नाल्को का शुद्ध मुनाफा 1197 करोड़ रुपये

| Published on:

वरत्न ‘नेशनल अल्युमिनियम कंपनी’ (नाल्को) का प्रथम छमाही में शुद्ध लाभ तीन गुना बढ़ा

खान मंत्रालय के अधीनस्थ एक नवरत्न सार्वजनिक क्षेत्र उपक्रम (पीएसयू) नेशनल अल्युमिनियम कंपनी (नाल्को) ने एक बार फिर वित्तीय मोर्चे पर दमदार प्रदर्शन किया। 13 नवंबर को जारी रिपोर्ट के अनुसार वित्त वर्ष 2018-19 की प्रथम छमाही में कंपनी ने 5,952 करोड़ रुपये का कारोबार किया है जो वित्त वर्ष 2017-18 की प्रथम छमाही में किए गए कारोबार (टर्नओवर) की तुलना में 42 प्रतिशत अधिक है।

नाल्को का शुद्ध मुनाफा वित्त वर्ष 2018-19 की प्रथम छमाही में 229 प्रतिशत की शानदार बढ़ोतरी दर्शाते हुए 1197 करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंच गया, जबकि पिछले वित्त वर्ष (2017-18) की प्रथम छमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ 364 करोड़ रुपये आंका गया था।

चालू वित्त वर्ष की प्रथम छमाही में जहां एक ओर नाल्को का शुद्ध मुनाफा लगभग तीन गुना बढ़ गया, वहीं दूसरी ओर कंपनी का परिचालन मुनाफा पिछले वित्त वर्ष की प्रथम छमाही में अर्जित 334 करोड़ रुपये की तुलना में इस दौरान चार गुना से भी अधिक बढ़कर 1624 करोड़ रुपये के स्तर को छू गया है। कंपनी का ईबीआईटीडीए (ब्याज, कर, मूल्यह्रास और कर्ज अदायगी पूर्व कमाई) मार्जिन 17 प्रतिशत से दोगुना होकर 34 प्रतिशत के स्तर पर पहुंच गया है।