भारत और मालदीव ने छह समझौतों पर किए हस्ताक्षर

| Published on:

मालदीव के राष्ट्रपति का भारत दौरा

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और मालदीव के राष्ट्रपति श्री इब्राहिम सोलिह के बीच दो अगस्त को नई दिल्ली में हुई शिखर वार्ता के बाद भारत और मालदीव ने छह समझौतों पर हस्ताक्षर किए। दोनों देशों के बीच क्षमता निर्माण, साइबर सुरक्षा, आवास, आपदा प्रबंधन और बुनियादी ढांचे में सहयोग बढ़ाने को लेकर समझौते हुए।

शिखर वार्ता के बाद प्रधानमंत्री श्री मोदी ने कहा कि मालदीव को 10 करोड़ अमेरिकी डॉलर की अतिरिक्त ऋण सुविधा प्रदान करने का निर्णय लिया गया है, ताकि सभी परियोजनाओं को समय पर पूरा किया जा सके।

उन्होंने कहा कि दोनों देशों के बीच मैत्रीपूर्ण संबंधों में नया जोश देखने को मिला है और नजदीकियां बढ़ीं हैं। श्री मोदी ने कहा कि कोविड महामारी से उत्पन्न चुनौतियों के बावजूद हमारे बीच का सहयोग व्यापक साझेदारी का रूप ले रहा है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि हिंद महासागर में अंतरराष्ट्रीय अपराध, आतंकवाद और मादक पदार्थों की तस्करी का खतरा गंभीर है। उन्होंने कहा कि शांति के लिए भारत-मालदीव के बीच घनिष्ठ संबंध महत्वपूर्ण हैं।

श्री मोदी ने कहा कि भारत-मालदीव साझेदारी न केवल दोनों देशों के नागरिकों के हित में काम कर रही है, बल्कि यह स्थिरता का स्रोत भी बन रही है। प्रधानमंत्री ने कहा कि मालदीव की किसी भी जरूरत या संकट पर भारत ने सबसे पहले प्रतिक्रिया दी है और आगे भी देता रहेगा।

वहीं, मालदीव के राष्ट्रपति श्री सोलिह ने कहा कि हम आतंकवाद के खतरे से निपटने के लिए दृढ़ प्रतिबद्धता दोहराते हैं। उन्होंने कहा कि मालदीव भारत का सच्चा मित्र रहेगा।

मालदीव के राष्ट्रपति की भारत यात्रा की मुख्य बातें

ग्राउंडब्रेकिंग/परियोजनाओं की समीक्षा

1. ग्रेटर माले कनेक्टिविटी प्रोजेक्ट की आधारशिला रखना- 500 मिलियन अमेरिकी डालर की भारत द्वारा वित्त पोषित परियोजना- इसके स्थायी कार्यों का शुभारंभ करना

2. हुलहुमले में 4,000 सामुदायिक आवास इकाइयों के निर्माण, जिसके लिए 227 मिलियन अमेरिकी डालर का वित्त पोषण एक्ज़िम बैंक ऑफ इंडिया के क्रेता क्रेडिट वित्त के तहत किया जा रहा है, की प्रगति की समीक्षा

3. भारत मालदीव विकास सहयोग का समग्र आंकलन

समझौते/समझौता ज्ञापनों का आदान-प्रदान

1. एनआईआरडीपीआर, भारत और स्थानीय सरकार प्राधिकरण, मालदीव के बीच मालदीव की स्थानीय परिषदों और महिला विकास समिति के सदस्यों के क्षमता निर्माण और प्रशिक्षण से संबंधित समझौता ज्ञापन

2. इन्कोइस, भारत और मत्स्यपालन मंत्रालय, मालदीव के बीच संभावित मछली पकड़ने के क्षेत्र पूर्वानुमान क्षमता निर्माण एवं डेटा साझाकरण और समुद्री वैज्ञानिक अनुसंधान के क्षेत्र में सहयोग से संबंधित समझौता ज्ञापन

3. सीईआरटी-भारत और एनसीआईटी, मालदीव के बीच साइबर सुरक्षा के क्षेत्र में सहयोग के लिए समझौता ज्ञापन

4. एनडीएमए, भारत और एनडीएमए, मालदीव के बीच आपदा प्रबंधन के क्षेत्र में सहयोग के लिए समझौता ज्ञापन

5. एक्ज़िम बैंक, भारत और वित्त मंत्रालय, मालदीव के बीच मालदीव में पुलिस बुनियादी ढांचे के लिए 41 मिलियन अमेरिकी डालर के क्रेता ऋण वित्तपोषण का समझौता

6. हुलहुमले में निर्मित की जाने वाली अतिरिक्त 2,000 सामुदायिक आवास इकाइयों के लिए 119 मिलियन अमेरिकी डालर के क्रेता ऋण वित्तपोषण के अनुमोदन से संबंधित एक्ज़िम बैंक ऑफ़ इंडिया और वित्त मंत्रालय, मालदीव के बीच आशय पत्र

घोषणाएं

1. मालदीव में बुनियादी ढांचा परियोजनाओं के वित्तपोषण के लिए 100 मिलियन अमेरिकी डालर की नई लाइन ऑफ क्रेडिट प्रदान करना

2. लाइन ऑफ क्रेडिट के तहत 128 मिलियन अमेरिकी डालर की हनीमाधू हवाई अड्डा विकास परियोजना के लिए ईपीसी अनुबंध प्रदान करने की स्वीकृति

3. लाइन ऑफ क्रेडिट के तहत 324 मिलियन अमेरिकी डालर की गुलहिफाहलू बंदरगाह विकास परियोजना के डीपीआर की स्वीकृति और निविदा प्रक्रिया की शुरुआत

4. लाइन ऑफ क्रेडिट के तहत 30 मिलियन अमेरिकी डालर की कैंसर अस्पताल परियोजना के लिए व्यवहार्यता रिपोर्ट और वित्तीय समापन की स्वीकृति

5. हुलहुमले में अतिरिक्त 2,000 सामुदायिक आवास इकाइयों के लिए भारतीय एक्ज़िम बैंक द्वारा 119 मिलियन अमेरिकी डालर का क्रेता ऋण वित्तपोषण

6. मालदीव से भारत को शुल्क मुक्त टूना निर्यात की सुविधा

7. मालदीव राष्ट्रीय रक्षा बल को पहले प्रदान किए गए जहाज-सीजीएस हुरवी के स्थान पर एक प्रतिस्थापन जहाज की आपूर्ति

8. मालदीव राष्ट्रीय रक्षा बल को दूसरे लैंडिंग क्राफ्ट असॉल्ट (एलसीए) की आपूर्ति

9. मालदीव राष्ट्रीय रक्षा बल को 24 जनोपयोगी वाहनों का उपहार