तेलंगाना में कमल का खिलना तय है : जगत प्रकाश नड्डा

| Published on:

                 भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष का तेलंगाना प्रवास

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा ने 5 मई, 2022 को तेलंगाना के महबूबनगर में आयोजित एक विशाल जनसभा को संबोधित किया और प्रदेश की भ्रष्ट एवं अराजक टीआरएस सरकार पर जमकर प्रहार किया। इससे पहले हैदराबाद के शमसाबाद एयरपोर्ट पहुंचने पर श्री नड्डा का वरिष्ठ पार्टी पदाधिकारियों ने भव्य स्वागत किया। इसके पश्चात् श्री नड्डा ने महबूबनगर में प्रदेश भाजपा पदाधिकारियों के साथ एक बैठक की और विभिन्न विषयों पर पार्टी पदाधिकारियों का मार्गदर्शन किया। कार्यक्रम में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष श्री बंदी संजय कुमार, केंद्रीय मंत्री श्री किशन रेड्डी, पार्टी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बहन डी.के. अरुणा, ओबीसी मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री के. लक्ष्मण, मध्य प्रदेश के प्रभारी श्री मुरलीधर राव, श्री एटला राजेंद्र, श्री राजा सिंह और श्री अरविंद धर्मपुरी सहित कई वरिष्ठ पार्टी पदाधिकारी, पार्टी विधायक और बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।

टीआरएस का नाम ‘तेलंगाना राष्ट्र समिति नहीं’ बल्कि ‘तेलंगाना रजाकार समिति’ होना चाहिए। केसीआर सरकार बस ‘बांटो और राज करो’ की नीति के तहत काम कर रही है

श्री नड्डा ने कहा कि दुब्बका में भाजपा की जीत का धमाका क्या हुआ और हुजूराबाद में हुजूर क्या गिरे कि केसीआर तिलमिला गए हैं। हुजूराबाद में हुजूर का गिरना और दुब्ब्का में भाजपा की जीत का परचम, तेलंगाना में भाजपा की अगले धमाके वाली जीत की निशानी है। तेलंगाना की जनता भारतीय जनता पार्टी के साथ चल पड़ी है। प्रदेश की जनता ने तय कर लिया है कि वे तेलंगाना में परिवर्तन के लिए तैयार हैं, वे प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की पूर्ण बहुमत की सरकार देखना चाहते हैं। जनता के आशीर्वाद से प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में तेलंगाना में कमल का खिलना तय है।

उन्होंने कहा कि हमारे प्रदेश अध्यक्ष बंदी संजय कुमार जी की तेलंगाना में परिवर्तन की ‘प्रजा संग्राम यात्रा’ को प्रदेश की जनता का भरपूर आशीर्वाद मिल रहा है। इस यात्रा में आज की जनसभा के दौरान जो जनसैलाब उमड़ा है, वही बताता है कि जनता का भाजपा के प्रति कितना स्नेह है।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में चलने वाली केंद्र की भारतीय जनता पार्टी सरकार एक जवाबदेह, रिस्पोंसिव, प्रो-एक्टिव और प्रो-पुअर सरकार है। कोरोना मैनेजमेंट की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि जहां दुनिया के तमाम देश कोरोना के सामने अपने आप को निरीह और असहाय पा रहे थे, वहीं प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने न केवल 135 करोड़ देशवासियों को स्वदेशी कोविड वैक्सीन का सुरक्षा कवच दिया बल्कि गरीब कल्याण अन्न योजना के माध्यम से देश के 80 करोड़ गरीबों के दो वक्त की रोटी की भी चिंता की। साथ ही, ‘आत्मनिर्भर भारत अभियान’, ‘वोकल फॉर लोकल’ और ‘प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना’ के माध्यम से उन्होंने देश के अर्थचक्र की गति को भी धीमा नहीं पड़ने दिया। जब प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी लॉकडाउन के समय देशवासियों से कोविड प्रोटोकॉल को फॉलो करने की अपील कर रहे थे, तब केसीआर कोविड प्रोटोकॉल की धज्जियां उड़ा रहे थे। तेलंगाना की जनता जानती है कि केसीआर ने किस तरह विधानसभा में कोरोना प्रोटोकॉल का मजाक उड़ाया था। जब प्रजातंत्र की आवाज उठने लगी तो कोविड प्रोटोकॉल का हवाला देकर केसीआर सरकार ने हमारे प्रदेश अध्यक्ष बंदी संजय कुमार को अलोकतांत्रिक तरीके से गिरफ्तार कर लिया। ऐसी अलोकतांत्रिक सरकार को सत्ता में बने रहने का कोई हक़ नहीं है।

श्री नड्डा ने कहा कि कोरोना त्रासदी के समय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत ने दुनिया के कई देशों को वैक्सीन मैत्री के तहत मदद पहुंचाया। प्रधानमंत्रीजी के नेतृत्व में आज भारत बदल रहा है। पहले भारत केवल आयात करने वाले देश के रूप में जाना जाता था लेकिन प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में आज भारत एक निर्यातक राष्ट्र के रूप में उभरा है। पिछले वित्त वर्ष में भारत ने 400 बिलियन डॉलर से अधिक का निर्यात कर एक रिकॉर्ड कायम किया है।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने तेलंगाना के विकास के लिए कई कदम उठाये हैं। कॉटन की एमएसपी को 5,000 रुपये प्रति क्विंटल से बढ़ाकर 10,000 रुपये प्रति क्विंटल कर दिया गया है। तेलंगाना में भेड़ और बकरी के डेवलपमेंट के लिए अलग से 4,000 करोड़ रुपये दिए गए हैं। देश के लगभग 55 करोड़ लोग आयुष्मान भारत से जुड़ चुके हैं। इनमें से लगभग 3.11 करोड़ लोगों ने इस योजना का लाभ उठा लिया है। देश में अब तक आयुष्मान भारत पर लगभग 23,000 करोड़ रुपये खर्च किये जा चुके हैं लेकिन केसीआर सरकार ने अब तक तेलंगाना के लगभग 26 लाख गरीब लोगों को इससे वंचित रखा है।

टीआरएस सरकार पर हमला जारी रखते हुए श्री नड्डा ने कहा कि केसीआर सरकार सबसे भ्रष्ट सरकार है। सिंचाई की सभी योजनाओं में केसीआर सरकार में जमकर भ्रष्टाचार हुआ है। कालेश्वरम सिंचाई योजना तो केसीआर सरकार के लिए भ्रष्टाचार का एटीएम बन चुकी है। शुरुआत में यह प्रोजेक्ट केवल 20,000 करोड़ रुपये का था लेकिन आज यह 1.20 लाख करोड़ रुपये की हो गई है लेकिन अब तक इस सिंचाई परियोजना से खेतों को पानी नसीब नहीं हुई है। इसी तरह रंगारेड्डी लिफ्ट इरिगेशन, मिशन भागीरथ, मिशन काकतीय सहित तमाम परियोजनाएं फेल हो गई हैं। इसका अर्थ यह है कि जब राज्य में गलत सरकार होती है तो इसी तरह भ्रष्टाचार का शासन होता है लेकिन जब डबल इंजन की सरकार आती है तो चहुँ ओर विकास होता है। तेलंगाना की केसीआर सरकार लैंड माफिया का काम कर रही है और तुष्टिकरण की राजनीति कर रही है। मेरे हिसाब से टीआरएस का नाम ‘तेलंगाना राष्ट्र समिति नहीं’ बल्कि ‘तेलंगाना रजाकार समिति’ होना चाहिए। केसीआर सरकार बस ‘बांटो और राज करो’ की नीति के तहत काम कर रही है लेकिन तेलंगाना की जनता लड़ना जानती है और जनता अपना हक़ और हिस्सा लेकर रहेगी।

उन्होंने कहा कि केसीआर सरकार श्री नरेन्द्र मोदी सरकार की हर जनोपयोगी योजना का नाम बदलकर अपने नाम से उसे तेलंगाना में लागू कर रही है। प्रधानमंत्री आवास योजना को बदलकर टू-बेडरूम हाउसिंग योजना कर दी गई है। इसी तरह समग्र शिक्षा योजना का नाम बदल दिया गया और मातृ वंदन योजना का नाम बदलकर केसीआर किट कर दिया गया। एक तो चोरी, ऊपर से सीनाजोरी। केसीआर सरकार प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी सरकार की गरीब हितैषी योजनाओं को तेलंगाना में सही से लागू नहीं होने देती। मैं प्रजा संग्राम यात्रा को शुभकामनाएं देता हूं और पार्टी कार्यकर्ताओं से अपील करता हूं कि आप गांव-गांव, घर-घर जाएं और श्री नरेन्द्र मोदी सरकार की उपलब्धियों को बताते हुए केसीआर सरकार की पोल खोलें। केसीआर को प्रजातंत्र में कोई यकीन नहीं है, वे तरह-तरह के हथकंडे अपनाएंगे लेकिन भारतीय जनता पार्टी, प्रदेश की जनता के आशीर्वाद से प्रजातांत्रिक तरीके से केसीआर सरकार को उखाड़ फेंकेगी।