मोदी सरकार चट्टान की तरह तमिलनाडु सरकार के साथ खड़ी है: अमित शाह

| Published on:

केन्द्रीय गृहमंत्री श्री अमित शाह के तमिलनाडु प्रवास के दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत िकया। श्री शाह ने पद-यात्रा कर जनाभिवादन स्वीकार क‍िया। प्रदेश अध्यक्ष श्री मुरुगन भी उनके साथ उपस्थित रहे।

केद्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह ने 21 नवंबर को तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में करीब 70 हजार करोड़ रुपये की विभिन्न आधारभूत परियोजनाओं का उदघाटन किया और आधारशिला रखी। श्री शाह ने 61,843 करोड़ रुपये की चेन्नई मेट्रो रेल परियोजना के दूसरे चरण की आधारशिला रखी। साथ ही, उन्होंने तिरूवल्लूर जिले के थेरवाईकंडिगई (Theravaikandigai) में नवनिर्मित जलाशय भी राष्ट्र को समर्पित किया।

श्री शाह ने कहा कि भारत के इतिहास में तमिलनाडु और तमिल संस्कृति सबसे पुरानी संस्कृतियों में से एक है, जिसने हमेशा से दुनिया में भारत को यश दिलाया और भारत के नाम को रोशन किया। केन्द्रीय गृह मंत्री ने कहा कि चाहे संस्कृति हो, चाहे तत्व ज्ञान, विज्ञान, कला, शिल्प शास्त्र और स्वतंत्रता आंदोलन, तमिलनाडु के योगदान को कोई भुला नहीं सकता। मैं इस महान धरती को बार-बार प्रणाम करता हूं।

श्री शाह ने कहा कि केंद्र की नरेन्द्र मोदी सरकार चट्टान की तरह तमिलनाडु सरकार के साथ खड़ी है और राज्य के विकास के लिए पूरी तरह से कटिबद्ध है। आज जिन परियोजनाओं का लोकार्पण और भूमि पूजन हुआ उनके माध्यम से तमिलनाडु के विकास को नई गति देने का काम शुरू हुआ है। हम बड़ी विनम्रता के साथ कहते हैं, हमने तमिलनाडु को जो योजनाएं और रुपया दिया, वह तमिलनाडु के लिए कोई मदद नहीं है। यह तमिलनाडु का अधिकार है, जो अभी तक नहीं मिलता था वह अधिकार नरेन्द्र मोदी जी ने उन तक पहुंचाया है। जब केन्द्र में मनमोहन सिंह सरकार ने 2013-14 में अंतिम बार बजट पेश किया था तो उन्होंने तमिलनाडु के लिए 16,155 करोड़ रुपये का प्रावधान किया था जबकि हाल में मोदी सरकार ने पेश किए गए अपने बजट में राज्य के लिए 32,850 करोड़ रुपये दिया गया और योजनाओं का पैसा इससे अलग था।

तमिलनाडु के लिए डिफेंस कोरिडोर

श्री शाह ने कहा कि मोदी सरकार ने तमिलनाडु के लिए डिफेंस कोरिडोर देने के साथ ही सागरमाला के तहत राज्य में बंदरगाह और सड़क परियोजनाओं के विकास के लिए 2.25 लाख करोड़ रुपये के निवेश को मंजूरी दी है। साथ ही ईस्ट कोस्ट रोड के लिए 13,700 करोड़ रुपये दिए गए हैं। मदुरई में 1,264 करोड़ रुपये के निवेश से एम्स का शिलान्यास मोदी जी ने कर दिया है। 13,795 करोड़ रुपये की लागत से ईस्ट कोस्ट रोड का काम शुरू हो चुका है। भारत के महान राष्ट्रपति एपीजी अब्दुल कलाम के नाम पर मेमोरियल का शुभारम्भ मोदी जी ने तमिलनाडु की धरती पर किया है।

गृह मंत्री ने कहा कि तमिलनाडु के 1.42 करोड़ ग्रामीण परिवारों में से 15 फीसदी परिवारों के पास ही पेयजल कनेक्शन था, अब मोदी जी एक नई योजना लेकर आए हैं। इसके तहत 2024 तक हर घर में पानी का कनेक्शन पहुंचाना है। मैं तमिलनाडु सरकार का अभिनंदन करना चाहता हूं कि उन्होंने 1.20 करोड़ परिवारों को 2024 तक 100 फीसदी लोगों तक पीने का पानी पहुंचाने की योजना बनाई है और उसमें राज्य के 9 लाख ग्रामीणों तक पानी पहुंचाने का काम कोविड के बावजूद कर दिया गया है।

तमिलनाडु में ब्लू क्रांति की काफी संभावनाएं

ब्लू क्रांति का जिक्र करते हुए श्री शाह ने कहा कि तमिलनाडु में इसके लिए काफी संभावनाएं हैं। भारत सरकार ने अलग से मत्स्य पालन विभाग की शुरुआत की। इसके लिए 20 हजार करोड़ रुपये की लागत से एक ब्लू रिवॉल्यूशन फंड की स्थापना की है। देश में मछली उत्पादन में तमिलनाडु चौथे पायदान पर हैं। लगभग 4,341 करोड़ रुपये का निर्यात भी होता है और 88 हजार एमटी मछली का उत्पादन होता है।