मोदीजी ने दूरदृष्टि, काम करने की शक्ति और परिवर्तन का आदर्श उदाहरण प्रस्तुत किया : अमित शाह

| Published on:

केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने 12 जून को गुजरात का दौरा किया और वहां पर अनेक विकास कार्यों का शिलान्यास और लोकार्पण किया। उन्होंने कहा कि गुजरात में श्री नरेन्द्र मोदी के अनेक सालों तक मुख्यमंत्री रहने के दौरान एक ऐसी व्यवस्था खड़ी हुई कि गुजरात के नागरिकों का काम सरकार स्वयं पूरा कर देती थी और यही लोकतंत्र का आदर्श उदाहरण है। श्री शाह ने कहा कि पिछली सरकारों के राज में हमने देखा था कि योजनाएं सिर्फ़ क़ाग़ज़ पर ही रहीं।

केन्द्रीय गृह मंत्री ने कहा कि श्री नरेन्द्र मोदी ने आठ साल में हर घर में गैस का चूल्हा दिया, शौचालय पहुंचाया, हर गरीब के घर में बैंक खाता पहुंचाया, बिजली पहुंचाई और अब हर गरीब के घर में शुद्ध पीने का पानी पहुंच रहा है।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदीजी ने पिछले आठ सालों में गरीबों का जीवनस्तर ऊपर लाने के लिए अनेक योजनाएं ज़मीन पर उतारीं। पिछली सरकारों के राज में ग़रीबों तक कुछ भी नहीं पहुंचता था, लेकिन आज मोदी जी ने देश के करोड़ों लोगों तक इन सभी योजनाओं को पहुंचाया और इस नीति की शुरुआत उन्होंने गुजरात से की।

श्री शाह ने कहा कि गुजरात का ये मॉडल देशभर में चर्चा में रहा और उसके कारण ही देश की जनता ने देश का शासन श्री नरेन्द्र मोदी को सौंपा। आज मोदीजी ने समग्र देश के अंदर दूरदृष्टि, काम करने की शक्ति और परिवर्तन कैसे होता है उसका आदर्श उदाहरण प्रस्तुत किया है।

श्री शाह ने कहा कि पिछले लगभग 3 साल में गांधीनगर लोकसभा क्षेत्र के 7 विधानसभा क्षेत्रों में लगभग 8,624 करोड़ रुपये के काम गुजरात सरकार, कॉर्पोरेशन और जिला पंचायत द्वारा पूर्ण किए गए हैं, जिनमें घाटलोडीया में 1984 करोड़, नारणपुरा में 1300 करोड़, वेजलपुर में 561 करोड़, साबरमती मे 634 करोड़, साणंद में 788 करोड़ और गांधीनगर उत्तर में लगभग 2857 करोड़ रुपये के काम हुए हैं।