‘गंगा बाबूजी से लाखों कार्यकर्ता प्रेरणा लेकर आगे बढ़े हैं’

| Published on:

     ‘स्मृति साक्ष्य: अविरल गंगा’ पुस्तक लोकार्पण कार्यक्रम

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा ने 31 जुलाई, 2022 को बापू सभागार (गांधी मैदान) पटना में सिक्किम के राज्यपाल श्री गंगा प्रसादजी की जीवनी पर रचित पुस्तक ‘स्मृति साक्ष्य: अविरल गंगा’ का लोकार्पण किया और इस अवसर पर आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए श्री गंगा बाबू के जीवन से प्रेरणा लेकर जीवन में आगे बढ़ने का आह्वान किया।

श्री नड्डा ने कहा कि आदरणीय गंगा बाबूजी की स्मृति पर लिखी पुस्तक ‘स्मृति साक्ष्य: अविरल गंगा’ आजादी के बाद स्वतंत्र भारत में राजनीतिक, सामाजिक, सांस्कृतिक परिवर्तनों व आपातकाल जैसी घटनाओं को समझने के लिए उनके संस्मरणों व अनुभवों पर आधारित एक प्रामाणिक संदर्भ दस्तावेज है।

उन्होंने कहा कि गंगा बाबूजी हमारे संगठन और सब लोगों के लिए एक जाना-पहचना नाम हैं। हम लोगों का मानना था कि विचारधारा की दृष्टि से कोई समस्या आ जाए तो गंगा बाबूजी से बात कर लो। जब किसी कार्य में कोई रास्ता नहीं निकले तो गंगा बाबूजी से बात कर लो। संगठन में कोई बड़ा काम करना हो तो गंगा बाबूजी से चर्चा कर लो। परिवार के बारे में कोई चर्चा करनी हो तो गंगा बाबूजी से चर्चा कर लो। यानी, हमारी सिर्फ राजनैतिक विचारधारा नहीं बल्कि संपूर्ण विचारधारा के लिए गंगा बाबू का आचरण, उनका कार्य, उनके विचार, उनकी सलाह काफी मायने रखती थी। हमारी विचारधारा का पर्यायवाची नाम था गंगा बाबू। ऐसी महान विभूति से मैंने ही नहीं बल्कि लाखों कार्यकर्ताओं ने प्रेरणा ली है और अपने जीवन में आगे बढ़े हैं।

श्री नड्डा ने कहा कि गंगा बाबूजी सरल स्वभाव, सादगी और सरलता के प्रतीक हैं। वे हम सबके श्रद्धा के केंद्र हैं। हम सबने विपरीत परिस्थितियों में भी पूरी तत्परता के साथ काम करना गंगा बाबूजी से ही सीखा है। यहां इस कार्यक्रम में इतनी बड़ी संख्या में विभिन्न वर्गों से लोग आये हैं, यह आदरणीय गंगा बाबू के चरित्र एवं व्यक्तित्व को दर्शाता है। यह बहुत कम देखा गया है कि एक समृद्ध परिवार विचारधारा से जुड़ जाए और वह भी ऐसी विचारधारा से जुड़ जाए जिसकी उस समय बहुत प्रतिष्ठा न हो। आज तो बहुत लोग भारतीय जनता पार्टी और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़ने आ जाएंगे, क्योंकि लोगों को दिखता है कि यह विचारधारा यशस्वी है। लोगों को लगता है कि यही देश की पर्यायवाची विचारधारा है। पर, विपरीत परिस्थितियों में भी अपने आप को उस विचारधारा से जोड़कर रखना, उस विचारधारा को संभालकर रखना और उस विचारधारा के ध्वज वाहक के रूप में बिना किसी स्वार्थ के काम करने का तरीका सीखना है तो यह आदरणीय गंगा बाबूजी से सीखा जा सकता है।

श्री नड्डा ने कहा कि गंगा बाबू का घर ‘आर्यभवन’ आपातकाल के खिलाफ चल रहे गतिविधियों का केन्द्र था। आपातकाल के दौरान किसी को अपने घर पर निमंत्रित करना या बैठक करने का मतलब था अपने-आप को मुसीबत में डालना। ऐसे समय में नेताओं की बैठक करने आदि की सारी व्यवस्था गंगा बाबू के घर पर होती थी। आपातकाल के दौरान बीस-बीस लोगों को महीनों खाना खिलाने का काम गंगा बाबूजी की धर्मपत्नी कमलाजी ने किया है। आदरणीया कमलाजी आपातकाल के दौरान अनाज लाने की व्यवस्था करती थीं एवं अपने हाथों से खाना बनाकर लोगों खिलाती थीं, ताकि बाहर के लोगों को पता नहीं चल सके।

पार्टी कार्यकर्ताओं से अपील करते हुए श्री नड्डा ने कहा कि भाजपा के सभी कार्यकर्ताओं को यह पुस्तक जरूर पढ़नी चाहिए। इस पुस्तक को पढ़ने से मालूम चलेगा कि किन-किन लोगों ने पार्टी को खड़ा करने में कितना बड़ा योगदान दिया है।

नवनिर्मित जिला कार्यालयों का उद्घाटन एवं शिलान्यास

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा ने 31 जुलाई, 2022 को प्रदेश भाजपा कार्यालय, पटना (बिहार) से राज्य के विभिन्न नवनिर्मित जिला कार्यालयों का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया और जिला कार्यालयों को पार्टी कार्यकर्ताओं के संस्कार का केंद्र बताया। कार्यक्रम में श्री नड्डा के साथ-साथ प्रदेश भाजपा अध्यक्ष डॉ. संजय जायसवाल, उप-मुख्यमंत्री द्वय श्री तारकिशोर प्रसाद एवं श्रीमती रेणु देवी, पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री राधामोहन सिंह और पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सांसद श्री रवि शंकर प्रसाद सहित पार्टी के कई सांसद, विधायक, राज्य सरकार में मंत्री और बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित थे।

श्री नड्डा ने कहा कि 2014 में प्रधानमंत्री बनने के बाद श्री नरेन्द्र मोदी की कल्पना थी कि देश के हर जिले में भारतीय जनता पार्टी का अपना कार्यालय होना चाहिए। तब उस समय हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमित शाह ने देश के हर जिले में भाजपा के अपने जिला कार्यालयों के निर्माण का बीड़ा उठाया और प्रधानमंत्रीजी की परिकल्पना को धरातल पर उतारने के लिए अपने आप को समर्पित कर दिया। अब तक लगभग 230 जिला भाजपा कार्यालयों का निर्माण पूरा हो गया है। अन्य जिला कार्यालयों का निर्माण भी तेज गति से चल रहा है। ये सभी कार्यालय सभी आवश्यक सुविधाओं से सुसज्जित हैं। बिहार में भाजपा के 11 जिला कार्यालय पहले ही बन गए हैं। लंबे समय तक बिहार का प्रदेश भाजपा कार्यालय आर्यभवन में था। जनता पार्टी की सरकार बनने पर प्रदेश कार्यालय के लिए वीरचंद पटेल पथ पर यह भवन मिला। हम आज यहां तक पहुंचे हैं तो इसके पीछे हमारी चार-चार पीढ़ियों की त्याग और तपस्या है। हमें बलिदान को भूलना नहीं चाहिए। सभी कार्यालयों में कांफ्रेंस हॉल, लाइब्रेरी, इंटरनेट और वीडियो कांफ्रेंसिंग की भी सुविधा है। भारतीय जनता पार्टी ने हार्डवेयर के रूप में भवन एवं अन्य सुविधाएं तैयार करके दे दी है। अब पार्टी नेताओं एवं कार्यकर्ताओं को सॉफ्टवेयर के रूप में नए-नए विचारों को सफलीभूत करने और पार्टी के प्रचार-प्रसार के लिए निरंतर कार्य करते रहने की जिम्मेदारी है।

उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का ऑफिस नहीं, बल्कि कार्यालय होता है क्योंकि यह हमारी विचारधारा का जीता-जागता मंदिर है जो कभी बंद नहीं होता। हमारे लिए कार्यालय का उद्देश्य कार्यकर्ताओं को संस्कारित कर उन्हें देश में सकारात्मक बदलाव लाने हेतु परिवर्तन का माध्यम बनाना है तथा टीम भावना के साथ लक्ष्य की प्राप्ति के लिए उन्हें तैयार करना है। याद रखिए, अकेला चना भाड़ नहीं फोड़ता। यहां कार्यकर्ताओं को यह संस्कार दिया जाता है कि एक साथ मिलकर कैसे काम करते हैं और किस तरह संगठन को ऊंचाइयों पर पहुंचा सकते हैं। यहां आने पर हमें जानकारी मिलती है कि विपरीत परिस्थितियों में भी संघर्ष करते हुए और आत्मबल को न गिरने देते हुए हमारे मनीषियों ने किस तरह तन-मन-धन अर्पित कर पार्टी को सींचा है और संगठन को खड़ा किया है। इसलिए अनौपचारिक शिक्षा का केन्द्र भी कार्यालय है। दुनिया में और देश में क्या हो रहा है? कौन-कौन सी घटनाएं घट रही हैं? ये घटनाएं किस तरह से घट रही हैं और उनके पीछे क्या-क्या कारण हैं? ये सारी जानकारी प्राप्त करने का और इस पर मंथन करने का केंद्र भाजपा कार्यालय है। हमें अपने कार्यालय का उपयोग पार्टी के लिए उचित रणनीति बनाने और भविष्य के लिए तैयारी हेतु करना चाहिए।

श्री नड्डा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के कार्यालय एक तरह के पॉवर हाउस हैं। हमें इन कार्यालयों को विचारधारा युक्त करोड़ों कार्यकर्ताओं को तैयार करने का उपकरण बनाना है।

पवित्र तख्त श्री हरिमंदिरजी पटना साहिब गुरुद्वाराजी में अरदास

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा ने 31 जुलाई 2022 को पवित्र तख्त श्री हरिमंदिरजी पटना साहिब गुरुद्वाराजी में अरदास की।

अरदास और दर्शन के पश्चात् श्री नड्डा ने तख्त श्री हरिमंदिरजी पटना साहिब गुरुद्वाराजी के ही कम्युनिटी हॉल में सिख बंधुओं, सैकड़ों स्थानीय लोगों, पार्टी के वरिष्ठ नेताओं और पार्टी के बूथ कार्यकर्ताओं के साथ प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के लोकप्रिय कार्यक्रम ‘मन की बात’ के 91वें संस्करण को सुना। ज्ञात हो कि प्रधानमंत्रीजी का यह राष्ट्रव्यापी लोकप्रिय कार्यक्रम हर महीने के आखिरी रविवार को होता है जिसमें वे देश के लोगों के साथ संवाद करते हैं और राष्ट्रहित में गैर-राजनीतिक पहलुओं पर चर्चा करते हैं तथा देश को दिशा दिखाने वाले नागरिकों के कृतित्व से देशवासियों को रू-ब-रू कराते हैं। श्री नड्डा ‘मन की बात’ के हर संस्करण को किसी न किसी बूथ पर, पार्टी के बूथ कार्यकर्ताओं के साथ सुनते हैं और कार्यकर्ताओं को प्रधानमंत्री के बताये मार्ग पर चलने को प्रेरित करते हैं।

इस कार्यक्रम में श्री नड्डा के साथ-साथ तख्त श्री हरिमंदिरजी पटना साहिब गुरुद्वाराजी गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष सरदार अवतार सिंह हित, वरीय उपाध्यक्ष सरदार जगजोत सिंह सोही, जत्थेदार ज्ञानी रंजीत सिंह गौहर ए मस्कीन, पटना साहिब गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटी के महासचिव सरदार इंद्रजीत सिंह और गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटी के सदस्य सरदार गुरुविंदर सिंह की भी गरिमामय उपस्थिति रही। कार्यक्रम में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष डॉ. संजय जायसवाल, पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सांसद श्री रवि शंकर प्रसाद, भाजपा के वरिष्ठ नेता श्री नंद किशोर यादव, भाजपा राष्ट्रीय मंत्री श्री ऋतुराज सिन्हा एवं राष्ट्रीय मीडिया सह-प्रमुख डॉ. संजय मयूख भी उपस्थित थे।