प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने थेवारा केरल में आयोजित‘युवम’ कॉन्क्लेव को संबोधित करते हुए कहा कि यह हमारे देश के युवाओं का ही कमाल है कि कभी Fragile Five में गिने जाने वाले भारत को आज सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था कहा जा रहा है। आज हर कोई ये कह रहा है कि 21वीं सदी भारत की सदी है। भारत वो देश है जिसके पास युवाशक्ति का भरपूर भंडार है। पहले यह सोच थी कि देश में कुछ नहीं बदलेगा, जबकि अब ये सोच बनी है कि हमारा देश पूरी दुनिया को बदलेगा। आज का भारत तो स्टार्टअप इंडिया, स्टैंडअप इंडिया, आत्मनिर्भर भारत और डिजिटल इंडिया की बात करता है।
श्री मोदी ने कहा कि भाजपा और युवाओं का विजन एक समान है। हम सुधार लाते हैं, युवा परिणाम लाते हैं। ये सरकार और युवाओं के बीच का पार्टनरशिप है। भाजपा ने इस दौर को युवा नेतृत्व वाला विकास (Youth-led Development) का युग बना दिया है।
उन्होंने कहा कि पहले की सरकारों ने जहां हर सेक्टर में घोटाले किए, वहीं केंद्र की भाजपा सरकार हर सेक्टर में युवाओं के लिए नित-नए अवसर बना रही है। भाजपा सरकार ने ‘आत्मनिर्भर भारत’ अभियान और स्पेस सेक्टर से युवाओं को नए अवसर दिए हैं। केरल के युवा जानते हैं कि आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर का किसी भी राज्य के विकास में कितना बड़ा योगदान होता है। केरल में इंफ्रास्ट्रक्चर सुधरेगा तो नई इंडस्ट्री आने के साथ ही रोजगार के नए अवसर सृजित होंगे और टूरिज्म भी बढ़ेगा।
उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने तय किया है कि केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल में सिपाही पद के लिए होने वाली परीक्षाएं अब अंग्रेजी और हिंदी के साथ ही भारत की 13 अन्य भाषाओं में भी होंगी। यानी अब मलयालम में भी यह परीक्षा होगी। उन्होंने कहा कि जहां-जहां भाजपा की राज्य सरकारें हैं, वहां नौजवानों को सरकारी नौकरी देने का अभियान तेज गति से चल रहा है, लेकिन केरल में जो सरकार है, उसका फोकस युवाओं को रोजगार और स्वरोजगार उपलब्ध कराने पर नहीं है। मुझे बताया गया है कि केरल में न रोजगार मेलों का आयोजन होता है और न ही सरकारी भर्तियों पर उतना ध्यान दिया जा रहा है। यहां के युवा राज्य सरकार के इस रवैये को कभी भूल नहीं सकते।
राज्य की विशेषताओं पर बोलते हुए श्री मोदी ने कहा कि केरल अपने अद्भुत प्राकृतिक सौंदर्य, ट्रेडिशनल मेडिसिन और कला-संस्कृति के लिए दुनियाभर में प्रसिद्ध है। ‘युवम’ के माध्यम से केरल वैश्विक स्तर पर पर्यटन की अपार संभावनाओं का सबसे प्रमुख केंद्र बन सकता है। यहां के लोगों का हजारों वर्ष पुराना ज्ञान पूरे विश्व की मदद कर सकता है। उन्होंने कहा कि ‘मन की बात’कार्यक्रम में मैंने केन्या के पूर्व प्रधानमंत्री का जिक्र किया था। उनकी बेटी की आंख, केरल में हुए उपचार से ही ठीक हुई थी। पारंपरिक और प्राकृतिक चिकित्सा में केरल के सामर्थ्य को हमें लगातार बढ़ाना है।
श्री मोदी ने युवाओं को आगाह करते हुए कहा कि दो तरह की विचारधारा के संघर्ष में केरल का बहुत नुकसान हो रहा है। यहां एक विचारधारा अपनी पार्टी को केरल के हितों से ऊपर समझती है, तो दूसरी एक परिवार को देश से भी ऊपर रखती है। ये दोनों मिलकर हिंसा और भ्रष्टाचार को बढ़ावा दे रही हैं। केरल के युवाओं को इन दोनों ही विचारधारा को परास्त करने के लिए मेहनत करनी है। उन्होंने कहा कि एक तरफ भाजपा की सरकार में हम सभी देश का एक्सपोर्ट बढ़ाने के लिए दिन-रात मेहनत कर रहे हैं, वहीं केरल में दूसरा ही खेल चल रहा है। यहां पर दिन-रात गोल्ड की स्मगलिंग के लिए मेहनत की जा रही है। राज्य के युवाओं की आकांक्षाओं और बेचैनी को केंद्र की भाजपा सरकार भली-भांति समझती है। बीते 9 वर्षों में देश ने पूरा प्रयास किया है कि केंद्र से जो योजनाएं शुरू हो रहीं हैं, उनका पूरा लाभ केरल के लोगों को भी मिले।
अपने संबोधन के अंत में श्री मोदी ने कहा कि भाजपा चाहती है कि केरल का युवा डिजिटल इंडिया और एआई क्रांति (AI Revolution) को लीड करे। केरल का युवा साइन्स और इनोवेशन में लीड करे। महान मलयाली संस्कृति को भी दुनिया तक पहुंचाए। केरल का युवा स्पोर्ट्स में भी न्यू इंडिया का प्रतिनिधित्व करे।