‘यदि हमारा बूथ मजबूत है तो चुनाव में कोई भी आयेगा तो उसे हराने में हम सफल होंगे’

| Published on:

बूथ अध्यक्ष संकल्प सम्मेलन, श्रीगंगानगर (राजस्थान)

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा ने 10 मई, 2022 को एम्बियेंस पैलेस, अनूपगढ़ रोड (सूरतगढ़, श्रीगंगानगर) में बीकानेर संभाग के सभी जिलों (गंगानगर, हनुमानगढ़, बीकानेर, चुरू) के बूथ अध्यक्ष संकल्प सम्मेलन को संबोधित किया। इस कार्यक्रम में श्री नड्डा के साथ-साथ प्रदेश भाजपा अध्यक्ष श्री सतीश पुनिया, राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री एवं भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्रीमती वसुंधरा राजे सिंधिया, पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री एवं राजस्थान के प्रभारी श्री अरुण सिंह, केन्द्रीय मंत्री श्री गजेंद्र सिंह शेखावत और केंद्रीय मंत्री श्री अर्जुन राम मेघवाल, केंद्रीय मंत्री श्री कैलाश चौधरी, सह-प्रभारी श्रीमती भारती शियाल, राजस्थान विधानसभा में उपनेता प्रतिपक्ष श्री राजेंद्र राठौड़, राजस्थान के संगठन महामंत्री श्री चन्द्रशेखर और गंगानगर से भाजपा सांसद श्री निहाल चंद सहित पार्टी के कई वरिष्ठ पदाधिकारी, सांसद, विधायक एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित थे। कार्यक्रम में बीकानेर संभाग के पांच जिलों से आये लगभग 10,000 बूथ अध्यक्ष उपस्थित थे।

श्री नड्डा ने कहा कि बूथ वह रचना है जो सत्ता का उद्गम स्थल होता है। संगठन को जो भी ताकत मिलती है, वह बूथ से ही मिलती है। भारतीय जनता पार्टी के लिए ध्येय वाक्य है— हमारा बूथ, सबसे मजबूत। राजस्थान में लगभग 52,000 बूथ हैं। बीकानेर संभाग में लगभग 5,925 बूथ हैं। एक बूथ अध्यक्ष के पास लगभग 1,000 वोटों की रक्षा की जिम्मेदारी होती है। यदि हमारा बूथ मजबूत है तो चुनाव में कोई भी आयेगा तो उसे हराने में हम सफल होंगे और साथ ही, पार्टी की विचारधारा को और मजबूती देने मे भी सफल होंगे।

मैं इस बूथ अध्यक्ष संकल्प सम्मेलन के माध्यम से पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं का आह्वान करते हुए कहना चाहता हूं कि आप सब एकजुट होकर प्रदेश में हर बूथ को मजबूत बूथ बनाएं, हर बूथ पर कमल खिलाएं और राजस्थान को विकास के मार्ग पर पुनः प्रशस्त करें

श्री नड्डा ने कहा कि राजस्थान में हमारी वसुंधरा राजे सिंधियाजी की सरकार ने भामाशाह योजना शुरू की थी जो गरीबों के लिए वरदान बनकर आई। कांग्रेस की सरकार ने बस भामाशाह योजना का नाम बदल दिया। कांग्रेस की गहलोत सरकार केवल और केवल साइनबोर्ड बदलती है, करती कुछ भी नहीं। कांग्रेस की गहलोत सरकार के मंत्रियों के भाषण में कभी भी लोगों की बुनियादी सुविधाओं को बेहतर बनाने की बात नहीं होती। कांग्रेस की सरकार के मंत्री चर्चा केवल दंगों की करेंगे, जाति-संप्रदायवाद और समाज को बांटने की चर्चा करेंगे, जबकि भारतीय जनता पार्टी के नेता हर वक्त ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास’ की चर्चा करते हैं।

श्री नड्डा ने कहा कि आजकल आये दिन राजस्थान के बारे में नकारात्मक ख़बरें आती रहती हैं जो अच्छी नहीं लगती। अखबार खोलो तो कभी करौली, कभी जोधपुर, कभी जयपुर तो कभी राजस्थान के किसी और शहर की ख़बरें सामने आती है। जयपुर में जिस दिन राजस्थान की जनता सड़कों पर उतरी थी, उस दिन अशोक गहलोत अपना जन्मदिन मना रहे थे। यह तो वही स्थिति हो गई कि जब रोम जल रहा था, तब नीरो बांसुरी बजा रहा था। कांग्रेस की सरकार गलती करती है और इसका ठीकरा भाजपा पर फोड़ने की साजिश करती है। सूरज क्यों निकला तो आरएसएस से पूछो। सूरज क्यों डूबा तो भाजपा से पूछो। क्या अशोक गहलोत का काम नहीं था कि जोधपुर जाएं। जोधपुर तो उनका गृह जिला है। वहां संप्रदायों में झगड़ा हुआ, इसमें आपको जाना चाहिए था, लेकिन आप नहीं गए। यही बताता है कि आपको राजस्थान की जनता की कितनी चिंता है!

उन्होंने कहा कि नेशनल क्राइम ब्यूरो के रिकॉर्ड के अनुसार 2019-20 में महिलाओं के खिलाफ उत्पीड़न के मामले में राजस्थान सबसे अव्वल था। अनुसूचित जनजाति के खिलाफ उत्पीड़न एवं अपराध के मामले में राजस्थान देश में तीसरे स्थान पर खड़ा है। दलितों के ऊपर अत्याचार के मामले में राजस्थान देश में तीसरे नंबर पर काबिज है। देश में कुल बलात्कार के मामले का लगभग 22 प्रतिशत मामला अकेले राजस्थान से आता है। राजस्थान को ऐसे रिकॉर्ड रखने हैं क्या? राजस्थान शांति, विकास, संस्कृति और समृद्धि के लिए जाना जाता था। राजस्थान के लोग विकास और शांति चाहते हैं, लेकिन कांग्रेस की गहलोत सरकार राजस्थान को दंगा, अपराध और भ्रष्टाचार के दलदल की ओर धकेलना चाहती है। ऐसी निकम्मी सरकार को राजस्थान की सत्ता में बने रहने का कोई हक़ नहीं है। मैं इस बूथ अध्यक्ष संकल्प सम्मेलन के माध्यम से पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं का आह्वान करते हुए कहना चाहता हूं कि आप सब एकजुट होकर प्रदेश में हर बूथ को मजबूत बूथ बनाएं, हर बूथ पर कमल खिलाएं और राजस्थान को विकास के मार्ग पर पुनः प्रशस्त करें।