‘महाराष्ट्र विकास के रास्ते पर तेज गति से अग्रसर’

| Published on:

विशाल जनसभा, संभाजी नगर (औरंगाबाद)

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा ने 2 जनवरी, 2023 को अपने लोकसभा प्रवास कार्यक्रम के तहत महाराष्ट्र के मराठवाड़ा क्षेत्र के मराठवाड़ा सांस्कृतिक मंडल, संभाजी नगर (औरंगाबाद) में आयोजित एक विशाल जनसभा को संबोधित किया। औरंगाबाद की रैली में श्री नड्डा के साथ-साथ प्रदेश भाजपा अध्यक्ष श्री चंद्रशेखर बावनकुले, पार्टी के राष्ट्रीय सह-संगठन महामंत्री श्री शिव प्रकाश, राष्ट्रीय मंत्री श्रीमती पंकजा मुंडे, केंद्रीय मंत्री राव साहब दानवे, राष्ट्रीय मंत्री श्रीमती विजया रहाटकर, सांसद श्री मनोज कोटक सहित कई पार्टी पदाधिकारी, राज्य सरकार में मंत्री, विधायक एवं सांसद उपस्थित थे।

श्री नड्डा ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन में महाराष्ट्र एकनाथ शिंदे जी और देवेंद्र फड़णवीस जी के नेतृत्व में विकास के रास्ते पर तेज गति से अग्रसर है। बीच में कुछ समय के लिए तथाकथित महाविकास आघाडी की सरकार आ गई, जिसके कारण यहां विकास कार्य रुक गया था। उस दौरान यहां भ्रष्टाचार चरम सीमा पर पहुंच गया था। जनहित के काम रुक गए थे। आज ख़ुशी है कि फिर से विकास कार्य पूरी ताकत से आगे बढ़ रहा है।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने समाज के गांव, गरीब, किसान, दलित, पीड़ित, शोषित, वंचित, आदिवासी, पिछड़े, युवा और महिलाओं को सशक्त बनाया है। प्रधानमंत्रीजी की गरीब कल्याण नीतियों के कारण भारत में अत्यधिक गरीबी की दर एक प्रतिशत के भी नीचे है। उन्होंने कहा कि उद्धव ठाकरे जी ने महाराष्ट्र के जनादेश को धोखा देकर कुर्सी की लालच में उन लोगों से हाथ मिला लिया, जिन लोगों और जिनकी विचारधारा के खिलाफ हमारे हृदय सम्राट बालासाहब ठाकरे जीवन पर्यंत लड़ते रहे।
श्री नड्डा ने कहा कि जो राष्ट्रवादी ताकतों के साथ खड़े होते थे, वे मुखौटा पहनकर उन लोगों के साथ शामिल हो गए जिन्हें देश का तरक्के करना पसंद नहीं। किंतु असली, असली ही होता है और नकली, नकली। अब महाराष्ट्र में असली लोग आ गए हैं और राष्ट्रवादी ताकतों के साथ भाजपा ने मिलकर फिर से सरकार बनायी।