एनडीए संसदीय दल की बैठक को संबोधित करते हुए भाजपा के वरिष्ठ नेता श्री अमित शाह ने कहा कि सभी को हृदयपूर्वक पुनः लोकसभा में जीत कराने के लिए बहुत मन से बधाई। अभी-अभी देश के रक्षा मंत्री जी ने लोकसभा सदन के नेता, भारतीय जनता पार्टी संसदीय दल के नेता और एनडीए संसदीय दल के नेता के रूप में श्री नरेन्द्र मोदी के नाम का प्रस्ताव रखा है, इसका मैं मन से समर्थन करता हूं।
उन्होंने कहा कि यह प्रस्ताव सिर्फ हम सब बैठे हुए चंद लोगों के मन की इच्छा नहीं, यहां बैठे हुए एनडीए के घटक दलों की एक सर्वसम्मत इच्छा भी नहीं है, यह प्रस्ताव 140 करोड़ की देश की जनता के मन का घोष है। कश्मीर से कन्याकुमारी और कामाख्या से द्वारका तक इतने विस्तृत भूभाग के अंदर देश के हर कोने से, हर तहसील से, हर कंस्टीट्यूएंसी से एक आवाज सामान्य रूप से उभर कर आई है कि देश का नेतृत्व अगले 5 साल के लिए श्री नरेन्द्र मोदी करें, यह सबकी इच्छा है। गत 10 सालों में प्रधानमंत्री के रूप में मोदी जी ने काम किया। इसमें हर क्षेत्र में युगांतकारी परिवर्तन करने का काम उनके नेतृत्व में भाजपा एनडीए सरकार ने किया है और देश की जनता का यह जनादेश उसको एक्नॉलेज करता है, इस पर मजबूत ठप्पा लगाता है।
श्री शाह ने कहा कि आज यह पवित्र जगह जहां हमारे संविधान का निर्माण हुआ, उस संविधान सदन के अंदर हम जो लोग फैसला करने जा रहे हैं, वह आजाद भारत के इतिहास का एक ऐतिहासिक फैसला है कि 60 साल के बाद तीसरी बार कोई व्यक्ति लगातार प्रधानमंत्री बनने जा रहा है, वह हमारे नेता नरेन्द्र मोदी जी है। इसलिए मैं भारतीय जनता पार्टी के करोड़ों कार्यकर्ताओं की ओर से, देश की जनता की ओर से और एनडीए के सहयोगी दलों की ओर से, यह तीनों प्रस्ताव जो राजनाथ सिंह ने रखे हैं, इनका मनपूर्वक समर्थन करता हूं और मैं आशा करता हूं कि आप लोग भी समर्थन करें।