भारत वैश्विक स्तर पर एक शक्ति के रूप में प्रतिष्ठित हुआ : जगत प्रकाश नड्डा

| Published on:

‘मोदी: शेपिंग ए ग्लोबल ऑर्डर इन फ्लक्स’ पुस्तक का लोकार्पण

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा ने 22 फरवरी, 2023 को सुषमा स्वराज भवन, नई दिल्ली में “मोदी: शेपिंग ए ग्लोबल ऑर्डर इन फ्लक्स” पुस्तक का लोकार्पण किया और प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में वैश्विक परिवेश में भारत के बढ़ते कद और वैश्विक समस्याओं के समाधान में भारत की अग्रणी भूमिका पर विस्तार से चर्चा की। “मोदी: शेपिंग ए ग्लोबल ऑर्डर इन फ्लक्स” की प्रस्तावना भारत के विदेश मंत्री श्री एस. जयशंकर जी ने लिखी है जबकि इसके संपादक श्री सुजान चिनॉय (मनोहर पर्रिकर इंस्टीट्यूट फॉर डिफेंस स्टडीज एंड एनालिसिस के महानिदेशक), श्री विजय चौथाईवाले (भाजपा के विदेश मामलों के प्रभारी) और श्री उत्तम कुमार सिन्हा (मनोहर पर्रिकर इंस्टीट्यूट फॉर डिफेंस स्टडीज एंड एनालिसिस में फेलो और प्रसिद्ध शिक्षाविद) हैं।

श्री नड्डा ने कहा कि श्री नरेन्द्र मोदी ने विदेश नीति और विदेश मामलों को बेहतरीन तरीके से दिशा-निर्देशित किया। दुनिया के कई देशों से भारत के संबंध शुरुआत से ही प्रगाढ़ रहे हैं लेकिन कई दशकों से भारतीय प्रधानमंत्री उन देशों में गए ही नहीं थे और इस तरह मित्र देशों के साथ भी हमारे संबंधों में शिथिलता आ गई थी। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने इस खाई को पाटा और पड़ोसी देशों के साथ-साथ अन्य देशों और खाड़ी के देशों के साथ भी संबंध को और प्रगाढ़ किया। हमारी सरकार आने से पहले इजरायल जाने की हिम्मत किसी भी प्रधानमंत्री ने नहीं की। ऐसा केवल और केवल वोट बैंक की राजनीति की वजह से हुआ। श्री नरेन्द्र मोदी ने भारत के हितों को तरजीह दी और इजरायल के साथ सुरक्षा संबंधों को और मजबूत बनाया। साथ ही, उन्होंने फिलिस्तीन के साथ भी संबंधों को प्रमुखता दी।

उन्होंने अपनी विदेश नीति को इस बात के केंद्र में रखा कि किस तरह भारतीय चिंतन को लेकर देश वैश्विक स्तर पर एक शक्ति के रूप में प्रतिष्ठित हो। पिछले साढ़े 8 वर्षों में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने 100 से अधिक विशेष यात्राएं करके 60 से अधिक देशों की यात्रा की। उन्होंने सभी पड़ोसी देशों की भी यात्राएं की। इससे पड़ोसी देशों और भारत के बीच आपसी समझ बेहतर हुई।