा चुनौतीपूर्ण दौर रहा जिसका सामना करना अत्यंत दुष्कर प्रतीत होता था। ऐसी विकट परिस्थितियों में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के मजबूत एवं दृढ़-निश्चयी नेतृत्व में देश ने हर चुनौती को अवसर में बदला तथा कई जरूरतमंद देशों के कठिन समय में उनका सहयोग किया। इस वैश्विक महामारी पर विजय प्राप्त करने के भारत के दृढ़ संकल्प का साक्षात्कार पूरे विश्व ने तब किया, जब देश में ‘मेड-इन-इंडिया’ टीकों का निर्माण रिकाॅर्ड समय में किया गया। इसका परिणाम यह हुआ कि विश्व के सबसे व्यापक एवं तेज टीकाकरण अभियान के अंतर्गत भारत जैसी विशाल जनसंख्या वाले देश के 90 प्रतिशत से अधिक पात्र नागरिकों को टीके की कम-से-कम एक खुराक दी जा चुकी है। इतना ही नहीं, इन टीकों को कई अन्य जरूरतमंद देशों को उपलब्ध कराकर आज इस महामारी के विरुद्ध लड़ाई में भारत एक अग्रणी भूमिका में है। निःशुल्क राशन, निःशुल्क टीका, समाज के कमजोर वर्गों को सहायता एवं राहत, भाजपा के करोड़ों कार्यकर्ताओं द्वारा ‘सेवा ही संगठन’ अभियान के माध्यम से देशभर में व्यापक जनसेवा, चिकित्सकों, नर्सों, चिकित्साकर्मियों, प्रशासनकर्मियों एवं कोरोना योद्धाओं द्वारा समाज की निःस्वार्थ सेवा, आत्मनिर्भर भारत का आह्वान एवं इस वैश्विक महामारी से लड़ने के लिए असंख्य अभिनव एवं मजबूत पहल से जन-जन का विश्वास प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व कौशल एवं भाजपा कार्यकर्ताओं की निःस्वार्थ सेवा पर और भी अधिक सुदृढ़ हुआ है। आज देश की जनता का इन उपलब्धियों से न केवल मस्तक ऊंचा हुआ है, बल्कि वे देश के उज्ज्वल भविष्य के प्रति भी पूरी तरह से आश्वस्त है।

एक ओर जहां पूरा राष्ट्र इस वैश्विक महामारी का एकजुट होकर सामना कर रहा था, वहीं विपक्षी राजनैतिक दल झूठे प्रोपगेंडा एवं आधारहीन आरोपों के आधार पर अपनी राजनैतिक रोटियां सेंकने का कुत्सित प्रयास कर रहे थे। जिस प्रकार से कांग्रेस एवं कई अन्य विपक्षी दलों ने भय, शंका एवं नकारात्मकता का वातावरण बनाकर राष्ट्र का मनोबल तोड़ने के प्रयत्न किए, उसे देश कभी भूल नहीं सकता। एक कठिन दौर में इन लोगों ने राष्ट्र की क्षमता को चुनौती दी तथा ‘मेड इन इंडिया’ टीकों पर झूठे प्रश्न खड़े किए। जनता ने ठीक ही इन चुनावों में इन्हें धूल चटाया तथा इनकी झूठ, फरेब एवं धोखाधड़ी की राजनीति को दंड दिया। एक ओर जहां भाजपा काे उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, मणिपुर एवं गोवा में व्यापक जनाशीर्वाद मिला, वहीं पंजाब में लोगों ने कांग्रेस को सत्ता से हटाकर दंड दिया और इसमें कोई संदेह नहीं कि आने वाले दिनों में वहां भी अवश्य ‘कमल’ खिलेगा। असम एवं तमिलनाडु के स्थानीय निकाय चुनावों में भी भाजपा को मिले जनसमर्थन इसी ओर संकेत कर रहे हैं। इसमें अब कोई शंका नहीं कि भाजपा अब जन-जन के हृदय में पूरी तरह से बस चुकी है।

                  shivshaktibakshi@kamalsandesh.org