‘मोदीजी ने देश के सर्वांगीण विकास के लिए ‘सबका साथ, सबका विकास’ का मंत्र दिया है’

| Published on:

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमित शाह ने 17 सितंबर को कुवाडा, भीलवाड़ा में सोना मनोविकास केंद्र के दिव्यांग बच्चों के साथ प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के जन्म दिन को ‘सेवा दिवस’ के रूप में मनाया। उन्होंने दिव्यांग बच्चों के साथ बातचीत भी की और उन्हें पुरस्कार देते हुए जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया। इससे पहले उन्होंने आरसी व्यास कॉलोनी (अग्रवाल भवन के पीछे) भीलवाड़ा में भीलवाड़ा और टोंक जिले की 11 विधानसभाओं के शक्ति केंद्र सम्मेलन को संबोधित किया और कार्यकर्ताओं से एक बार फिर से प्रदेश के चहुंमुखी विकास के लिए भारतीय जनता पार्टी की वसुंधरा सरकार बनाने का आह्वान किया।

राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि आज प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का जन्मदिन है और हर बार की तरह भारतीय जनता पार्टी इस बार भी 17 सितंबर को पूरे भारत में ‘सेवा दिवस’ के रूप में मना रही है। उन्होंने कहा कि पार्टी कार्यकर्ता देश भर में कई जगहों पर दिव्यांग बंधुओं के बीच जाकर सेवा दिवस मना रहे हैं। कई बस्तियों में सेवा कैंप के माध्यम से भाजपा कार्यकर्ता जनसेवा में लगे हुए हैं। उन्होंने कहा कि हम सेवा दिवस के माध्यम से प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के दीर्घायु होने की कामना करते हैं, उनके अच्छे स्वास्थ्य की कामना करते हैं, ताकि वे लंबे समय तक इसी तरह से राष्ट्र की सेवा करते रहें। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का पूरा जीवन ही राष्ट्र सेवा को समर्पित रहा है, देश को प्रगति के पथ पर आगे बढ़ाने और देश को विश्वगुरु के पद पर पुनः प्रतिष्ठित करने के लिए समर्पित रहा है। इसलिए भारतीय जनता पार्टी परिवार प्रधानमंत्री जी के जन्मदिन को ‘सेवा दिवस’ के रूप में मना रही है।

श्री शाह ने कहा कि यह मेरा सौभाग्य है कि मैं सोना मनोविकास केंद्र में दिव्यांग बच्चों के साथ प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का जन्मदिन रहा हूं। उन्होंने कहा कि यहां आकर प्रभु से निकटता का अहसास होता है, क्योंकि ये बच्चे ईश्वर के सबसे समीप हैं। सोना मनोविकास केंद्र के संचालकों को साधुवाद देते हुए उन्होंने कहा कि यह देखकर हृदय को परम संतोष की अनुभूति होती है कि समाज में अभी भी बहुत से ऐसे लोग हैं जो सेवा की लौ को जलाए हुए हैं, उन्हें बुझने नहीं दे रहे।

भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने देश के सर्वांगीण विकास के लिए ‘सबका साथ, सबका विकास’ का मंत्र दिया है। उन्होंने कहा कि देश के संसाधनों पर सबसे ज्यादा अधिकार जरूरतमंदों का है और इस क्रम में सबसे पहला हक़ दिव्यांग बंधुओं का है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने दिव्यांग बंधुओं के कल्याण एवं उनके जीवन के उत्थान के लिए कई कदम उठाये हैं। हवाई अड्डों, रेलवे स्टेशनों एवं सरकारी भवनों को दिव्यांग बंधुओं के लिए सुगम बनाया गया है। साथ ही, ‘दिव्यांगजन जन अधिकार अधिनियम’ के तहत सरकारी नौकरी में 4% और शिक्षा में 5% आरक्षण का प्रस्ताव भी मोदी सरकार ही लेकर आई। उन्होंने कहा कि दिव्यांगजनों के लिए अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव का आयोजन भी केंद्र में मोदी सरकार के आने के बाद ही शुरू हुआ। उन्होंने कहा कि हम आगे भी दिव्यांगजनों के जीवन में उजाला लाने के लिए इसी तरह निरंतर कार्य करते रहेंगे।

इससे पहले शक्ति केंद्र सम्मेलन को संबोधित करते हुए उन्होंने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि महागठबंधन केवल एक ढकोसला मात्र है, इसका कोई अस्तित्व नहीं है। कल तक जो एक-दूसरे का मुंह तक देखना पसंद नहीं करते थे, आज वे एक-दूसरे के गले मिल रहे हैं। महागठबंधन को पहले ये स्पष्ट करना चाहिए कि उसका नेता कौन है? उन्होंने कहा कि इन पार्टियों और इनके नेताओं के एजेंडे में देश कहीं है ही नहीं। जिनके एजेंडे में केवल वोट बैंक और तुष्टीकरण की राजनीति कर जनता का वोट हड़पना हो, ऐसी पार्टियां और ऐसे नेता भला देश का विकास क्या कर पायेंगे!

श्री शाह ने कहा कि राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी की वसुंधरा सरकार ने अन्नपूर्णा योजना के तहत गरीबों को सिर्फ 5 रुपये में सुबह का नाश्ता और केवल 8 रुपये में दोपहर के भोजन का प्रबंध किया है, इतना ही नहीं वसुंधरा सरकार ने राज्य के किसानों का 50 हजार रुपये तक का कर्ज भी माफ़ किया है। कांग्रेस पर प्रहार करते हुए उन्होंने कहा कि देश में कांग्रेस ने 55 वर्ष से अधिक समय तक शासन किया, राजस्थान में भी वर्षों तक शासन किया लेकिन आखिर क्यों कांग्रेस पार्टी को गरीब की भूख का अहसास नहीं हुआ? उन्होंने कहा कि राजस्थान में वसुंधरा सरकार ने गरीबों के लिए केंद्र सरकार के अलावे 35 लाख और घरों का निर्माण किया है।

भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी को मिल रहे अपार जन-समर्थन से यह निश्चित है कि राजस्थान में एक बार फिर से भाजपा सरकार बनने जा रही है।