उत्तर प्रदेश की सुख, शांति और खुशहाली के लिए भारी बहुमत से भाजपा को विजयी बनाइये : नरेन्द्र मोदी

| Published on:

उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव सात चरणों में संपन्न होने हैं। अभी तक पहले चरण में 10 फरवरी को, दूसरे चरण में 14 फरवरी को और तीसरे चरण में 20 फरवरी को मतदान संपन्न हुए हैं, जबकि चौथे चरण में 23 फरवरी को, पांचवे चरण में 27 फरवरी को, छठे चरण में 3 मार्च को और सातवें चरण में 7 मार्च को मतदान संपन्न होंगे। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने अपने वक्तव्य में भारी बहुमत से उत्तर प्रदेश को भयमुक्त, दंगामुक्त और अपराधमुक्त बनानेवाली भाजपा की योगी आदित्यनाथ सरकार बनाने की अपील की

सहारनपुर

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने 10 फरवरी, 2022 को रिमाउंट डिपो मैदान, सहारनपुर (उत्तर प्रदेश) में आयोजित जनसभा को संबोधित किया। कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ भी उपस्थित थे।

श्री मोदी ने कहा कि इस क्षेत्र के लोगों ने ठान लिया है कि जो उत्तर प्रदेश को विकास की नई ऊंचाई पर पहुंचाएगा, उसे वोट देंगे। जो उत्तर प्रदेश को दंगामुक्त रखेगा, उसे वोट देंगे। जो हमारी बहन-बेटियों को भयमुक्त रखेगा, उसे वोट देंगे। जो अपराधियों को जेल भेजेगा, उसे वोट देंगे।

उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार जो काम कर रही है, उसके लिए उत्तर प्रदेश में भाजपा सरकार बहुत जरूरी है। गरीबों को ‘पीएम आवास योजना’ के घर मिलते रहें, इसके लिए उत्तर प्रदेश में भाजपा सरकार बहुत जरूरी है। गरीबों को अच्छे अस्पतालों में 5 लाख रुपए तक के इलाज की मुफ्त सुविधा मिलती रहे, इसके लिए उत्तर प्रदेश में भाजपा सरकार बहुत जरूरी है। छोटे किसानों के बैंक खाते में पीएम किसान योजना का पैसा जाता रहे, इसके लिए उत्तर प्रदेश में भाजपा सरकार बहुत जरूरी है।

उन्होंने कहा कि सहारनपुर की लकड़ी नक्काशी आज विश्व में अपना डंका बजा रही है। 2017 से पहले इस उद्योग की कोई सुध लेने वाला नहीं था। भाजपा सरकार ने ‘एक जिला एक उत्पाद’ में शामिल करके इसे ऊंचाई पर पहुंचाने का काम किया है, जबकि लकड़ी नक्काशी का काम तो पहले भी होता था, लेकिन इतनी सरकारें और इतने नेता आए, लेकिन किसी ने आपको पूछा ही नहीं। आज नक्काशी का जो काम है, उसको जीआई टैग डबल इंजन की सरकार ने ही दिलाने का काम किया है।

कासगंज

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने 11 फरवरी, 2022 को पटियाली, कासगंज (उत्तर प्रदेश) में आयोजित विशाल जनसभा को संबोधित किया।

श्री मोदी ने सबसे पहले पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की पुण्यतिथि पर उन्हें अपनी ओर से विनम्र श्रद्धांजलि देते हुए नमन किया और कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी ने अपना पूरा जीवन अंत्योदय और गरीब कल्याण के लिए समर्पित किया, दीनहीन के जीवन को बेहतर बनाने का प्रयास किया। जब मैं आज कासगंज आया हूं तो बाबू जी की याद आना स्वाभाविक है। बाबू कल्याण सिंह जी का मेरे जीवन में बहुत योगदान रहा। उनका कासगंज से कितना साथ रहा, ये हम सब जानते हैं। उनकी प्रेरणा से भाजपा निरंतर गरीबों की, पिछड़ों की सेवा कर रही है।

उन्होंने कहा कि जहां डर होता है, जहां अपराध होता है। जहां माफियाराज होता है, फिरौती-छीना झपटी होती है, वहां विकास संभव नहीं होता। कानून व्यवस्था स्थापित करना कोई छोटी बात नहीं है। योगीजी ने उत्तर प्रदेश में सुरक्षा का जो माहौल दिया है, उसने समृद्धि का नया द्वार खोला है। समाज का हर वर्ग मेहनत करे, उन्नति करे, इसके लिए जो माहौल आवश्यक है, वह माहौल योगीजी सरकार ने दिया है। दबंग, दंगा और माफियाराज को अब हमें उत्तर प्रदेश से हमेशा के लिए बाहर कर देना है।

कन्नौज

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने 12 फरवरी, 2022 को अन्नपूर्णा मंदिर, कन्नौज (उत्तर प्रदेश) में आयोजित विशाल जनसभा को संबोधित किया।

श्री मोदी ने कहा कि घोर परिवारवादियों की कुनीति का एक गवाह कन्नौज का इत्र उद्योग भी है। इन्होंने अपने भ्रष्टाचार से, अपने काले कारनामों से यहां के इत्र कारोबार को बदनाम किया। इन्होंने इत्र को करप्शन से जोड़ा। हम इस इत्र को ग्लोबल ब्रांड बनाने में जुटे हैं। जो काम इन्हें छोटे लगते हैं, हमें उनमें गरीब की तरक्की का समाधान दिखता है। हमें उसकी चिंता थी जिसके पास या तो ज़मीन है ही नहीं, या फिर बहुत कम है। हमें उन बहनों की चिंता थी जिनके लिए पशुपालन आत्मनिर्भरता का, आत्मसम्मान का माध्यम है। सिर्फ विकास की बातें करने से विश्वास नहीं आता है, लेकिन जब नीयत साफ होती है, मेहनत दिन रात होती है, जनता के सुख-दुख की चिंता होती है, तभी सामान्य मानवीय के मन में विश्वास पैदा होता है। चाहे हर गरीब को पक्का घर देना हो, हर गांव को तेज़ इंटरनेट की सुविधा देनी हो, हर गांव को पक्की सड़कों से जोड़ना हो, हाईवे-एक्सप्रेसवे बनाने हो, गांव के पास ही अच्छे भंडार, आधुनिक कोल्ड स्टोरेज, कृषि आधारित उद्योग लगाने हों- इसके लिए हमारी सरकार ने बड़ी-बड़ी योजनाएं बनाई हैं।

चाहे हर गरीब को पक्का घर देना हो, हर गांव को तेज़ इंटरनेट की सुविधा देनी हो, हर गांव को पक्की सड़कों से जोड़ना हो, हाईवे-एक्सप्रेसवे बनाने हो, गांव के पास ही अच्छे भंडार, आधुनिक कोल्ड स्टोरेज, कृषि आधारित उद्योग लगाने हों- इसके लिए हमारी सरकार ने बड़ी-बड़ी योजनाएं बनाई हैं

अकबरपुर

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने 14 फरवरी, 2022 को उत्तर प्रदेश के अकबरपुर (कानपुर देहात) के शहजादपुर स्थित मैदान में आयोजित विशाल जनसभा को संबोधित किया।

श्री मोदी ने कहा कि हमने छोटे किसानों के लिए पीएम किसान सम्मान निधि शुरू की। इससे उनके बैंक खाते में सीधे पैसा भेजना शुरू किया। हमने फसल बीमा के नियमों में बदलाव किया, उनके लिए विशेष पेंशन योजना शुरू की। किसान क्रेडिट कार्ड के दायरे में पशुपालकों और मछली पालन करने वालों को लाभ दिया। माफियावादियों ने कानपुर के उद्योगों को तालाबंदी की तरफ धकेला, डबल इंजन सरकार कानपुर में मेगा लेदर पार्क बना रही है। जो पहले सरकारों में थे, उन्होंने देशी आयात को प्राथमिकता देकर जालौन के कागज़ उद्योग को भी बर्बाद कर दिया था] लेकिन योगीजी की सरकार ने कागज़ उद्योग के साथ-साथ जालौन के मटर को भी वैश्विक पहचान दिलाने के लिए कदम उठाए। मुझे खुशी है कि हमने जो पैसा दिल्ली से भेजा उसकी पाई-पाई का उपयोग हुआ और उत्तर प्रदेश में 34 लाख घर पक्के घर गरीबों को बनाकर दिए गए।

सीतापुर

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने 16 फरवरी] 2022 को उत्तर प्रदेश में सीतापुर (मिलिट्री ग्रास फार्म) में आयोजित विशाल जनसभा को संबोधित किया।

श्री मोदी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में भाजपा सरकार के होने का मतलब है दंगाराज, माफियाराज और गुंडाराज पर कंट्रोल। उत्तर प्रदेश में भाजपा सरकार का मतलब है पूजा-पर्वों को मनाने की खुली स्वतंत्रता। उत्तर प्रदेश में भाजपा सरकार का मतलब है बहन-बेटियों की मनचलों से सुरक्षा। उत्तर प्रदेश में भाजपा सरकार का मतलब है— गरीब के कल्याण के लिए निरंतर काम। उत्तर प्रदेश में भाजपा सरकार का मतलब है— केंद्र की योजनाओं पर डबल स्पीड से काम।

उन्होंने कहा कि सीतापुर के बुनकर भाइयों का परिश्रम दुनिया भर में दिखे, इसके लिए ‘हम वन डिस्ट्रिक्ट, वन प्रोडक्ट’ (ओडीओपी) लेकर आए हैं। देश के हर जिले में ऐसे उत्पाद हैं, उनके लिए मैं आवाज उठाता रहूंगा। वोकल फॉर लोकल अभियान से सीतापुर की दरी बिकने लगी, तो कुछ लोगों को तकलीफ होती है। मैं आपके लिए बोलता हूं। वे लोग यहां के कारीगरों के बजाय विदेश से खरीद लाते थे।

श्री मोदी ने कहा कि सीतापुर के किसान कभी नहीं भूल सकते कि कैसे गन्ना बेचने आए किसानों पर मिल के फाटक के सामने लाठियां बरसाई गई थीं। इनका ट्रैक रिकॉर्ड चीनी मिलों को बंद करने का भी रहा है। योगी सरकार नई चीनी फैक्ट्रियां भी लगा रही हैं और पुरानी फैक्ट्रियों की क्षमता भी बढ़ा रही है। हम एथेनॉल पर जोर दे रहे हैं ताकि किसानों की आय बढ़े। उन्होंने कहा कि मैं आपसे अपील करता हूं कि आप उत्तर प्रदेश की सुख, शांति और खुशहाली के लिए भारी बहुमत से भारतीय जनता पार्टी को विजयी बनाइये।

फतेहपुर

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने 17 फरवरी, 2022 को उत्तर प्रदेश में फतेहपुर के बहुआ रोड पर एफसीआई के पास मैदान में आयोजित विशाल जनसभा को संबोधित किया।

श्री मोदी ने कहा कि दशकों तक देश और उत्तर प्रदेश में घोर परिवारवादी सत्ता में आए, इन्होंने छोटे किसानों के लिए कुछ किया। किसानों के नाम पर झूठी घोषणाएं करके अपने रिश्तेदार और परिवारवादियों की तिजोरियां भरी हैं। बेसहारा पशुओं से होने वाली परेशानी कम हो, आपका संकट दूर करने के लिए हम चिंता करते हैं। फतेहपुर के लोग कभी नहीं भूल सकते हैं कि पिछली सरकार के लोग यहां कैसे कैसे दबंगई करते थे। सरकारी जमीनों पर कब्जा, अवैध खनन माफिया ने इस पूरे इलाके को तबाह कर दिया था। योगीजी की सरकार ने इन माफिया का इलाज करके सही किया है।

श्री मोदी ने कहा कि डबल इंजन की सरकार ने 44 हजार करोड़ रुपये की लागत से सिंचाई परियोजनाओं के माध्यम से खेत-खेत तक पानी पहुंचाया। केन बेतवा लिंक परियोजना को मैं पूरा करना चाहता हूं, लेकिन परिवारवादियों को अगर मौका मिल गया तो ये उसमें भी रोड़ा अटकाएंगे। हमारी सरकार यहां ‘हर घर जल’ अभियान चला रही है। भाजपा सरकार का फतेहपुर और इस क्षेत्र से स्नेह है। घोर परिवारवादियों ने यहां से पल्ला झाड़ लिया था, लेकिन भाजपा ने फतेहपुर की आकांक्षा को समझा और उसे पूरा किया।

हरदोई एवं उन्नाव

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने 20 फरवरी, 2022 को उत्तर प्रदेश के हरदोई और उन्नाव में आयोजित विशाल जनसभाओं को संबोधित किया।

श्री मोदी ने कहा कि पिछले अनेक दशकों से हमारा देश, आतंकवाद का कहर झेलता रहा है। जब मैं गुजरात का मुख्यमंत्री था तो उस दौरान अमदाबाद में भी सीरियल बम धमाके हुए थे। मैं उस दिन को कभी भूल नहीं सकता। उसी दिन मैंने संकल्प लिया था कि मेरी सरकार इन आतंकवादियों को पाताल से भी खोजकर सजा देगी। आपने देखा है, कुछ दिन पहले ही अमदाबाद बम धमाके के दोषियों को सजा मिली है। अनेक आतंकवादियों को फांसी की सजा भी मिली है।

उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में ही 2006 में काशी में बम धमाका हुआ था। संकट मोचन मंदिर में भी धमाका किया गया था। वहां के कैंट रेलवे स्टेशन पर भी हमला किया गया था। तब उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सरकार थी। जब 2013 में समाजवादी पार्टी की सरकार फिर से सत्ता में आई, तो इन लोगों ने शमीम अहमद नाम के आरोपी पर चल रहे मुकदमों को वापस लेने का फैसला ले लिया था। ऐसे ही आपको याद होगा, 2007 में गोरखपुर में आतंकी हमला हुआ था। 2013 में समाजवादी सरकार ने तारिक कासमी नाम के आरोपी से केस वापस ले लिया था, लेकिन अदालत इसके लिए तैयार नहीं हुई और फिर तारिक को 20 साल की सजा हुई थी। 2007 में लखनऊ, अयोध्या के कोर्ट परिसर में बम धमाके हुए थे। 2013 में समाजवादी सरकार ने तारिक काजमी नाम के आतंकी से मुकदमा वापस ले लिया था, लेकिन इस मामले में भी अदालत ने समाजवादी सरकार की साजिश नहीं चलने दी और उस आतंकी को आजीवन कारावास की सजा सुनाई। ऐसे ही उत्तर प्रदेश में एक दो नहीं बल्कि आतंकी हमलों के 14 मुकदमों में समाजवादी सरकार ने बहुत सारे आतंकवादियों से मुकदमे वापस लेने का फरमान सुना दिया था। ये लोग विस्फोट कर रहे थे, धमाके कर रहे थे और समाजवादी पार्टी सरकार इन आतंकवादियों पर मुकदमा तक नहीं चलने दे रही थी।