भारत और बांग्लादेश के बीच कनेक्टिविटी परियोजनाओं का शुभारम्भ

| Published on:

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी, बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री सुश्री ममता बनर्जी ने 9 नवंबर को दोनों देशों के बीच संयुक्त रूप से कनेक्टिविटी परियोजनाओं की श्रृंखला का उद्घाटन किया। इनमें द्वितीय भैरब और टिटास रेलवे पुल, कोलकाता में चितपुर के अन्तर्राष्ट्रीय रेल यात्री टर्मिनल भी शामिल हैं। उन्होंने कोलकाता और खुलना के बीच बंधन एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रेल के परिचालन की शुरुआत की। विदेश मंत्री श्रीमती सुषमा स्वराज भी नई दिल्ली से इस कार्यक्रम में शामिल हुईं।

इस अवसर पर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि मेरा शुरू से ही मानना रहा है कि पड़ोसी देशों के नेताओं के साथ सही मायने में पड़ोसियों जैसे संबंध होने चाहिए। जब मन किया तो बात होनी चाहिए, विजिट्स होने चाहिए। इस सबमें हमें प्रोटोकॉल के बंधन में नहीं रहना चाहिए। कुछ समय पहले हमने साउथ एशिया सैटेलाइट के लांच के समय इसी प्रकार वीडियो कांफ्रेंस की थी। पिछले वर्ष हमने मिल कर Petrapole ICP का उद्घाटन भी इसी प्रकार किया था और मुझे प्रसन्नता है कि आज हमारी कनेक्टिविटी को मज़बूत करने वाले महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन हमने वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से किया।

उन्होंने कहा कि कनेक्टिविटी का सबसे महत्वपूर्ण आयाम है हमारी पीपुल-टू-पीपुल कनेक्टिविटी और आज international passenger terminus के उद्घाटन से कोलकाता-ढाका मैत्री एक्सप्रेस और आज शुरू हुई कोलकाता-खुलना बंधन एक्सप्रेस के यात्रियों को काफी सुविधा होगी।