मनोहर सरकार ने भ्रष्टाचार और गुंडागर्दी को खत्म करके हरियाणा को विकसित राज्य बनाने का काम किया है : अमित शाह

| Published on:

जन-उत्थान रैली, फरीदाबाद (हरियाणा)

हरियाणा में मनोहर सरकार के आठ साल पूरे होने पर ‘जन-उत्थान रैली’ का आयोजन किया गया

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता श्री अमित शाह ने 27 अक्टूबर, 2022 को फरीदाबाद, हरियाणा के सेक्टर-12 स्थित मैदान में आयोजित ‘जन-उत्थान रैली’ को संबोधित किया और लगभग 6,600 करोड़ रुपए की विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करने के साथ-साथ हरियाणा में भाजपा की विकास यात्रा के बारे में विस्तार से चर्चा की। कार्यक्रम को मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम में केंद्रीय रेल एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव, हरियाणा के उप-मुख्यमंत्री श्री दुष्यंत चौटाला, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष श्री ओम प्रकाश धनखड़, हरियाणा के गृह मंत्री श्री अनिल विज, हरियाणा के प्रभारी एवं त्रिपुरा के पूर्व मुख्यमंत्री श्री बिप्लव देब, केंद्रीय सांख्यिकी एवं कार्यक्रम क्रियान्वयन तथा योजना राज्यमंत्री राव इंद्रजीत सिंह, केंद्रीय भारी उद्योग और ऊर्जा राज्य मंत्री श्री कृष्णपाल गुर्जर सहित भारतीय जनता पार्टी के कई वरिष्ठ नेता और प्रदेश सरकार में मंत्री उपस्थित थे।

श्री अमित शाह ने पलवल से हरसाना कलां तक लगभग 5,618 करोड़ रुपये की लागत वाली हरियाणा आर्बिटल रेल कॉरिडोर का शिलान्यास किया। साथ ही, उन्होंने रिमोट दबाकर 315.40 करोड़ रुपये से रोहतक में निर्मित देश के पहले सबसे लंबे एलिवेटेड रेलवे ट्रैक और 590 करोड़ रुपये की लागत से बने रेल कोच नवीनीकरण कारखाना बड़ी (सोनीपत) और 106 करोड़ रुपये से निर्मित हरियाणा पुलिस आवास परिसर भोंडसी का भी लोकार्पण किया।

‘जन उत्थान रैली’ को संबोधित करते हुए श्री शाह ने कहा कि आज भारतीय जनसंघ के पुरोधा और हरियाणा की राजनीति के दिग्गज नेता स्वर्गीय डॉ. मंगल सेन जी का जन्मदिन है। आज हरियाणा भारतीय जनता पार्टी का हर कार्यकर्ता उनकी पवित्र स्मृति को प्रणाम कर उन्हें श्रद्धांजलि दे रहा है।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने हरियाणा की जनता के लिए आज 6,600 करोड़ रुपये का दिवाली का तोहफा भेजा है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ‘आत्मनिर्भर भारत’ बनाने में दिन-रात लगे हैं।

‘आत्मनिर्भर भारत’ बनाने में बड़े लक्ष्यों में एक लक्ष्य था कि वंदे भारत हाईस्पीड ट्रेन का परिचालन शुरू कराना। ‘आत्मनिर्भर भारत’ की वंदे भारत ट्रेन सोनीपत में बनेगी। इसी तरह रोहतक में बना सबसे लंबा एलीवेटेड रेलवे ट्रैक आने वाले दिनों में शहरी विकास में एक सीमा चिह्न बनने वाला है। सभी बड़े शहरों के लिए जहां रेलवे फाटक ज्यादा हैं, वहां ऐसे एलीवेटेड रेलवे ट्रैक नजीर बनेंगे। इससे गुरुग्राम से चंडीगढ़ तक दिल्ली को बाईपास करते हुए शताब्दी एक्सप्रेस जैसी कई हाईस्पीड गाड़ियां चलेगी। हरियाणा पुलिस परिसर में 576 पुलिस परिवारों को अपना खुद का घर मिलेगा।

उन्होंने कहा कि आठ साल पहले हरियाणा में एक सरकार बनती थी तो भ्रष्टाचार होता था और दूसरी सरकार आती थी तो गुंडागर्दी बढ़ती थी। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा की श्री मनोहर लाल खट्टर सरकार ने हरियाणा में भ्रष्टाचार को ख़त्म किया और गुंडागर्दी को समाप्त करके हरियाणा को विकसित राज्य बनाने का काम किया है। हरियाणा में हमारी सरकार के आने से पहले हुड्डा जी की सरकार थी, वह थ्री-डी (Three ‘D’) सरकार थी। लोग फिल्म थ्री-डी फिल्म देखते हैं किंतु हुड्डाजी की सरकार में दरबारी, दामाद और डीलर की थ्री-डी थी। मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर ने पूरे हरियाणा की चिंता की है, सभी वर्गों की चिंता की है।

श्री शाह ने कहा कि हरियाणा में बेटियों की संख्या 1000 पुरुषों पर केवल 871 हुआ करती थी। लिंगानुपात बहुत गिरा हुआ था। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने ‘बेटी बचाओ, और बेटी पढ़ाओ’अभियान की शुरुआत हरियाणा से की थी और आज हरियाणा में बेटियों की संख्या 871 से बढ़कर 913 तक पहुंच गई है। यह बहुत बड़ी उपलब्धि है। मेरा स्पष्ट मानना है कि जो राज्य और देश अपनी बेटियों की सुरक्षा नहीं कर सकता है, वह किसी की भी सुरक्षा नहीं कर सकता है।

श्री शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी हरियाणा के विकास के लिए प्रतिबद्ध हैं और उसे जमीन पर उतारने के लिए मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर प्रतिबद्ध हैं।