‘वाम मोर्चा सरकार केरल में इस्लामिक आतंकवाद को बढ़ावा दे रही है’

| Published on:

विशाल जन रैली, कोझिकोड (केरल)

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा ने 06 मई, 2022 को केरल के कोझीकोड में एक विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि लोगों का उत्साह दर्शाता है कि आने वाले दिनों में भारतीय जनता पार्टी का केरल में भविष्य बहुत उज्ज्वल है और वह एक मजबूत ताकत के रूप में उभरेगी।

उन्होंने कहा कि वाम मोर्चा सरकार हमेशा कहती रही है कि वह समाज के हर वर्ग के साथ समान व्यवहार करती है। लेकिन तथ्य यह है कि वाम मोर्चा सरकार केरल में इस्लामी आतंकवाद को बढ़ावा दे रही है। इस्लामिक आतंकवाद को सीपीएम सरकार से संरक्षण और समर्थन मिल रहा है और केरल इस्लामिक आतंकवाद का प्रमुख केंद्र बन गया है।

केरल में तेजी से हो रहे जनसांख्यिकीय परिवर्तन के कारण बड़े पैमाने पर समाज असहज और परेशान है। उन्होंने कहा कि विशेष रूप से ईसाई समुदाय के धार्मिक नेता इस तरह के मुद्दों को बार-बार उठाते रहे हैं।

केरल में हुई 125 राजनीतिक हत्याएं

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि एलडीएफ शासन में केरल की कानून व्यवस्था की सच्चाई इस बात से ही उजागर हो जाती है कि प्रदेश में संगठित अपराध बढ़ा है और पिछले तीन वर्षों में हत्याओं के मामलों में बेतहाशा बढ़ोतरी हुई है। दुर्भाग्य से, एलडीएफ केरल में इस प्रकार के शासन को बढ़ावा दे रहा है। उन्होंने कहा कि पिनाराई विजयन सरकार शासन के हर पहलू में पूरी तरह विफल रही है। महिलाओं के खिलाफ होने वाले अपराधों में भी काफी वृद्धि हुई है।

श्री नड्डा ने कहा, “मैं यह जानकर स्तब्ध हूं कि पिछले 15 वर्षों में 125 से अधिक राजनीतिक हत्याएं हुई हैं। इनमें से ज्यादातर हत्याएं कन्नूर जिले में हुईं, जो मुख्यमंत्री का गृह जिला है। पिछले 3 वर्षों में कुल 1019 से अधिक हत्याएं हुई हैं।

हम लोकतांत्रिक तरीके से अपनी लड़ाई जारी रखेंगे

पलक्कड़ में रा.स्व.संघ कार्यकर्ताओं श्रीनिवासन और श्री ए. संजीत पर क्रूर हमले की ताजा घटना प्रदेश सरकार द्वारा आपराधिक और सांप्रदायिक तत्वों को दिए गए समर्थन का एक ज्वलंत उदाहरण है। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा, “मैं केरल के भाजपा कार्यकर्ताओं को सलाम करता हूं जो प्रदेश प्रायोजित हिंसा से लड़ रहे हैं। मैं कहना चाहूंगा कि लोकतांत्रिक तरीके से हम अपनी लड़ाई जारी रखेंगे और दोषियों को सजा दिलायेंगे।”

प्रमुख बिंदु

• भारत अब दुनिया का सबसे बड़ा स्टार्टअप इकोसिस्टम है जहां 68,000 स्टार्टअप काम कर रहे हैं।
• एक साल के भीतर 100 यूनिकॉर्न बने हैं।
• प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के प्रोत्साहन से ही 2021-22 में भारत ने खादी क्षेत्र में बहुत अच्छा प्रदर्शन किया और इसने हमारे कारीगरों, श्रमिकों और किसानों को सशक्त बनाया है।
• हमने ‘वन नेशन—वन राशन कार्ड’ योजना शुरू की है जो जनता और श्रमिक वर्ग के लिए किए गए सबसे बड़े सुधारों में से एक है।
• प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में अनुच्छेद 370 और 35ए को रद्द किया गया है और अब जम्मू-कश्मीर हमारा अभिन्न अंग है।
• पीएम किसान सम्मान निधि के तहत 11 करोड़ किसानों को आर्थिक सहयोग मिला है, जिसमें से 37.31 लाख किसान केरल के हैं।
• देश में 12 करोड़ से अधिक घरों को नल के पानी का कनेक्शन मिल है, जल जीवन मिशन के 70.68 लाख लाभार्थी केरल से हैं।
• वित्तीय समावेशन योजना के तहत जन-धन योजना में 45 करोड़ लोगों को शामिल किया गया है, जिसमें से 45.85 लाख लोग केरल के हैं।
• बीपीसीएल की 6,000 करोड़ रुपये की पेट्रोकेमिकल परियोजना केरल को आवंटित की गई है।
• समुद्री इंजीनियरिंग प्रशिक्षण संस्थान ‘विज्ञान सागर’, कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड और कई अन्य परियोजनाएं केरल में आ रही हैं।
• भारतमाला परियोजना के तहत अब तक 16 परियोजनाएं पूरी हो चुकी हैं, 49 परियोजनाएं निर्माणाधीन हैं और केरल को 4,035 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं।
• सागरमाला परियोजना के तहत 65 परियोजनाएं चल रही हैं और इस पर 18,081 करोड़ रुपये खर्च किए जा चुके हैं।