केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण विभाग ने 20 अगस्त तक खरीफ फसलों के अंतर्गत बुआई क्षेत्र कवरेज की प्रगति जारी की। इस रिपोर्ट के अनुसार पिछले वर्ष की इसी अवधि के दौरान 349.49 लाख हेक्टेयर की तुलना में इस वर्ष 369.05 लाख हेक्टेयर में चावल की खेती की गई तथा पिछले वर्ष की इसी अवधि के दौरान 113.69 लाख हेक्टेयर की तुलना में इस वर्ष 120.18 लाख हेक्टेयर में दलहन की खेती की गई है।
पिछले वर्ष की इसी अवधि के दौरान 176.39 लाख हेक्टेयर की तुलना में इस वर्ष 181.11 लाख हेक्टेयर में श्रीअन्न/मोटे अनाज की खेती की गई और पिछले वर्ष की इसी अवधि के दौरान 185.13 लाख हेक्टेयर की तुलना में इस वर्ष 186.77 लाख हेक्टेयर में तिलहन की खेती की गई है।