‘दलित समुदाय में फिर से सुरक्षा और विश्वास पैदा हुआ’

| Published on:

भारतीय जनता पार्टी एससी मोर्चा के राष्ट्रीय पदाधिकारियों एवं सैकड़ों सदस्यों ने 2 अगस्त को प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में कैबिनेट द्वारा अनुसूचित जाति एवं जनजाति अत्याचार निवारण संशोधन विधेयक को मंजूरी दिए जाने पर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी को हार्दिक धन्यवाद दिया एवं पार्टी के केन्द्रीय कार्यालय में भाजपा के यशस्वी राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमित शाह से मिलकर उनका अभिनंदन किया। कार्यक्रम में पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव (संगठन) श्री रामलाल एवं राष्ट्रीय महासचिव श्री अरुण सिंह भी उपस्थित थे। इस अवसर पर पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री दुष्यंत गौतम, एससी मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं सांसद श्री बिनोद सोनकर, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री विवेक सोनकर, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री रमेशचंद रत्न, राष्ट्रीय मंत्री संजय निर्मल, राष्ट्रीय महामंत्री राजकुमार फुलवारिया, कार्यालय मंत्री वीर सिंह मथुरिया, राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य श्री रामचंद्र गुजराती एवं राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य श्री अनिल सूद सहित एससी मोर्चा के सैकड़ों कार्यकर्ता भी उपस्थित थे।

पूर्व का एससी-एसटी अत्याचार निवारण अधिनियम विधेयक काफी कमजोर था, जिसे प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में मजबूत बनाने का कार्य किया गया। सुप्रीम कोर्ट के निर्णय के बाद कांग्रेस के लोगों ने देश भर में यह भ्रम फैलाने और दुष्प्रचार करने की कोशिश की कि एससी-एसटी अत्याचार निवारण अधिनियम विधेयक को कमजोर करने का काम भाजपा सरकार की वजह से हुआ है, जबकि उच्चतम न्यायालय का निर्णय आने के तुरंत बाद ही प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में तत्काल एसएलपी फ़ाइल की थी।

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने एक नहीं, अनेकों बार, अनेकों मंचों से स्पष्ट रूप से यह कहा है कि 2015 में केंद्र की भारतीय जनता पार्टी सरकार द्वारा लाये गए अनुसूचित जाति एवं जनजाति अत्याचार निवारण विधेयक को बिना किसी कॉमा या फुलस्टॉप के लागू किया जाएगा। इसी वचनबद्धता को दुहराते हुए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्रीय कैबिनेट ने फिर से विधेयक को पास कराने का निर्णय लिया है। इसको लेकर देशभर के अनुसूचित समाज के लोगों में उत्साह है और पूरा अनुसूचित समाज प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के साथ अडिग रूप से खड़ा है। जो कांग्रेस हमेशा से अनुसूचित समाज के लोगों का वोट बैंक के रूप में उपयोग करती रही, उन्हें एक बार फिर से मुंह की खानी पड़ी है।

डॉ. आंबेडकर इंटरनेशनल सेंटर में बैठक संपन्न

भारतीय जनता पार्टी राष्ट्रीय अनुसूचित जाति मोर्चा की एक दिवसीय बैठक 15 जनपथ डॉ. आंबेडकर इंटरनेशनल सेंटर नई दिल्ली में 6 अगस्त को संपन्न हुई जिसकी अध्यक्षता श्री विनोद सोनकर राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुसूचित जाति मोर्चा एवं सांसद ने की और मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव (संगठन) श्री रामलाल थे। इसके अतिरिक्त श्री दुष्यन्त कुमार गौतम, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भाजपा, श्री भूपेन्द्र यादव, राष्ट्रीय महामंत्री भाजपा, केंद्रीय मंत्रीगण श्री थावर चन्द गहलोत, श्रीमती कृष्णाराज, श्री विजय सांपला, श्री अजय टम्टा की गरिमामय उपस्थित रही।

श्री विनोद सोनकर ने सर्वप्रथम पार्टी नेतृत्व एवं प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का आभार व्यक्त किया कि देश के दलित समुदाय में माननीय सर्वोच्च न्यायालय द्वारा दिये गए एक फैसले के कारण उत्पन्न असुरक्षा ओर भय के वातावरण में अध्यादेश एवं आज लोक सभा में विधेयक पेश कर सख्त कानून बनाने की प्रक्रिया चालू कर दलित समुदाय में फिर से सुरक्षा और विश्वास पैदा किया है। इसके लिये भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी, राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमित शाह एवं प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में चल रही भाजपा-नीत सरकार का आभार व्यक्त करता है।

इस अवसर पर राष्ट्रीय महामंत्री (संगठन) श्री रामलाल ने राष्ट्रीय अनुसूचित जाति मोर्चा द्वारा किये गए प्रयासों पर संतोष व्यस्त किया और उनके कार्यों की सराहना की। उन्होंने मोर्चा को जिम्मेदारी दी कि अन्य राजनैतिक दलों द्वारा दलित समाज में फैलाये जा रहे दुष्प्रचार को समाप्त करने के लिये भाजपा की केंद्र और राज्य शाषित प्रदेशों में चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं को समाज में पहुचाने और लाभ दिलवाने का काम करें ओर दलित समाज को भाजपा के साथ जोड़ें।

उन्होंने कहा जब भी देश में भाजपा की सरकार आई है, हमने दलित हितों को सर्वोच्च स्थान देकर उन्हें सम्मान के साथ जीने का अधिकार दिया है चाहे वो बाबा साहब की जन्मस्थली, शिक्षा भूमि, दीक्षा भूमि, चैत्य भूमि का विषय हो या परिनिर्वाण स्थल की बात हो। यहां का सभागार भी इस बात का प्रतीक है कि बाबा साहब ओर दलितों के सम्मान को ध्यान में रख कर ही भाजपा ने हमेशा काम किया है और आगे भी इसी तरह करती करेगी।