‘स्वच्छता का आंदोलन जन आंदोलन बनता जा रहा है’

| Published on:

‘सेवा दिवस’ कार्यक्रम, अरगोड़ा, रांची (झारखंड)

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमित शाह ने 17 सितंबर को प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन पर आयोजित ‘सेवा दिवस’ अभियान के तहत अरगोड़ा, रांची (झारखंड) में स्वच्छता कार्यक्रम में भाग लिया। इस अवसर पर आयोजित एक जनसभा को भी उन्होंने संबोधित किया। श्री शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी कभी भी अपना जन्मदिन नहीं मनाते, लेकिन उनका जीवन हमेशा राष्ट्र की सेवा में समर्पित रहा है, इसलिए उनके जन्मदिन को पूरा देश ‘सेवा दिवस’ के रूप में मनाये, इस प्रकार की परंपरा की शुरुआत भारतीय जनता पार्टी ने शुरू किया है।

उन्होंने कहा कि आज इस अवसर पर मैं भारतीय जनता पार्टी के करोड़ों कार्यकर्ताओं की ओर से प्रभु चरणों में वंदना करता हूं कि ईश्वर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी को दीर्घायु बनाएं, उन्हें स्वस्थ रखें और प्रभु की प्रेरणा से उन्होंने जिन-जिन जन अभियानों की शुरुआत की है, उसे देश के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने में उन्हें सफलता मिले। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी के जन्मदिन पर देश भर में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता और देश की जनता द्वारा अनेक प्रकार के कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। अलग-अलग प्रकार के सेवा प्रकल्पों को आगे ले जाया जा रहा है। मैं मानता हूं कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन को मनाने का इससे बड़ा कोई और अच्छा रास्ता नहीं हो सकता। भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि श्री नरेन्द्र मोदी जब गुजरात के मुख्यमंत्री थे, तभी से उन्होंने स्वच्छता के कार्य को आगे बढ़ाना शुरू किया और प्रधानमंत्री बनने के बाद फिर से एक बार स्वच्छता के संस्कार को पुनर्जीवित करने का काम देश भर में आगे बढ़ा रहे हैं।

विपक्ष पर करारा प्रहार करते हुए उन्होंने कहा कि कई बार विपक्ष के कुछ लोग सवाल उठाते हैं कि स्वच्छता कहां दिखाई देती है। मैं उन्हें कहना चाहता हूं कि यह एक लंबा प्रोसेस है, लेकिन आज जब कोई सड़क पर कचरा फेंकता है तो एक छोटा बच्चा भी कचरा फेंकने वाले को नसीहत देते हुए कहता है कि कचरे को डस्टबिन में डालिए। यह बदलाव आज समाज के अंदर आया है। उन्होंने कहा कि आजादी के 70 सालों में जितने भी लोग शासन में आये, उनमें से किसी का ध्यान स्वच्छता की ओर नहीं गया। उन्होंने कहा कि केवल सरकार ही समाज की समस्याओं का निराकरण नहीं कर सकती, जब तक जन सामान्य उन समस्याओं से नहीं जुड़ता है, तब तक सामाजिक समस्याओं का समाधान नहीं हो सकता है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने स्वच्छता के आंदोलन को सरकार के आंदोलन की जगह जन-आंदोलन बनाने में सफलता प्राप्त की है। यह जन-आंदोलन ही देश को स्वच्छ बनाने में सफल होगा। उन्होंने कहा कि स्वच्छता के अभियान को जन आंदोलन बनाने का श्रेय यदि किसी को जाता है तो वह देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी को जाता है।
श्री शाह ने कहा कि महात्मा गांधी के सपनों को साकार करने के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने राष्ट्र को जो ‘स्वच्छता ही सेवा है’ का जो सूत्र दिया है, देश में स्वच्छता के संस्कार को पुनर्जीवित करने के लिए जो मिशन चलाया है, यह ‘सेवा दिवस’ उसे गति देने का एक माध्यम है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी ने जिस तरीके से स्वच्छता को प्रधानता दी है, ब्लॉक से लेकर राज्य सरकार तक, हर जगह बजट का आवंटन करके स्वच्छता को गति दी है, नीति आयोग जिस तरह से कचरों को परिष्कृत करने वाली नीतियां बनाने लगी है, उससे स्वच्छता का आंदोलन जन आंदोलन बनता जा रहा है।