‘केजरीवाल सरकार घोटालों की सरकार है’

| Published on:

पंच परमेश्वर रैली, रामलीला मैदान, नई दिल्ली

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा ने 16 अक्टूबर, 2022 को नई दिल्ली के ऐतिहासिक रामलीला मैदान में आयोजित विशाल ‘पंच परमेश्वर’ रैली को संबोधित किया और पार्टी कार्यकर्ताओं को भाजपा का आधार स्तंभ बताते हुए दिल्ली की झूठी एवं भ्रष्टाचारी अरविंद केजरीवाल सरकार पर जोरदार प्रहार किया। कार्यक्रम में दिल्ली के सभी 13,000 से अधिक बूथों से पंच परमेश्वर शामिल हुए थे। कार्यक्रम में मंच पर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष श्री आदेश गुप्ता, दिल्ली के भाजपा प्रभारी एवं पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री बैजयंत जय पांडा, सह-प्रभारी श्रीमती अलका गुर्जर, दिल्ली विधान सभा में विपक्ष के नेता श्री रामबीर सिंह बिधूड़ी सहित पार्टी के कई वरिष्ठ नेता एवं पार्टी पदाधिकारी उपस्थित थे।

केजरीवाल सरकार घोटालों की सरकार

श्री नड्डा ने पंच परमेश्वर रैली में आये हुए सभी पार्टी कार्यकर्ताओं का हृदय से स्वागत और अभिनंदन किया और उनसे दिल्ली से पहले नगर निगम चुनाव में, फिर आने वाले विधान सभा चुनाव में झूठी, भ्रष्टाचारी और जनता से विश्वासघात करने वाली अरविंद केजरीवाल सरकार को उखाड़ फेंकने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि केजरीवाल सरकार घोटालों की सरकार है।

केजरीवाल सरकार का शराब घोटाला

शराब घोटाले को लेकर अरविंद केजरीवाल पर करारा हमला करते हुए श्री नड्डा ने कहा कि सत्ता में आने से पहले केजरीवाल कहते थे कि शराबबंदी करेंगे। ये बहुत बुरी चीज होती हैं। कहते थे कि दुकानें कम करूंगा, गली-मोहल्लों से शराब के दुकानों को बंद करूंगा। जैसे ही सत्ता में आये, हर गली-मोहल्ले में शराब की दुकानें खोल दी और युवाओं के भविष्य को बर्बाद करने का अपराध किया। पहले दिल्ली में शराब बिक्री पर ठेकेदारों को केवल 2 प्रतिशत कमीशन मिलता था, केजरीवाल सरकार ने उसे बढ़ाकर 12 प्रतिशत कर दिया। इसका परिणाम यह हुआ कि जहां शराब बिक्री के कमीशन में ठेकेदारों को केवल 400 करोड़ रुपये जाते थे, वहां कमीशन में लगभग 2,400 करोड़ रुपये जाने लगे। स्टिंग ऑपरेशन में यह सामने आया है कि शराब ठेकेदारों को 12 प्रतिशत कमीशन देकर उनसे 6 फीसदी कमीशन का रुपया अवैध तरीके से आम आदमी पार्टी और उसके नेताओं ने अपने लिए ले लिया। मतलब ये कि जो पैसे सरकार के खजाने में जाने चाहिए थे, वे अरविंद केजरीवाल और उनकी पार्टी की झोली में आ गए। ये सच्चाई स्टिंग से सामने आई है। ऐसे घोटालेबाजों को सत्ता में बने नहीं रहना चाहिए।

केजरीवाल सरकार का एजुकेशन स्कैम

दिल्ली की केजरीवाल सरकार के शिक्षा मॉडल पर निशाना साधते हुए भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि अरविन्द केजरीवाल, उनके मंत्री और आम आदमी पार्टी दिल्ली के शिक्षा मॉडल को लेकर तरह-तरह के दावे करती है। कहती है कि दिल्ली के शिक्षा मॉडल की तारीफ़ दुनिया भर में हो रही है लेकिन सच्चाई इसके ठीक उलट है। दिल्ली में स्कूलों में लगभग 2526 कमरे और 160 टॉयलेट्स बनाने थे, जिसके लिए 860 करोड़ रुपये का टेंडर जारी हुआ था। सेन्ट्रल विजिलेंस कमीशन ने अपने ऑब्जरवेशन में एक क्लास रूम की निर्माण लागत 5 लाख रुपये आंकी, जबकि अरविन्द केजरीवाल सरकार ने ठेकेदारों को लगभग एक क्लास के लिए 33 लाख रुपये का भुगतान किया। साथ ही, निर्माण और कार्यों में भी जमकर धांधली की गई।

दिल्ली जल बोर्ड में घोटाला और हेल्थ स्कैम

दिल्ली जल बोर्ड में हुए घोटाले को लेकर अरविन्द केजरीवाल पर निशाना साधते हुए श्री नड्डा ने कहा कि दिल्ली जल बोर्ड पहले लगभग 500 करोड़ रुपये से अधिक के लाभ में था, लेकिन आज यह करोड़ों रुपये के घाटे में चला गया है। सीएजी ने 17 चिट्ठियां लिखी हैं लेकिन अब तक लगभग 57,000 करोड़ रुपये के घाटे और ऋण की देनदारियों की ऑडिट भी नहीं हुई है। दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य घोटाले से तो सब लोग वाकिफ हैं ही। मोहल्ला क्लीनिक के नाम पर जमकर भ्रष्टाचार हुआ।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में हो रहा देश का चहुंमुखी विकास

भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश में चहुंमुखी विकास हो रहा है। दिल्ली में श्री नरेन्द्र मोदी सरकार ने विकास के कई कार्य किए, लेकिन नाकारा केजरीवाल सरकार दिल्ली के विकास कार्यों में बाधा डालने का काम करती रही है। भारतीय जनता पार्टी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’, ‘सबका साथ-सबका विकास’ और अंत्योदय के सिद्धांत के मूल मंत्र पर काम करती है।

एमसीडी चुनाव में जीत के बाद भाजपा मनाएगी विजय का उत्सव

श्री नड्डा ने कहा कि भाजपा ने एमसीडी में काफी कार्य किया है। 2012 में जब एमसीडी का विभाजन हुआ था, तब से तीनों नगर निगमों के काम-काज में काफी दिक्कत आ रही थी। तीनों नगर निगम विभाजन के बाद से फंड की कमी से जूझ रहे थे, विकास की गति भी बाधित हो रही थी। अब हमने तीनों नगर निगमों को एक बनाया है। निगर निगम चुनाव के बाद हम सब पुनः विजय उत्सव मनाएंगे।