विश्व में पूरे उत्साह से मना अंतरराष्ट्रीय योग दिवस

| Published on:

पांचवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर 21 जून को दुनिया के कई देशों ने योग किया। संयुक्त राष्ट्र महासभा में इस बार योग दिवस अनोखे अंदाज में मनाया गया जहां ‘ओम’ और ‘शांति’ का उद्घोष सुनाई दिया। संयुक्त राष्ट्र के अधिकारियों एवं राजनयिकों ने सैकड़ों अन्य के साथ यह दिन मनाया।
उपमहासचिव अमीना मोहम्मद ने विशाल जनसभा से कहा कि योग का सार संतुलन है, “न सिर्फ अपने भीतर बल्कि मानवता के साथ हमारे संबंध में भी।” संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी प्रतनिधि राजदूत सैयद अकबरूद्दीन ने ट्वीट कर कहा कि बाहर बारिश होने के चलते संयुक्त राष्ट्र के मुख्यालय में नॉर्थ लॉन में प्रस्तावित कार्यक्रम को महासभा के सभागार में करना पड़ा।

चीन की राजधानी बीजिंग में भारत के राजदूत विक्रम मिस्त्री ने कार्यक्रमों की अगुवाई की जहां चीन में योग करने के इच्छुक लोगों ने शिरकत की। ब्रिटेन में योग को पसंद करने वाले लोगों ने ऐतिहासिक डर्डल डोर पर एक सत्र रख यह दिन मनाया। लंदन में भारतीय उच्चायोग का वार्षिक योग सत्र सेंट पॉल कैथेड्रल में आयोजित किया गया।

वहीं, इजराइल के तेल अवीव के हताचाना परिसर में करीब 400 लोगों ने योगासन किये। इजराइल में भारत के राजदूत पवन कपूर ने सरकार से इसे कार्यक्रमों के वार्षिक कैलेंडर का हिस्सा बनाने पर विचार करने को कहा।

फ्रांस दूतावास के 80 से ज्यादा कर्मियों ने उसके परिसर में योग सत्र में हिस्सा लिया। देश के राजदूत ने कहा कि दूतावास इस प्राचीन अभ्यास का पालन करने के लिए अपने कर्मियों को अच्छा वातावरण उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है।