एम. विजयाशांति और पश्चिम बंगाल के टीएमसी विधायक भाजपा में शामिल

| Published on:

प्रसिद्ध तेलुगु अभिनेत्री श्रीमती एम. विजयाशांति नई दिल्ली में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा की उपस्थिति में 7 दिसंबर को भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गई। इससे पहले, श्रीमती एम. विजयाशांति ने भाजपा में शामिल होने के लिए कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था।

श्रीमती विजयाशांति मेडक (तेलंगाना) से लोकसभा सदस्य निर्वाचित हुई थी और साल 2009-2014 के बीच इस लोकसभा का प्रतिनिधित्व किया। 40 साल के फिल्मी जीवन में उन्होंने तेलुगु, तमिल, मलयालम, कन्नड़ और हिंदी सहित विभिन्न भारतीय भाषाओं में 180 से अधिक फिल्मों में काम किया है।

इससे पूर्व, टीएमसी के विधायक श्री मिहिर गोस्वामी 27 नवंबर को भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री और पश्चिम बंगाल प्रदेश भाजपा प्रभारी श्री कैलाश विजयवर्गीय की उपस्थिति में भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए। श्री विजयवर्गीय ने कहा, “वह उत्तर बंगाल के कूच बिहार के एक वरिष्ठ और अनुभवी राजनीतिज्ञ हैं। वह कूच बिहार(दक्षिण) विधानसभा सीट से विधायक हैं।”