‘मोदी सरकार ने गरीबों को देश के अर्थतंत्र की मुख्यधारा से जोड़ा’

| Published on:

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमित शाह ने अपने तीन दिवसीय महाराष्ट्र प्रवास के दौरान 17 जून को मुंबई (महाराष्ट्र) के वसंत स्मृति में एक प्रेस वार्ता को संबोधित किया और प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र की भारतीय जनता पार्टी सरकार एवं श्री देंवेंद्र फड़णवीस के नेतृत्व में महाराष्ट्र सरकार की उपलब्धियों पर विस्तार से चर्चा की। इससे पहले श्री शाह ने प्रदेश भाजपा कोर कमिटी और विभागों एवं प्रकल्पों की बैठक की।

श्री शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र की भारतीय जनता पार्टी सरकार ने तीन साल में कुछ ऐसे काम किये हैं, जो आज़ादी के बाद अब तक नहीं किये गए। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार में भारत दुनिया की सबसे तेज गति से आगे बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था बनी है, शेयर बाजार भी अपनी रिकॉर्ड ऊंचाई पर है। उन्होंने कहा कि ‘एक देश, एक टैक्स’ के स्वप्न को साकार करते हुए जीएसटी की परिकल्पना को मूर्त रूप देने का काम भारतीय जनता पार्टी की नरेन्द्र मोदी सरकार ने किया है। उन्होंने कहा कि आर्थिक विकास और आर्थिक सुधार के हर मोर्चे पर सरकार ने काफी बेहतर काम करके दिखाया है। भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्त्व में केंद्र की भारतीय जनता पार्टी सरकार ने महाराष्ट्र के विकास के लिए कई कदम उठाये हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार में 14वें वित्त आयोग के समय सेन्ट्रल टैक्स में महाराष्ट्र की हिस्सेदारी 74,104 करोड़ रुपये थी, जबकि मोदी सरकार में 15वें वित्त आयोग में यह 2,19,165 करोड़ रुपये हो गयी है। उन्होंने कहा कि ग्रांट इन ऐड के रूप में 14वें वित्त आयोग में महाराष्ट्र को 16,331 करोड़ रुपये मिलते थे, जो अब बढ़कर 33,595 करोड़ रुपये हो गई है। उन्होंने कहा कि स्टेट डिजास्टर मैनेजमेंट ग्रांट को भी 1835 करोड़ रुपये से बढ़ाकर 6,140 करोड़ रुपये कर दिया गया है। इसी तरह, लोकल बॉडीज ग्रांट को भी 8497 करोड़ रुपये से बढ़ाकर 27,448 करोड़ रुपये कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि कुल मिलाकर महाराष्ट्र को 1,60,000 करोड़ रुपये की सहायता की गई है।

श्री शाह ने कहा कि महाराष्ट्र को प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना हेतु 26,000 करोड़ रुपये और 2015 के सूखे से निपटने के लिए अलग से 3,050 करोड़ रुपये की राशि उपलब्ध कराई गई है। उन्होंने कहा कि पहला ‘मेक इन इंडिया’ सप्ताह महाराष्ट्र में आयोजित किया गया है, जिससे राज्य को निवेश में काफी फायदा हुआ है। उन्होंने कहा कि बाबा साहब भीमराव अंबेडकर स्मारक के लिए इंदु मिल की जमीन का हस्तांतरण किया गया है, छत्रपति शिवाजी महाराज स्मारक के लिए भी भारत सरकार मदद कर रही है, मुंबई के कोस्टल ट्रेन, मेट्रो ट्रेन, ट्रांस हार्बर लिंक – इन सभी परियोजनाओं के लिए भी भारत सरकार मदद कर रही है। उन्होंने कहा कि मुंबई में एक लाख करोड़ रुपये से अधिक के लागत से विकास कार्यों का शुभारंभ हुआ है। उन्होंने कहा कि मुंबई के अलावे शहरी विकास के लिए महाराष्ट्र को लगभग 63,523 करोड़ रुपये उपलब्ध कराये गए हैं, जिसमें 7 स्मार्ट सिटी, प्रधानमंत्री आवास योजना, अमृत शहर और स्वच्छ भारत अभियान शामिल है। उन्होंने कहा कि मेट्रो के लिए महाराष्ट्र को 20,100 करोड़ रुपये की राशि आवंटित की गई है। उन्होंने कहा कि देश में अर्बन डेवलपमेंट के लिए केंद्र सरकार ने जितने बजट का आवंटन किया है, उसका 15% अकेले महाराष्ट्र को देने का काम भारतीय जनता पार्टी सरकार ने किया है। उन्होंने कहा कि खदानों के आवंटन से प्राप्त राशि का एक लाभांश ट्राइबल के विकास के लिए देना तय किया गया है। उन्होंने कहा कि उदय योजना और स्वायल हेल्थ कार्ड के लिए भी महाराष्ट्र में काफी काम किया गया है। उन्होंने कहा कि केंद्र में श्री नरेन्द्र मोदी सरकार और महाराष्ट्र में देंवेंद्र फड़णवीस सरकार दोनों बहुत अच्छा काम कर रही है। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में भाजपा की देवेंद्र फड़णवीस सरकार ने कई मोर्चों पर अच्छा काम करके दिखाया है, लेकिन कृषि विकास के क्षेत्र में महाराष्ट्र ने अद्भुत सफलता हासिल की है। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र का एग्रीकल्चर ग्रोथ जो पहले -8% था, उसमें 20% की बढ़ोत्तरी करने का काम राज्य की भारतीय जनता पार्टी सरकार ने किया है। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि जीडीपी के चारों सेगमेंट में सबसे कठिन एग्रीकल्चरल ग्रोथ ही होता है।

प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमित शाह ने अपने तीन दिवसीय महाराष्ट्र प्रवास के अंतिम दिन 18 जून को मुंबई (महाराष्ट्र) के बी जे हॉल में आयोजित प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन को संबोधित किया और प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र की भारतीय जनता पार्टी सरकार की उपलब्धियों व पार्टी की विचारधारा पर विस्तार से चर्चा की। इससे पहले श्री शाह ने मुंबई के सह्याद्रि गेस्ट हाउस में पंडित दीनदयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी वर्ष एवं कार्य विस्तारक योजना के तहत महाराष्ट्र में चल रहे कार्यक्रमों की समीक्षा की।