भारत का एआई सुपरकम्प्यूटर परम सिद्धी को विश्व के सर्वाधिक शक्तिशाली 500 नन-डिस्ट्रीब्यूटेड कम्प्यूटर प्रणालियों में 63वां स्थान मिला

| Published on:

सी-डैक के राष्ट्रीय सुपर-कम्प्यूटिंग मिशन (एनएसएम) के अंतर्गत बने उच्च कार्य प्रदर्शन वाले आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (एचपीसी-एआई) सुपरकम्प्यूटर परम सिद्धी को विश्व के सर्वाधिक शक्तिशाली 500 नन-डिस्ट्रीब्यूटेड कम्प्यूटर प्रणालियों में 63वां स्थान प्राप्त हुआ है। रैंकिंग का परिणाम 16 नवम्बर, 2020 को जारी किया गया।

एआई प्रणाली एडवांस मैटेरियल, कम्प्यूटेशनल केमिस्ट्री तथा एस्ट्रोफिजिक्स जैसे क्षेत्रों में ऐप्लीकेशन विकास पैकेज को मजबूत बनाएगी। मिशन के अंतर्गत प्लेटफार्म पर ड्रग डिजाइन, रोकथाम करके वाली स्वास्थ्य सेवा प्रणाली के लिए अनेक पैकेज विकसित किये जा रहे हैं। मुम्बई, दिल्ली, चेन्नई, पटना तथा गुवाहाटी जैसे बाढ़ की संभावना वाले शहरों के लिए बाढ़ पूर्वानुमान पैकेज विकसित किया जा रहा है।

इससे कोविड-19 के विरुद्ध लड़ाई में अनुसंधान और विकास को तेज सिमुलेशन्स, मेडिकल इमेजिंग, जीनोम अनुक्रमण तथा पूर्वानुमान के माध्यम से तेजी आएगी। यह लोगों और स्टार्टअप तथा विशेष रूप से एमएसएमई के लिए वरदान है।